बैठने के कुछ नए नियमों के साथ 15 जून के आस पास खुल सकते हैं थियेटर, PVR के एमडी का आया बयान

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
बैठने के कुछ नए नियमों के साथ 15 जून के आस पास खुल सकते हैं थियेटर, PVR के एमडी का आया बयान

पीवीआर चेयरमैन और एमडी ने 15 जून के आस पास थियेटर खुलने की जताई संभावना

22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद 24 मार्च से ही पूरे देश में लॉकडाऊन है। लेकिन लॉकडाऊन से पहले ही सारे देश में थियटेर, शूटिंग सब बंद कर दी गई थी। और अभी भी ये बंद ही हैं। ऐसे में करोड़ों का नुकसाना तो हो ही रहा है वहीं फिल्मों की डिजिटल रिलीज़ ने सिनेमाघर के मालिकों की टेंशन को और भी बढ़ा दिया है। वहीं अब एक राहत भरी ख़बर इन्हें पता चली है। कहा गया है कि 15 जून के आस पास थियेटर खुल सकते हैं।

जी हां...और ये राहत भरी ख़बर आई है पीवीआर के चेयरमैन और एमडी अजय बिजली के हवाले से। जिन्होने थियेटर और शॉपिंग मॉल खुलने की संभावना जताई है।

इन शर्तों के साथ खुलेंगे सिनेमाघर

वहीं कहा ये भी जा रहा है कि अब जब थियेटर खुलेंगे तो इसके लिए नए नियम लागू होंगे। थियेटर में मूवी देखने से संबंधित कुछ नए नियमों को लागू किया जाएगा। जैसे - किसी फैमली या ग्रुप के बैठने की व्यवस्था एक ही साथ होगी जबकि दूसरे लोगों को उनसे कुछ दूरी पर बैठाया जाएगा। वहीं अगर आप फिल्म देखना चाहेंगे तो आपको इन नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।

फिल्मों की डिजिटल रिलीज़ से परेशान हैं सिनेमाघरों के मालिक

वहीं ये दौर सभी के लिए परेशानियों से भरा है। जहां फिल्म मेकर अपनी लागत की वसूली को लेकर चिंता में हैं तो वहीं थियेटर मालिक फिल्मों की ओटीटी रिलीज़ को लेकर चिंताग्रस्त हैं। अमिताभ बच्चन की गुलाबो सिताबो व विद्या बालन की शकुंतला देवी अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रही है। वहीं कई और फिल्में इस लिस्ट में शामिल हो सकती हैं।

कई फिल्में हैं रिलीज़ होने की कतार में

बैठने के कुछ नए नियमों के साथ 15 जून के आस पास खुल सकते हैं थियेटर, PVR के एमडी का आया बयान

वहीं कई फिल्मों की रिलीज़ डेट निकल चुकी है तो मई और जून में रिलीज़ होने वाली फिल्मों के चलते आने वाला वक्त काफी परेशानियों भरा होगा। सिनेमाहॉल खुलने के बाद मेकर्स जल्द से जल्द अपनी फिल्म को रिलीज़ करवाना चाहेंगे। जिससे फिल्मों को बड़े पर्दे पर कम वक्त मिलेगा। जिसका सीधा असर उनकी कमाई पर होगा। सूर्यवंशी, राधे, लक्ष्मी बॉम्ब, 83 ये वो बड़ी फिल्में हैं जिनसे ज्यादा कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन अब इनकी कमाई पर इसका अच्छा खासा असर नज़र आएगा।

और पढ़ेंः एक्टर ज़ायेद खान की फिल्मों में वापसी, भारत-पाक युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान का निभाएंगे रोल

Latest Stories