मुंबई की सड़कों पर मास्क पहनकर सारा अली खान ने की साइकलिंग, वीडियो वायरल By Pooja Chowdhary 25 Jul 2020 | एडिट 25 Jul 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर सारा अली खान की साइकलिंग वीडियो वायरल मुंबई में भले ही कोरोना का कहर हो लेकिन सारा अली खान को किसी की फिक्र नहीं। तभी तो बिंदास वो शहर की सड़कों पर साइकलिंग करती नज़र आई। एक्ट्रेस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। शनिवार की शाम अचानक सारा अकेले ही घर से निकलीं वो भी साइकिल पर सवार होकर। Source - Bollywood Life बारिश के बाद लिया साइकलिंग का मज़ा शनिवार को बारिश के बाद सारा अली खान साइकिल पर घूमने के लिए निकलीं। इस दौरान वो ग्रे टी शर्ट, ब्लू बॉटम और व्हाइट कलर के प्रिटेंड मास्क लगाए हुए नज़र आईं। और उन्होंने मुंबई की सड़कों पर तेज़ी से साइकिल चलाई। हालांकि मास्क के चलते उन्हें कम ही लोग पहचान पाए लेकिन पैपराज़ी के ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर ही लिया। Source - Bollywood Life सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल वहीं सारा अली खान की साइकलिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। सारा को साइकिल चलाने का काफी शौक है। यही कारण है कि वो कई बार साइकिल चलाते नज़र आती हैं। कुछ दिनों पहले ही वो अपने भाई इब्राहिम के साथ साइकिल का मज़ा लेती नज़र आई थीं। वहीं सारा मीडिया से काफी फ्रेंडली भी हैं इसीलिए वो उनसे दिल खोलकर मिलती हैं। साइकलिंग के बाद घर के अंदर जाते हुए भी उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। Source - Bollywood Life सारा अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स वहीं अगर एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सारा अली खान की आने वाली फिल्म अतरंगी रे है। जिसमें वो साउथ स्टार धनुष के साथ नज़र आएंगी। इसके अलावा इसमें अक्षय कुमार भी स्पेशल रोल में होंगे। कहा जा रहा है कि 15 दिन की शूटिंग के लिए अक्षय को 27 करोड़ रूपए दिए जा रहे हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज़ की जाएगी। वहीं इसके अलावा सारा वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 में भी होंगी। ये फिल्म बनकर तैयार है। लेकिन रिलीज को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है। सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ फिल्म से डेब्यू किया था। फिल्म हिट रही थी। इसके बाद वो सिंबा, लव आज कल में नज़र आ चुकी हैं। और पढ़ेंः क्या वाकई अक्षय कुमार ने लिए ‘अतरंगी रे’ की 2 हफ्ते की शूटिंग के लिए 27 करोड़ रूपए? #bollywood news in hindi #Sara Ali Khan #सारा अली खान #mayapuri #Mayapuri Magazine #मायापुरी #Sara Ali Khan Video #sara ali khan viral video #Bollywood latest Update #Bollywood Viral Video #Sara Ali Khan Cycling #Sara Ali Khan Cycling Video #सारा अली खान ने चलाई साइकिल #सारा अली खान वीडियो #सारा अली खान वीडियो वायरल #सारा अली खान साइकलिंग हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article