/mayapuri/media/post_banners/ad61347ddae23beda0d86f68313d3c1a68f0f46876bebde713e0decdd191cf29.png)
Rajpal Yadav Birthday
Rajpal Yadav Birthday: कॉमेडी स्टार राजपाल यादव (Rajpal Yadav) फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैंस को बहुत हसाते हैं. एक्टर ने अपनी काबिलियत से बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडी स्टार्स की लिस्ट में एक अलग जगह बनाई हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/495ac3232719f64ffc3b0b5f877cfdb94a8b854639e0375708be077564e5c297.jpg)
ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत
कॉमेडी स्टार राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च साल 1971 में शाहजाहंपुर के जिला गांवकुंडरा बण्डा में हुआ था. उत्तर प्रदेश में जन्म लेने वाले राजपाल यादव नें अपनी एक्टिंग की पढ़ाई लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी और दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से की है. राजपाल यादव ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत साल 1999 में फिल्म ‘दिल क्या करे’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘जिंदगी का सफर’ और ‘तुमको न भूल पाएंगे’ जैसी फिल्मों में काम करके एक कॉमेडी एक्टर के तौर पर बॉलीवुड़ में अपनी खास पहचान बनाई. साल 2008 में आई फिल्म ‘रामा रामा क्या है ड्रामा’ से राजपाल बतौर लीड एक्टर के रुप में नज़र आए. राजपाल यादव अब तक लगभग 150 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/c5f27f15e5e0fc7e4598df37ef8e0c0d8e1abf01ba84fbdb3439b7880fcb1a94.jpg)
डायरेक्टर्स के सपोर्ट ने दिया साथ
राजपाल यादव ने कपिल शर्मा के शो में अपने बॉलीवुड की शुरुआती करियर के बारे में बताते हुए कुछ बाते शेयर की जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के कुछ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के साथ अपने अच्छे संबधों और सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया.
कपिल शर्मा के शो में उन्होंने कहा कि-‘ मुझे बॉलीवुड में कई साल हो गये बहुत से डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला लेकिन जाने कौन से अच्छे कर्मों से त्रिदेव मिल गये. एक राम गोपाल वर्मा, डेविड धवन साहब और प्रियदर्शन साहब. दुनिया में बहुत से लोग आये-गये कितने दोस्त आए कुछ भी हुआ लेकिन कभी भी लेकिन इन तीन त्रिदेव ने कभी मेरे पास काम की कमी नहीं रखी’.
इसके साथ-साथ वह कहते है कि- मुझे इन तीन डायरेक्टर के साथ ऐसा लगता हैं कि एक विश्वासिक परंपरा हैं इसलिए अब तक कभी स्टोरी नहीं पूछी, कभी भी ये नहीं पूछा कि क्या आगे करना हैं. जब-जब सेट पर पहुंचा तो सिर्फ खड़े होकर जी सर बताइए. विश्वास की इस धारणा ने राजपाल यादव को सफलता दिलाई हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/f2d2b96b42098d0cdded713df0d9d711d2fc34946be1cee7f155eb54f6b90b5e.jpg)
एक्टिंग के अलावा भी हैं ये शौक
भारतीय अभिनेता और कॉमेडी स्टार राजपाल यादव क्रिकेट टीम मुंबई स्ट्राइकर विश्व दिव्यांग टी 10 के मालिक भी हैं. इसके साथ-साथ राजपाल यादव की लग्जरी लाइफस्टाइल किसी स्टार से कम नहीं हैं. राजपाल यादव गाड़ियों के शौकीन हैं. उनके पास काफी महंगी गाड़ियां है राजपाल यादव के कार कलेक्शन में होंडा अकॉर्ड और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की कारें भी हैं. जिनकी कीमत लाखों में बताई जाती हैं.
राजपाल ने हाल ही में फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) नज़र आए थें. जिसमें कर्तिक आर्यन, किर्ति सेनन, और परेश रावल मुख्य भूमिका में नज़र आए थें. इसके अलवा वह फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) में भी नज़र आने वाले है.
/mayapuri/media/post_attachments/fad4d2d561ebcc5b11094791434a2905f000fd5ba83f8b7f030c9242a58e559f.jpg)
Rajpal Yadav 2024 movies
Rajpal Yadav Upcoming movies
/mayapuri/media/media_files/2025/03/15/rj5Zs2rnJGEdUWYIbPch.jpg)
READ MORE:
बॉलीवुड में एक युग का अंत: जाने कौन थे Deb Mukherjee जिन्होंने दुनिया को कहा अलविदा
Deb Mukherjee's funeral:Ayan mukherjee के पिता का हुआ निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारे
उत्तर बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा के पीछे गतिशील प्रेरक शक्ति Deb Mukherjee प्रेरणा देते रहेंगी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)