/mayapuri/media/media_files/2025/03/15/tBj1waPJsLPTeVm18tZM.jpg)
Deb Mukherjee's Last Rites
Deb Mukherjee's Last Rites: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी (Deb Mukherjee),जो फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता थे, का निधन शुक्रवार, 14 मार्च को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण हो गया. इस दौरान उन्हें अंतिम विदाई और अयान मुखर्जी को सांत्वना देने बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
अयान की अच्छी दोस्त और एक्ट्रेस आलिया अपने दोस्त अयान मुखर्जी का दुख बांटने उनके घर पहुंचीं. इस दौरान आलिया की आंखों में आंसू थे.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)
फिल्म एक्टर रणबीर कपूर भी अपने करीबी दोस्त अयान के दुख में शामिल होने उनके घर पहुंचे. रणबीर ने इस मुश्किल वक्त में अपने दोस्त को सहारा देने की कोशिश की. उन्होंने देब मुखर्जी की अर्थी को कन्धा भी दिया.
काजोल भी दिखीं इमोशनल (Kajol)
देब मुखर्जी के निधन पर काजोल भी अपनी मां तनुजा और बेटे युग देवगन के साथ अयान के घर पहुंचीं. काजोल के लिए ये समय बहुत भावनात्मक था, क्योंकि देब मुखर्जी उनके चाचा थे. दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल अक्सर अपने चाचा के साथ नजर आती थीं. और दोनों के बीच एक खास रिश्ता था. काजोल ने नम आंखों के साथ अपने चाचा को अंतिम विदाई दी.
करण जौहर (Karan Johar)
फिल्म निर्माता करण जौहर (karan Johar) भी देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker)
फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) भी अपने ससुर को अंतिम विदाई देने पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता गोवारिकर (देब मुखर्जी की बेटी) भी मौजूद थी. इस मौके पर वे काफी गमहीन थी.
सलीम खान (Salim Khan)
देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) के अंतिम संस्कार में सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
जया बच्चन (Jaya Bachchan)
इस दौरान जया बच्चन भी अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ अयान के घर पहुंचीं. कार से उतरते ही उन्होंने काजोल को गले लगाया और उनके साथ शोक जाहिर किया.
अनिल कपूर (Anil Kapoor)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर भी अयान मुखर्जी के घर पहुंचे. वह ब्लैक शर्ट और पैंट पहने हुए थे, वे अयान के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते नजर आए.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
इस दुख की घड़ी में ऋतिक रोशन भी अयान के घर उन्हें सांत्वना देने पहुंचे. इस दौरान उन्हें सफेद टी-शर्ट और जींस में देखा गया.
शान (Shaan)
लोकप्रिय सिंगर शान भी मुखर्जी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे.
Kunal Rawal at Deb Mukherjee's funeral
Rupali Ganguly at Deb Mukherjee's funera
इन सितारों के अलावा दिग्गज अभिनेता किरण कुमार (Kiran Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), तनीषा (Tanishaa), आदित्य चोपड़ा, किशोर कुमार के बेटे और फिल्ममेकर किरण राव देब मुखर्जी को अंतिम विदाई देते नज़र आए.
by priyanka yadav
READ MORE:
बॉलीवुड में एक युग का अंत: जाने कौन थे Deb Mukherjee जिन्होंने दुनिया को कहा अलविदा
Deb Mukherjee's funeral:Ayan mukherjee के पिता का हुआ निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारे
Alia Bhatt Birthday:19 की उम्र में शुरुआत, आज बॉलीवुड की सुपरस्टार
Aamir Khan's 60th Birthday: आमिर खान का 60वां जन्मदिन, अनंत उपलब्धियों का उत्सव