'हेरा फेरी 3' डायरेक्ट करेंगे प्रियदर्शन By Mayapuri Desk 23 Jan 2020 | एडिट 23 Jan 2020 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर कदाचित बॉलीवुड में फ्रेंचाइजी फिल्मों का दौर शुरू हो चुका है। हर दूसरी तीसरी फिल्मी खबर किसी फ्रेंचाइजी की होती है। हाल ही में आई खबर के मुताबिक बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाले फ्रेंचाइजी'हेरा फेरी' का सीक्वेल हेरा फेरी 3' बन रही है, जिसको प्रियदर्शन डायरेक्ट करेंगे। सूत्रों के मुताबिक फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ सुनील शेट्टी का अहम किरदार होगा। पहले भी दर्शकों ने ऑनस्क्रीन इन तीनों कलाकारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। यही वह फिल्म थी, जिसने हिंदी सिनेमा में फ्रेंचाइजी का दौर शुरू किया था। फिल्म के दो पार्ट तो आए, तीसरे पार्ट की शूटिंग भी शुरू हुई, लेकिन किन्हीं वजहों से यह बीच में ही रुक गई थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि, 'हेरा फेरी 3' अब बन जाएगी और निर्माण कार्य प्रोसेस में है। 'हेरा फेरी 3' कब रिलीज होगी। दर्शकों को कितना इंतजार करना पड़ेगा, यह तो ऑफिशल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा। सूत्र बताते हैं कि, इस फिल्म में टाइम लीप दिखाया जाएगा और अक्षय, सुनील शेट्टी व परेश रावल का लुक भी एकदम बदला हुआ होगा। और पढ़े: 2019 में इन 10 वेब सीरीज एक्ट्रेसेस ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार और पढ़े: हॉलीवुड के टॉप 10 कैरेक्टर्स को हिंदी में आवाज देने वाले आर्टिस्ट की लिस्ट ये भी पढ़े: माफिया क्वीन गंगूबाई बनी आलिया भट्ट, जानिए कौन थी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ #bollywood #Hera Pheri 3 #Priyadarshan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article