‘बागी 3’ फिल्म के आलोचकों को अहमद खान का करारा जवाब, कहा – ‘हॉलीवुड में ऐसा होता है तो सब चलता है लेकिन’..

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
‘बागी 3’ फिल्म के आलोचकों को अहमद खान का करारा जवाब, कहा – ‘हॉलीवुड में ऐसा होता है तो सब चलता है लेकिन’..

टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 3 फिल्म पर क्रिटिक्स ने उठाए हैं कई सवाल, अब डायरेक्टर ने दिया जवाब

6 मार्च को रिलीज़ हुई बागी 3 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। सिर्फ बागी 3 ही नहीं बल्कि इसकी दूसरी फ्रेंचाइज़ी बागी 2 और बागी भी काफी सफल फिल्म रही। बागी 3 में जहां लोगों को धमाकेदार एक्शन पसंद आया तो वहीं क्रिटिक्स को फिल्म में कई झोल नज़र आए। क्रिटिक्स ने टाइगर श्रॉफ की इस मूवी को Illogical करार दिया है जिस पर अब डायरेक्टर अहमद खान ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी है।

बागी 3 को लेकर क्रिटिक्स की क्या है राय?

टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं। फिल्म में टाइगर को वन मैन आर्मी के तौर पर दिखाया गया है जो बात क्रिटिक्स को हज़म नहीं हुई है। इसके अलावा बागी 3 फिल्म में कई जगहों पर एक्शन्स सीन्स को लेकर भी क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू दिए गए हैं। जिससे अब डायरेक्टर अहमद खान थोड़े उखड़ गए हैं। लिहाज़ा अब अपनी फिल्म की इस तरह से आलोचना करने वालों को अहमद खान ने करारा जवाब दे दिया है।

क्या कहा डायरेक्टर अहमद खान ने

‘बागी 3’ फिल्म के आलोचकों को अहमद खान का करारा जवाब, कहा – ‘हॉलीवुड में ऐसा होता है तो सब चलता है लेकिन’..

Source - DNA India

जब इस बारे में बागी 3 के डायरेक्टर अहमद खान से सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि -

‘सभी के अपने-अपने विचार होते हैं। एक ही घर में रहने वाले पांच लोग भी एक समान नहीं होते।'

उन्होने आगे कहा कि हम फिल्म अपने लिए नहीं बनाते हैं बल्कि ऑडियंस के लिए फिल्म बनाते हैं।

भारतीय सिनेमा को नहीं मिलती सराहना – अहमद खान

वहीं डायरेक्टर अहमद खान ने ये भी माना कि हम भारतीय सिनेमा की सराहना नहीं करते लेकिन जब वही सब जहॉलीवुड में होता है तो हमारे हिसाब से वो सब ठीक है। उन्होने Fast & Furious का उदाहरण देते हुए कहा कि उसके ट्रेलर में हेलीकॉप्टर पर कार को लटका हुआ दिखाया गया है और भी ना जानें क्या-क्या लेकिन उन सब की हम तारीफ करते हैं। और जब ऐसा कुछ नया हम ट्राई करते हैं तो लॉजिक ढूंढते हैं।

‘नेगेटिव कमेंट से बनता हूं स्ट्रॉन्ग’

अहमद खान ने ये भी माना कि इस तरह के नेगेटिव कमेंट से उन्हे कोई असर नहीं पड़ता। बल्कि फिल्म के बारे में कुछ भी नेगेटिव हमें और मजबूत बनाता है।

‘इससे मुझे और भी एक्शन फिल्म बनाने की प्रेरणा मिलती है। मैं आगे भी इससे बड़ी एक्शन फिल्में बनाता रहूंगा’।

और पढ़ेंः अब सलमान खान दूसरों की फिल्मों में भी आइटम नम्बर्स करेंगे

Latest Stories