‘रख तू हौसला’ गाने से लॉकडाऊन के दौरान मुंबई पुलिस की मेहनत को दर्शाया गया है
पुलिस हो या डॉक्टर...कोरोना महामारी के दौरान ये दोनों ही हमारे लिए किसी मसीहा से कम नहीं है। लिहाज़ा बॉलीवुड सेलेब्स हो या आम आदमी हर कोई इनके जज़्बे को सलाम कर रहा है। अब मुंबई पुलिस के सम्मान में अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने अपना नया गाना रिलीज़ किया है जिसका नाम है - 'रख तू हौसला'।
स्वरित निगम ने गाया है गाना
ये गाना स्वरित निगम ने गाया है। जिसका टाइटल रखा गया है - रख तू हौसला। इस वीडियो में मुंबई पुलिस की इस कठिन परिस्थितियों में निभाई गई भूमिका के बारे में बताया गया है। जिसमें शुरुआत में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की आवाज़ भी सुनाई देती है। रानी मुखर्जी का कहना है - 'आज के समय में दुनिया कोरोना वायरस जैसी सबसे बड़ी चुनौती से लड़ रही है। इस कठिन समय में डॉक्टर, सैनिक और पुलिस फोर्स जैसे कोरोना वॉरियर लोगों को सुरक्षित करने के लिए एक हीरो की भूमिका निभा रहे हैं। एक मुंबईकर होने के नाते मैं मुंबई पुलिस फाउंडेशन को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं। उनके किए काम से यहां पल रहे परिवार सुरक्षित हैं।'
टी सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुआ है गाना
ये गाना टी-सीरीज ने रिलीज़ किया है। इस पर भूषण कुमार का भी बयान आया है। उनके मुताबिक 'यह पहला गीत है जिसे पुलिस फोर्स के असाधारण काम के लिए समर्पित किया गया है'। आपको बता दें कि इससे पहले डॉक्टरों को समर्पित गीत ‘तेरी मिट्टी’ अक्षय कुमार और करण जौहर ने रिलीज़ किया था। लेकिन पुलिसवालों पर समर्पित ये पहला गाना है। आप भी देखें इस गाने की वीडियो
रानी मुखर्जी खुद भी फिल्मों में निभा चुकी हैं पुलिस अफसर की भूमिका
मर्दानी और मर्दानी 2 में अभिनेत्री रानी मुखर्जी पुलिस अफसर की भूमिकाओं में नज़र आ चुकी हैं। वो भी काफी दमदार। दोनों ही फिल्में काफी गंभीर विषयों पर आधारित थी जिनमें रानी मुखर्जी को बतौर पुलिस अफसर काफी पसंद किया गया था। इन फिल्मो में उनके किरदार का नाम था - शिवानी शिवाजी रॉय। मर्दानी फिल्म साल 2014 में रिलीज़ हुई थी तो वहीं मर्दानी 2 बीते साल ही सिल्वर स्क्रीन पर आई।