दिंवगत सरोज खान को याद कर सैफ अली खान ने शेयर किया पुराना किस्सा , कहा - 'सरोज जी ने मुझे एक डांसिंग स्टार बना दिया था'

author-image
By Chhaya Sharma
दिंवगत सरोज खान को याद कर सैफ अली खान ने शेयर किया पुराना किस्सा , कहा - 'सरोज जी ने मुझे एक डांसिंग स्टार बना दिया था'
New Update

सरोज खान को याद कर सैफ अली खान ने शेयर किया 'ओले ओले' गाने के शूट का किस्सा

हिंदी सिनेमा की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान इस दुनिया में नहीं रहीं। कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका देहांत हो गया। उनके निधन से फैंस सहित बॉलीवुड सितारों को बीच शोक का माहौल है। हर कोई सरोज खान को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है। साथ ही तमाम सिलेब्‍स उनसे जुड़ी यादों को भी शेयर कर रहे है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने भी उनके साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है। सैफ अली खान ने भी उन दिनों को याद किया जब वह मशहूर 'ओले ओले' गाने की शूटिंग कर रहे थे।

जब एक्ट्रेस को माइक पर चिल्‍लाते हुए डांटा

सैफ अली खान ने बताया कि सरोज खान का कलाकारों को सिखाने का एक अलग तरीका था। 'मैं एक बार हैदराबाद में देर रात एक प्यारा सा रोमांटिक गाना शूट कर रहा था और एक्ट्रेस को एक्स्प्रेशन देने में थोड़ी परेशानी हो रही थी। सरोज जी माइक पर चिल्‍लाते हुए एक्ट्रेस को डांटा और बोलीं, सेक्स! यह सेक्स है !क्या आपने कभी सेक्स नहीं किया है? वह परफॉर्मेंस के बीच हमें लज्जित करती थीं। उनके साथ एक सॉन्ग अक्सर वास्तविक कला बन जाता था, जिसमें हर धड़कन और कदम के साथ एक इमोशन और एक्सप्रेशन की जरूरत होती है।'

मुझे एक डांसिंग स्टार बना दिया

दिंवगत सरोज खान को याद कर सैफ अली खान ने शेयर किया पुराना किस्सा , कहा -

Source - Youtube

सैफ अली खान ने सरोज खान से जुड़ा एक और किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा , 'मास्टरजी को अच्छी तरह से पता था कि किस एक्टर पर कौन-सा स्टेप सूट होता है।एक गाने के लिए उन्होंने मुझसे एक हफ्ते तक रिहर्सल कराई और फिर उन्होंने मुझे पूरी यूनिट के सामने एक ही बार में उसे परफॉर्म करवाया। परफॉर्म करने के बाद जब मैं हांफने लगा तो उन्होंने मुझे कहा -अच्छा, अब ये सब भूल जाओ। अब जब तुम इस गाने पर आसानी से डांस कर पा रहे हैं, तो चलो हम कुछ और बेहतर करने की कोशिश करते हैं- वो गाना था फिल्म 'ये दिल्लगी' का 'ओले ओले'।

सैफ ने आगे कहा, 'इस हिट गाने को वो एक अलग ही मुकाम पर ले गईं थीं। मैंने इस गाने को सैंकड़ों बार अंतरराष्ट्रीय स्टेज शोज में परफॉर्म किया होगा। मैं इस गाने के लिए हमेशा 'मास्टरजी' का शुक्रगुजार रहूंगा, जिसने मुझे एक डांसिंग स्टार बना दिया था। मेरे लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि मुझे कतई नाचना नहीं आता था।'

करीना कपूर ने भी दी थी श्रद्धांजलि

इससे पहले करीना कपूर ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर और एक वीडियो शेयर कर सरोज खान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया था। उन्होंने लिखा , ‘मास्टर जी हमेशा मुझसे कहती थीं, पैर नहीं चला सकती तो फेस ही चला। उन्होंने मुझे यही सिखाया कि डांस, मुस्कान और आंखों से मुसकुराने को कैसे एन्जॉय करते हैं। उनके जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता। जो उन्हें प्यार करता था उनके लिए डांस और एक्सप्रेशन फिर कभी पहले जैसे नहीं होंगे। आपसे प्यार है मास्टर जी, हम फिर डांस करेंगे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’

ये  भी पढ़ें– बहुत दिलचस्प है रणवीर-दीपिका की लव-स्टोरी, ऐसे किया था एक्ट्रेस को इंप्रेस

#kareena kapoor #Kareena kapoor Khan #kareena kapoor instagram #सैफ अली खान #सरोज खान #bollywood reaction on saroj khan death #Saroj Khan Death #ole ole dance song #Ole Ole Song #saif ali khan instagram #saif ali khan share memory of saroj khan #saroj khan dance cherography #yeh dillagi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe