Salman Khan Birthday Special: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) आज, 27 दिसंबर 2024 अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. भाईजान की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. वहीं एक्टर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बिना किसी की मदद के संघर्ष करके की थी जिसकी वजह से वह आज इंडस्ट्री पर राज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान ने अपनी करियर की शुरुआत महज 75 रुपये से की थी. आज भाईजान के बर्थडे के मौके पर जानिए सलमान खान से जुड़ी कई बातें.
बैकग्राउंड डांसर के तौर पर सलमान ने किया काम (Salman Khan Career)
सलमान खान आज घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि भाईजान की पहली कमाई महज 75 रुपये थी. जिसका खुलासा खुद एक्टर ने किया था कि उन्हें पहली कमाई ताज होटल में डांस करके मिली थी. सलमान ने बताया था कि ताज होटल में हो रहे एक शो में उनका दोस्त भी डांस कर रहा था, इसलिए वह उसे भी साथ ले गए. सलमान ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया और इसके लिए उन्हें 75 रुपये मिलते थे.
सलमान खान के साथ जुड़ा कई एक्ट्रेस का नाम (Salman Khan Controversy)
सलमान खान की पर्सनल लाइफ काफी विवादास्पद रही है. उथल-पुथल भरी डेटिंग लाइफ से लेकर शाहरुख खान और अन्य मशहूर हस्तियों के साथ विवादों तक, सलमान बार-बार खबरों में रहने में कामयाब रहे हैं. उनका नाम ऐश्वर्या राय के साथ जुड़ा रहा है, जिन्हें उन्होंने 1999 से 2001 तक डेट किया था. ऐसी अफवाह है कि एक्टर अपने ब्रेक अप के बाद काफी हिल गए थे और तब से एक्ट्रेस के साथ उनके रिश्ते में खटास आ गई है. हालांकि भाईजन ने कभी शादी नहीं की है, लेकिन उनका नाम कैटरीना कैफ, संगीता बिजलानी, सोमी अली और लूलिया वंतूर सहित कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है.
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Salman Khan Upcoming Projects)
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान बहुत जल्द फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, सिकंदर साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान के बीच एक सहयोग है, जिसमें काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना भी हैं. फिल्म के ईद 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्म में शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा सलमान खान टाइगर वर्सेस पठान और किक 2 में भी नजर आएंगे.
Read More
Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी
फतेह और गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर Sonu Sood ने दिया रिएक्शन
जब प्रपोज करने के बाद Sridevi ने बोनी कपूर से छह महीने तक नहीं की बात
Vijay ने Varun Dhawan द्वारा थेरी के रीमेक Baby John पर तोड़ी चुप्पी