5 दिनों से कोरोना टेस्ट नहीं करवा पा रही है कसौटी जिंदगी की सीरियल की एक्ट्रेस चारवी सर्राफ, दिल्ली के अस्पतालों का अनुभव किया शेयर

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
5 दिनों से कोरोना टेस्ट नहीं करवा पा रही है कसौटी जिंदगी की सीरियल की एक्ट्रेस चारवी सर्राफ, दिल्ली के अस्पतालों का अनुभव किया शेयर

एक्ट्रेस चारवी सर्राफ को है कोरोना होने का शक, दिल्ली में टेस्ट कराना हुआ बेहद मुश्किल

दिल्ली के कोरोना अस्पतालों का हाल क्या है ये किसी से छिपा नहीं है और अब कुछ टेलीविज़न सेलेब्स भी इससे जुड़े अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं। कसौटी जिंदगी की सीरियल की एक्ट्रेस चारवी सर्राफ भी ऐसे ही अनुभव से गुज़री जिसे अब उन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

चारवी को कोविड 19 का टेस्ट कराने में आ रही है दिक्कत

सीरियल कसौटी ज़िंदगी की में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली चारवी सर्राफ में कोरोना के लक्षण है जिसके बाद वो अपना कोविड 19 का टेस्ट कराना चाहती हैं। लेकिन पिछले 5 दिनों से कोशिश करने के बाद भी उनका टेस्ट नहीं हो पा रहा है जिसके बाद अब उन्होने सोशल मीडिया पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है। और अपना अनुभव शेयर किया है।

पोस्ट में क्या लिखा चारवी ने

अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट में चारवी सर्राफ ने लिखा - 'मुझे covid 19 के लक्षण हैं, लेकिन दिल्ली में टेस्ट कराना भी कितना मुश्किल है? 'पिछले हफ्ते से मुझे बेचैनी होने लगी, मेरे शरीर का तापमान गिरता रहा और गिरता रहा। जल्द ही मुझे तेज बुखार होने लगा, शरीर में बहुत अधिक दर्द, सांस फूलना, गले में दर्द, सिरदर्द आदि रहने लगा। मैं उस डर से घबराने लगी कि मैं COVID से पीड़ित हूंl इसके अलावा, मैं अपने परिवार के लिए भी डर गई थी। इसलिए मैंने खुद को क्वारंटाइन करने का फैसला किया।

प्राइवेट या सरकारी अस्पताल कहीं भी नहीं हुआ टेस्ट

सिर्फ यहीं नहीं क्वारंटाइन होने के बाद चारवी को कोरोना के लिए बेहद ही खराब अनुभव का सामना करना पड़ा। उन्होने लिखा - दिल्ली में सालों से हमारा इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उनके पास COVID टेस्ट किट नहीं हैं। मैंने कुछ निजी अस्पतालों को फोन किया उन्होंने टेस्ट करने से मना कर दिया। मैं चाहती थी कि कोई ऐसा हो जो मेरे टेस्ट के लिए आगे आए क्योंकि मैं टेस्ट कराने के लिए अस्पताल जाने की स्थिति में नहीं थीं। तब मैंने कुछ सरकारी अस्पतालों में कॉल किए। उन्होंने मुझे अपने डॉक्टर से परामर्श करने के लिए कहा कि यह वायरल हो सकता है। मैंने COVID-19 हेल्पलाइन से भी संपर्क कियाl उन्होंने कहा कि वे अगले सप्ताह तक पहले से ही बुक हैं। इस समय तक मैं हताश हो चुकी थीं। वह भी केवल एक टेस्ट के लिए।'

2 दिन पहले टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी ऐसा ही वीडियो किया है पोस्ट

टीवी सीरियल दीया और बाती में संध्या की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी दो दिन पहले एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होने बताया है कि उनकी मां कोरोना पॉजीटिव है लेकिन उन्हें दिल्ली के किसी भी अस्पताल में दाखिला नहीं मिल रहा है। इन सभी वीडियो से दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल गई है। हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद दिल्ली सरकार हरकत में आई। और उनकी मां को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

और पढ़ेंः फिल्मों के बाद अब फेमस कार्टून चाचा चौधरी की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होने जा रही है एंट्री, पहली बार लोटपोट में हुआ था पब्लिश

Latest Stories