Advertisment

Usha Uthup Iyer Birthday: फिल्मों से पहले ये काम करती थीं ऊषा उत्थुप

भारी भरकम आवाज़ के साथ अपने गानों से लोगों का दिल जीतने वाली ऊषा उत्थुप आज अपना जन्मदिन सिलेब्रेट कर रही हैं। ऊषा एक ऐसी सिंगर हैं जिन्होंने सिर्फ पॉप म्यूजिक ही नहीं बल्कि जैज...

Usha Uthup Iyer Birthday: फिल्मों से पहले ये काम करती थीं ऊषा उत्थुप, पुरानी फोटो से पहचान नहीं पाएंगे आप
New Update

भारी भरकम आवाज़ के साथ अपने गानों से लोगों का दिल जीतने वाली ऊषा उत्थुप आज अपना जन्मदिन सिलेब्रेट कर रही हैं। ऊषा एक ऐसी सिंगर हैं जिन्होंने सिर्फ पॉप म्यूजिक ही नहीं बल्कि जैज और भारतीय फिल्मों में अपनी गायिकी से लोगों के दिल में अपनी खास पहचान बनाई। जैसे-जैसे ऊषा अपने करियर में आगे बढ़ती गईं, वैसे-वैसे उनकी सिंगिंग में भी काफी बदलाव आता गया। हमेशा कांजीवरम साड़ी पहने, माथे पर बड़ी सी गोल बिंदी और बालों में गजरा लगाने वाली ऊषा उत्थुप आज म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं।

बर्थडे स्पेशल: फिल्मों से पहले ये काम करती थीं ऊषा उत्थुप, पुरानी फोटो से पहचान नहीं पाएंगे आप

सन 1947 में जब देश आजाद हुआ, उसी साल मद्रास में ऊषा उत्थुप का जन्म हुआ था। आपको जानकर थोड़ा हैरानी होगी कि इतनी बड़ी सिंगर होने के बावजूद एक समय ऐसा भी था ऊषा उत्थुप नाइट क्लब और होटलों में जाना गाया करती थीं। बता दें कि पहली बार ऊषा चेन्नई के माउंट रोड पर स्थित जेम्स नामक एक छोटे से नाइटक्लब में गाना शुरु किया था। ये सिलसिला काफी दिनों तक चला।

बर्थडे स्पेशल: फिल्मों से पहले ये काम करती थीं ऊषा उत्थुप, पुरानी फोटो से पहचान नहीं पाएंगे आप

उसके बाद ऊषा उत्थुप मुंबई आईं और वहां के 'टॉक ऑफ द टाउन' और कलकत्ता के 'ट्रिनकस' जैसे नाइटक्लब में गाना शुरू किया। कुछ समय बाद ऊषा दिल्ली गई जहां उन्होंने ओबेरॉय होटल में गाना गाया। खबरों के मुताबिक इस होटल में ऊषा उत्थुप की शशि कपूर से मुलाकात हुई। शशि कपूर ऊषा की आवाज़ से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ऊषा को फिल्म में गाने का पहला मौका दिया।

बर्थडे स्पेशल: फिल्मों से पहले ये काम करती थीं ऊषा उत्थुप, पुरानी फोटो से पहचान नहीं पाएंगे आप

इसके बाद ऊषा ने 1970 में आई 'बॉम्बे टॉकीज' फिल्म में एक अंग्रेजी गाना गाया और फिर 'हरे रामा हरे कृष्णा' फिल्म के लिए। 'हरे रामा हरे कृष्णा' फिल्म में ऊषा को गाना आशा भोसले के साथ 'दम मारो दम' गाना था लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो सकता। इसके बाद उत्थुप ने 'दम मारो दम' गाने में अंग्रेजी में कुछ लाइनें गाई थीं।

बर्थडे स्पेशल: फिल्मों से पहले ये काम करती थीं ऊषा उत्थुप, पुरानी फोटो से पहचान नहीं पाएंगे आप

बस फिर क्या था 1970 में ऊषा ने ‘बॉम्बे टॉकीज’ फिल्म में एक इंग्लिश सॉन्ग गाया और फिर फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा के लिए। इस फिल्म में ऊषा ने आशा भोंसले के साथ हिट सॉन्ग दम मारो दम गाया। इस गाने में ऊषा ने अग्रंजी में भी कुछ लाइनें गाईं थीं।

बर्थडे स्पेशल: फिल्मों से पहले ये काम करती थीं ऊषा उत्थुप, पुरानी फोटो से पहचान नहीं पाएंगे आप

अपने करियर में आगे बढ़ती हुई ऊषा ने 1968 में एक अंग्रेजी में ‘जाम्बालया और द किंग्सटन ट्रायो’ नामक ग्रुप का ‘ग्रीनबैक डॉलर’ नामक पॉप गानों की रिकॉर्डिंग की। इसके बाद ऊषा काफी समय तक लंदन में ही रहीं। वापस आने के बाद तो ऊषा के लिए नए दरवाजे खुलते गए और उन्होंने आर डी बर्मन और बप्पी लहरी के साथ कई गाने गाए।

बर्थडे स्पेशल: फिल्मों से पहले ये काम करती थीं ऊषा उत्थुप, पुरानी फोटो से पहचान नहीं पाएंगे आप

ऊषा ने शालीमार, शान, वारदाकत, प्यारा दुश्मन, अरमान, दौड़, डिस्को डांसर, भूत, जॉगर्स पार्क और हैट्रिक जैसी हिंदी फिल्मों में कई हिट सॉन्ग्स गाए, जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ मिली। इतना ही नहीं, विशाल भार्दवाज की फिल्म सात खून माफ के लिए उनके गाए गाने डार्लिंग के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भी मिला था। इस गाने को प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया था।

बर्थडे स्पेशल: फिल्मों से पहले ये काम करती थीं ऊषा उत्थुप, पुरानी फोटो से पहचान नहीं पाएंगे आप

Read More

सारा-सिद्धार्थ ग्रामीण लोककथा पर आधारित फिल्म में पहली बार करेंगे काम

भागम भाग 2 के लिए गोविंदा,अक्षय और परेश रावल की फिल्म को मिली हरी झंडी

लक्ष्य सेन की धर्मा फिल्म चांद मेरा दिल में अनन्या की कास्टिंग पर सवाल

अर्जुन कपूर को इस बीमारी के चलते बढ़ता है वजन?

#Birthday Special #Usha Uthup #singer Usha Uthup #happy birthday singer usha uthup #usha uthup birthday #usha uthup birthday special #usha uthup padma bhushan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe