/mayapuri/media/post_banners/eed15edc872ffb20f3a2e12f4f736857799d04202964b9e58e70cbb373635afb.png)
अपनी दमदार आवाज से हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बना चुके बॉलीवुड के मशहूर विलेन रज़ा मुराद के बारे लोगों को ये जानकर थोड़ी हैरानी तो जरूर होगी कि भला क्या रज़ा मुराद भी किसी से डर सकते हैं, लेकिन ये सच है कि बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिनसे रज़ा मुरद डरते हैं. दरअसल, बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ एक सीन को शूट करने में रज़ा इतना डर गए कि, उन्होंने जीनत को छूने से भी मना कर दिया था.
/mayapuri/media/post_attachments/478fc87fe56f988bc6f41428ca1157070f46ec59ab98c8ffe80a8eb2d7f5effd.jpg)
ये उस दौर की बात है जब बॉलीवुड में डकैतों को लेकर कई फिल्में बना करती थीं. इतना ही नहीं, उस जमाने में एक्टर के साथ-साथ एक्ट्रेस को भी डाकू का किरदार दिया जाता था. ये किस्सा है फिल्म 'डाकू हसीना' का जिसमें ज़ीनत अमान और राकेश रोशन मुख्य किरदारों में थे और इस फिल्म में विलेन थे रज़ा मुराद. इस फिल्म में जीनत अमान और रज़ा मुराद के बीच एक रेप सीन शूट होना था.
/mayapuri/media/post_attachments/82ccf6ff8425324db599cc5a5b53283bb54ee6fd5ac1701eb89615faabcd5ed5.jpg)
लेकिन रज़ा मुराद ने इस सीन को करने से मना कर दिया. फिल्म के मेकर्स ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वो राजी नहीं हुए. आपको बता दें, कि रज़ा मुराद, जीनत अमान के रिश्तेदार हैं. रज़ा रिश्ते में जीनत के कजिन भाई लगते हैं. इसी लिए रज़ा, जीनत के साथ रेप सीन शूट करने से घबरा रहे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/a189fcf1abe82ebb661b91e5e44f704c85b168363e5adc3ff7d4120e87b0a7d4.png)
जब डायरेक्टर के समझाने पर भी रजा राजी नहीं हुए तब डायरेक्टर अशोक देवा ने रज़ा को मनाने की जिम्मेदारी जीनत को दे दी. उसके बाद जीनत ने उन्हें समझाया कि एक एक्टर के तौर पर हमें यहां रिश्ता नहीं, बल्कि अपना काम देखना चाहिए. एक्टिंग के दौरान एक्टर सिर्फ अपना किरदार अदा करता है. जीनत की ये बात रजा को समझ आ गई और उसके बाद वो सीन को करने के लिए तैयार हो गए.
/mayapuri/media/post_attachments/3a639c8e525182fef2db818752a46953372fa221fec549d7a29758fe09f1ae33.png)
रज़ा मुराद ने अपने एक इंटरव्यू में इस सीन का जिक्र करते हुए कहा था, कि जीनत अमान के साथ फिल्माया गया वो सीन मेरे करियर का सबसे कठिन सीन था. ये फिल्म साल 1987 में आई थी जिसे अशोक देव ने डायरेक्ट किया था.
?si=PMBiNlFsbTfrmumX
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)