Shailesh Lodha ने सुनाई रावण के चतुरता की एक कहानी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभाने के लिए मशहूर शैलेश लोढ़ा न सिर्फ एक अभिनेता हैं बल्कि वो एक कवि और लेखक भी हैं. राम भक्त शैलेश लोढ़ा को कई मौकों पर रामायण की कहानियां सुनाते हुए देखा गया है.