बिग बॉस का घर बना पूरा भारत...बिग बॉस बने प्रधानमंत्री मोदी...समय -समय पर आकर देते रहते हैं ज़रूरी टास्क
कोरोनावायरस के चलते इस वक्त पूरा देश लॉकडाऊन है। सभी से घर में ही रहने की अपील की जा रही है। ऐसा लग रहा है कि मानो पूरा भारत बिग बॉस का घर हो और बिग बॉस की भूमिका में नज़र आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी। जो ज़रूरत पड़ने पर तुरंत आ जाते हैं और बीच - बीच में देशवासियों को दे रहे हैं ज़रूरी टास्क।
एक बार फिर देश के बिग बॉस यानि प्रधानमंत्री मोदी सभी देशवासियों से मुखातिब हुए हैं और उनसे इस बार मांगे हैं उनके 9 मिनट। जी हां...9 अप्रैल, रात 9 बजे केवल 9 मिनट। अब ये पूरा माजरा है क्या चलिए आपको विस्तार से समझा देते हैं।
इस रविवार देश को दीजिए अपने महत्वपूर्ण 9 मिनट
आज शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को वीडियो मैसेज के जरिए संबोधित किया है और लोगों को इस लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होने जनता से उनके महत्वपूर्ण 9 मिनट मांगे हैं। और बताया है कि उन्हे इन 9 मिनटों में आखिर करना क्या है।
रात 9 बजे लाइट बुझाकर करना होगा ये काम…
पीएम मोदी ने सभी लोगों से कोरोनावायरस के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। उन्होने कहा है कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की सभी लाइट ऑफ करनी है और घर के बाहर एक दीया, मोमबत्ती या टॉर्च जलाकर महाशक्ति का जागरण करना है। प्रधानमंत्री ने अपने इस संदेश में कहा है कि जनता की महाशक्ति से मनोबल मिलता है और लक्ष्य देता है। पीएम ने ये भी बताया कि ये कोरोना की चेन तोड़ने का रामबाण इलाज है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की खास बातें
- 5 अप्रैल, रात 9 बजे देशवासियों से 9 मिनट चाहता हूं
- 5 अप्रैल की रात 9 बजे सभी लाइट बुझाओ, दीया जलाओ
- इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना है
- घर से बाहर इक्ठ्ठा होकर नहीं करना ये काम
- अपने-अपने घर की दहलीज या बालकनी में जलाना है दीया
- देश ने सामूहिक शक्ति का भाव जगाया है
- हम में से कोई अकेला नहीं है, सब साथ हैं
और पढ़ेः बिग बॉस के घर में ही नहीं बाहर अर्जुन कपूर से भी भिड़ चुके हैं Siddharth Shukla, देखें वायरल वीडियो