Advertisment

आसपास हो रही घटनाओं से प्रेरित ताहिरा कश्यप लाएंगी, 'लॉकडाउन के किस्से'

author-image
By Shanti Swaroop Tripathi
New Update
आसपास हो रही घटनाओं से प्रेरित ताहिरा कश्यप लाएंगी, 'लॉकडाउन के किस्से'

ताहिरा कश्यप बनाएंगी वीडियो सीरीज़

लॉकडाऊन के किस्से, ताहिरा कश्यप खुराना में एक नहीं बल्कि कई प्रतिभायें हैं, डायरेक्शन से लेकर लिखने के अलावा उन्होंने दर्शकों तक ऐसी कहानियां लायीं हैं जो न केवल हमें भावनात्मक रूप से छूती हैं, बल्कि एक बदलाव लाने में भी सफल रही हैं। ताहिरा कश्यप कोरोनोवायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान कैसे रह रही हैं, इससे जुड़ी हर चीज से सभी को अपडेटेड रखती है। इस बार, वह हमें  लॉकडाउन की दिलचस्प कहानियों से परिचित कराने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो वर्तमान वास्तविक जीवन की स्थिति से प्रेरित हैं और इसमें उन्होंने अपनी कल्पना से ट्विस्ट दिया है| ये कहानियां लोगों के रोजमर्रा के जीवन से भावनाओं और क्षणों को दर्शाती हैं कि कैसे वो लॉकडाउन से प्रभावित होते हैं। इन कहानियों की वीडियो सीरीज़ बनने जा रही हैं जिसे वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी।

लोगों तक कहानी पहुंचाने के लिए उत्साहित हूं - ताहिरा

ताहिरा के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान स्थितियों को देखने के लिए दो तरीके हैं, पहला, या तो जो उपलब्ध है उसका लाभ उठाएं या फिर सिर्फ शिकायत करें| वह मानती हैं कि उन्होंने ये दोनों किये जिसके बाद उनके पास इन लॉकडाउन टेल्स का आइडिया आया|

लॉकडाऊन के किस्से, इस बारे में बात करते हुए ताहिरा कश्यप खुराना ने एक बयान में कहा, 'मैं रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी खास कहानियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। ये मानवता के बारे में सरल कहानियां हैं लेकिन जटिल समय में हैं। मुझे लेखन पसंद है और सच कहूं तो, बिना किसी एजेंडे के ये कहानियाँ बस बहने लगीं। ये लॉकडाउन टेल्स हमारे जीवन से लिए गए एक क्षण या विचार मात्र हैं और कई बार, हमें बस उसे संजोने की जरूरत होती है। ”

सकारात्मकता फैलाने के लिए ताहिरा के इस कदम को लेकर हम काफी रोमांचित हैं,  खास बात ये है कि उन्होंने इन दिलचस्प कहानियों को बुना है ताकि हम सभी का मनोरंजन कर सकें।

और पढ़ेः धमाकेदार ज़ोम्बी फिल्म Train to Busan का आ गया है सीक्वल , यहाँ देखें ट्रेलर

Advertisment
Latest Stories