Advertisment

अक्षय कुमार के कज़िन सचिन कुमार की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, दो दिन पहले ही सेलिब्रेट किया था जन्मदिन!

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
अक्षय कुमार के कज़िन सचिन कुमार की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, दो दिन पहले ही सेलिब्रेट किया था जन्मदिन!

सचिन कुमार ने 'कहानी घर घर की' सीरियल में निभाया था किरदार, फिर कह दिया था एक्टिंग को अलविदा

Advertisment

लगता है मनोरंजन जगत को किसी की नज़र लग गई है। तभी तो एक के बाद एक बुरी ख़बरें ही मिलती जा रही हैं। लॉकडाऊन से करोड़ों का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही एक के बाद एक इंडस्ट्री से जुड़ी किसी ना किसी शख्सियत की मौत की खबर भी मिल रही है। अब ख़बर आई है कि एकता कपूर के सीरियल कहानी घर-घर की में अहम किरदार निभाने वाले सचिन कुमार की भी मौत हो गई है।

अपने बेडरूम में मृत मिले सचिन कुमार

कहा जा रहा है कि 15 मई को उन्हे दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते उनकी मौत हो गई। वो सोने के लिए गए थे लेकिन अगले दिन भी जब उन्होने दरवाज़ा नहीं खोला तो उनके पैरेंट्स परेशान हो गए और दूसरी चाबी से दरवाज़ा खोला। जब अंदर जाकर देखा तो सचिन अपने कमरे में मृत पड़े थे।

अक्षय कुमार के कज़िन हैं सचिन

अक्षय कुमार के कज़िन सचिन कुमार की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, दो दिन पहले ही सेलिब्रेट किया था जन्मदिन!

Source - Financial Times

खास बात ये है कि सचिन कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के कज़िन हैं। वो अक्षय की बुआ के बेटे हैं। सचिन केवल 42 साल के थे। और इतनी सी उम्र में ही उन्होने दुनिया को अलविदा कह दिया। जिससे सभी शॉक्ड हैं। सबसे दुखद बात ये है कि दो दिन पहले ही यानि 13 मई को उन्होने अपना बर्थडे मनाया था और ठीक दो दिन बाद उनकी मौत की ख़बर आई है।

एकता कपूर के सीरियल 'कहानी घर घर की' में आए थे नज़र

अक्षय कुमार के कज़िन सचिन कुमार की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, दो दिन पहले ही सेलिब्रेट किया था जन्मदिन!

Source - Google Docs

आपको बता दें कि 'कहानी घर घर की' जो एकता कपूर का हिट सीरियल था। उसमें भी सचिन कुमार ने एक्टिंग की थी। ये शो 2000 में पहली बार टेलीकास्ट हुआ था और 2008 यानि लगातार 8 सालों तक चला। हालांकि इस शो के बाद सचिन ने एक्टिंग छोड़ दी और वो फोटोग्राफर बन गए। सचिन के यूं ऐसे चले जाने से टेलीविज़न इंडस्ट्री पूरी तरह से शॉक्ड में है।

टीवी एक्टर राकेश पॉल ने जताया दुख

सचिन कुमार की आकस्मिक मौत पर टीवी एक्टर राकेश पॉल ने दुख जताते हुए लिखा है -

'मेरे भाई तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा हमेशा याद रखेंगे... सचिन तुम बहुत जल्दी चले गए यार...।

वहीं फिल्म क्रिटिक सलिल साद ने ट्वीट कर सचिन के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया। उन्होने लिखा -

'हमने साथ में काम किया था और अब पता चला कि तुम नहीं रहे।'

  और पढ़ेंः कोरोनावायरस पर बनी फिल्म, मुख्यमंत्री का है कॉन्सेप्ट, तो इन खूबसूरत महिला सांसदों ने की एक्टिंग…

Advertisment
Latest Stories