Advertisment

TMKOC: Shailesh Lodha ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को छोड़ने की बताई असली वजह

author-image
By Asna Zaidi
Shailesh Lodha
New Update

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 14 सालों से छोटे पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. कुछ महीने पहले इस सीरियल के एक्टर शैलेश लोढ़ा ने भी इस सीरियल की तारीफ की थी. इसके बाद उनके और सीरीज के निर्माताओं के बीच अनबन हो जाती है. ऐसे में एक बार फिर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.

शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने जाहिर की प्रतिक्रिया

सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता का रोल प्ले करने वाले शैलेश लोढ़ा के सीरियल छोड़ने के बाद काफी चर्चा हुई थी. इसके बाद मानदेय को लेकर चर्चा हुई. शैलेश लोढ़ा ने हाल ही में एक कार्यक्रम में अपना दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, “जब लोग दूसरे लोगों का टैलेंट बेचकर पैसे कमाते हैं तो टैलेंट वाले लोगों को हमेशा अपनी आवाज उठानी चाहिए. मैं उनमें से एक हूं. जो लोग दूसरे लोगों की प्रतिभा पर फलते-फूलते हैं, वे कभी भी प्रतिभाशाली लोगों से बड़े नहीं होते. लेखक से बड़ा कोई प्रकाशक नहीं होता. कोई निर्माता अभिनेता से बड़ा नहीं होता. वह एक पेशेवर हैं. जब कोई प्रोड्यूसर मेरे जैसे कवि, अभिनेता पर भारी पड़ता है तो मैं अपनी आवाज उठाता हूं.'  उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि “दूसरों की प्रतिभाओं से अपना नाम करने वाले लोग, किसी प्रतिभा व्यक्ति से बड़े नहीं हो सकते. दुनिया का कोई प्रकाशक, लेखक से बड़ा नहीं हो सकता, कोई निर्माता किसी अभिनय से बड़ा नहीं हो सकता, वो व्यापारी है. जब भी कोई व्यापारी मेरे कवि होने पर, मेरे अभिनय होने पर होगा, तब तब तब ज्वालामुखी फटेगा".

तारक मेहता का किरदार निभा रहे हैं ये एक्टर

शैलेश लोढ़ा पिछले 14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर काम कर रहे हैं. उन्होंने इसमें तारक मेहता का रोल प्ले किया था. लेकिन 2022 में उन्होंने अचानक सीरीज छोड़ दी. शैलेश लोढ़ा के सीरीयल से बाहर होने के बाद, अभिनेता सचिन श्रॉफ तारक मेहता के रूप में उनकी जगह ले रहे हैं.

#Sachin Shroff #Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah #tmkoc #asit modi #Shailesh Lodha #Shailesh lodha tmkoc #why shailesh lodha quit tmkoc #taarak mehta show
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe