/mayapuri/media/post_banners/1eeb35594facb91ff301575558dc5dd218ec8beda54f03eed7d45e3a1342f30b.png)
ASK SRK: बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) की रिलीज में इन दिनों एक महीना बाकी है. यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 'पठान' की सफलता के बाद शाहरुख खान की 'जवान' का काफी इंतजार है. इस बीच शाहरुख खान ने गुरुवार शाम ASK SRK का सेशन किया. जहां पर किंग खान से फैंस ने मजेदार सवाल पूछे.
ये भी पढ़े: वेडिंग वेन्यू की तलाश में निकले Parineeti Chopra और Raghav Chadha, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
शाहरुख खान ने जवान को शर्मिंदा करने पर यूजर को दिया करारा जवाब
Accha kiya yaad dila diya….ek aur yaad rakhna…bewakoof hone ki koi Umar nahi hoti….ha ha. #Jawan https://t.co/Vhrfm6Cky3
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
आपको बता दें कि शाहरुख खान को ASK SRK सेशन के दौरान एक सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी ट्रोल किया और 'जवान' के लिए उन्हें शर्मिंदा किया. एक यूजर ने किंग खान से सवाल करते हुए पूछा कि सर जवान होने की एक उम्र होती हैं पर आपकी उम्र को बहुत ज्यादा हो गई हैं. वहीं शाहरुख खान ने यूजर को इस बात के लिए करारा जवाब भी दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "अच्छा किया याद दिला दिया एक और याद रखना बेवाकूफ होने की कोई उम्र नहीं होती. हा-हा. # जवान".
ये भी पढ़े: Sunny Deol करेंगे राष्ट्रपति Droupadi Murmu के लिए 'गदर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग की मेजबानी
यूजर के सवाल का किंग खान ने दिया मजेदार जवाब
Theek hai kal se tum meri tareef shuru kar doh. Main chup rahunga…next Prevue silent wala dalunga. Tum dub kar lena jo Mann chahe. #Jawan https://t.co/tuDnoSXXP0
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
इस लाइव सेशन के दौरान एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए किंग खान से पूछा कि "प्रिय एसआरके सर, आप #JawanPrevue में कह रहे हैं:- "जब मैं विलेन बनता हूं तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता. बात गलत नहीं है लेकिन आप खुद पर घमंड क्यों कर रहे हैं? खुद की तारीफ, खुद ही करना अच्छी बात नहीं है एसआरके सर". वहीं शाहरुख खान ने यूजर का जवाब देते हुए लिखा कि, "ठीक है कल से तुम मेरी तारीफ शुरू कर दो. मैं चुप रहूंगा...अगला प्रीव्यू साइलेंट वाला डालूंगा. तुम डब कर लेना जो मन चाहे. #जवान".
ये भी पढ़े: Rani Mukerji का साल 2020 में हो गया था मिसकैरेज, एक्ट्रेस ने 5 महीने बाद खो दिया था अपना बच्चा
7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी फिल्म जवान
बता दें एटली द्वारा निर्देशित फिल्म जवान 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है. फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे. वहीं, दीपिका पादुकोण फिल्म में कैमियो करती नजर आएंगी. यह शाहरुख खान की पहली पैन इंडिया फिल्म है.