Advertisment

Deb Mukherjee's Last Rites: मुखर्जी की अंतिम विदाई में शामिल हुए अलिया, रणबीर, काजोल, करण जौहर और जया

Deb Mukherjee's Last Rites: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी,जो फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता थे, का निधन शुक्रवार, 14 मार्च को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण हो गया...

New Update
Deb Mukherjee's Last Rites मुखर्जी की अंतिम विदाई में शामिल हुए अलिया, रणबीर, काजोल, करण जौहर और जया

Deb Mukherjee's Last Rites

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Deb Mukherjee's Last Rites: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी (Deb Mukherjee),जो फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता थे, का निधन शुक्रवार, 14 मार्च को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण हो गया. इस दौरान उन्हें अंतिम विदाई और अयान मुखर्जी को सांत्वना देने बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे.

deb mukherjee

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

Alia, Ranbir, Kajol, Karan Johar and Jaya attended the last rites of Deb Mukherjee

अयान की अच्छी दोस्त और एक्ट्रेस आलिया अपने दोस्त अयान मुखर्जी का दुख बांटने उनके घर पहुंचीं. इस दौरान आलिया की आंखों में आंसू थे.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

Ranbir Kapoor Deb Mukherjee last rites

फिल्म एक्टर रणबीर कपूर भी अपने करीबी दोस्त अयान के दुख में शामिल होने उनके घर पहुंचे. रणबीर ने इस मुश्किल वक्त में अपने दोस्त को सहारा देने की कोशिश की. उन्होंने देब मुखर्जी की अर्थी को कन्धा भी दिया.

काजोल भी दिखीं इमोशनल (Kajol)

Alia, Ranbir, Kajol, Karan Johar and Jaya attended the last rites of Deb Mukherjee

देब मुखर्जी के निधन पर काजोल भी अपनी मां तनुजा और बेटे युग देवगन के साथ अयान के घर पहुंचीं. काजोल के लिए ये समय बहुत भावनात्मक था, क्योंकि देब मुखर्जी उनके चाचा थे. दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल अक्सर अपने चाचा के साथ नजर आती थीं. और दोनों के बीच एक खास रिश्ता था. काजोल ने नम आंखों के साथ अपने चाचा को अंतिम विदाई दी.

करण जौहर (Karan Johar)

Alia, Ranbir, Kajol, Karan Johar and Jaya attended the last rites of Deb Mukherjee

फिल्म निर्माता करण जौहर (karan Johar) भी देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. 

आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker)

फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) भी अपने ससुर को अंतिम विदाई देने पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता गोवारिकर (देब मुखर्जी की बेटी) भी मौजूद थी. इस मौके पर वे काफी गमहीन थी.

सलीम खान (Salim Khan)

Alia, Ranbir, Kajol, Karan Johar and Jaya attended the last rites of Deb Mukherjee

देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) के अंतिम संस्कार में सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

जया बच्चन (Jaya Bachchan)

इस दौरान जया बच्चन भी अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ अयान के घर पहुंचीं. कार से उतरते ही उन्होंने काजोल को गले लगाया और उनके साथ शोक जाहिर किया.

अनिल कपूर (Anil Kapoor)

Alia, Ranbir, Kajol, Karan Johar and Jaya attended the last rites of Deb Mukherjee

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर भी अयान मुखर्जी के घर पहुंचे. वह ब्लैक शर्ट और पैंट पहने हुए थे, वे अयान के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते नजर आए.

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

Alia, Ranbir, Kajol, Karan Johar and Jaya attended the last rites of Deb Mukherjee

इस दुख की घड़ी में ऋतिक रोशन भी अयान के घर उन्हें सांत्वना देने पहुंचे. इस दौरान उन्हें सफेद टी-शर्ट और जींस में देखा गया. 

शान (Shaan)

Alia, Ranbir, Kajol, Karan Johar and Jaya attended the last rites of Deb Mukherjee

लोकप्रिय सिंगर शान भी मुखर्जी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे.

Kunal Rawal at Deb Mukherjee's funeral

Alia, Ranbir, Kajol, Karan Johar and Jaya attended the last rites of Deb Mukherjee

Rupali Ganguly at Deb Mukherjee's funera

bollywood-bids-farewell

इन सितारों के अलावा दिग्गज अभिनेता किरण कुमार (Kiran Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), तनीषा (Tanishaa), आदित्य चोपड़ा, किशोर कुमार के बेटे और फिल्ममेकर किरण राव देब मुखर्जी को अंतिम विदाई देते नज़र आए. 

by priyanka yadav

READ MORE:

बॉलीवुड में एक युग का अंत: जाने कौन थे Deb Mukherjee जिन्होंने दुनिया को कहा अलविदा

Deb Mukherjee's funeral:Ayan mukherjee के पिता का हुआ निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारे

Alia Bhatt Birthday:19 की उम्र में शुरुआत, आज बॉलीवुड की सुपरस्टार

Aamir Khan's 60th Birthday: आमिर खान का 60वां जन्मदिन, अनंत उपलब्धियों का उत्सव

Advertisment
Latest Stories