/mayapuri/media/post_banners/34e87236371658f34feb8d489896fa1cb9e9e3be8d7e7f0933d457196b534440.jpg)
नए वर्ष में स्टार भारत लेकर आया है नया शो 'कार्तिक पूर्णिमा' जो एक लड़की की अनोखी कहानी पर बना है। 3 फ़रवरी को शुरू हुई पूर्णिमा की कहानी उसकी सीरत का गुणगान करती है। इस शो में एक अहम किरदार निभा रही एक्ट्रेस श्रृद्धा जायसवाल अपनी करियर की शुरुआत से पहले एक कंप्यूटर टीचर थीं। ऐसे अचानक वह एक्ट्रेस कैसे बन बैठीं इसपर बात करते हुए उन्होंने खोले कई राज़।
एक्ट्रेस श्रद्धा जायसवाल ने बताया कि एक्टिंग का कीड़ा मुझमें शुरू से ही था। मैं कोलकाता की रहने वाली हूँ। वहाँ अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं कंप्यूटर टीचर बन गई। मैं कॉर्पोरेट कंपनियों में 50 से 60 साल के बुजुर्गों को कम्प्यूटर्स के बेसिक्स, उनकी कंपनी के ऍप और सॉफ्टवेयर से जुड़ी सभी टेक्निकालिटीज़ से जुड़ी ट्रेनिंग उन्हें दिया करती थी। वहां हमेशा मुझे लोग यह कॉम्प्लिमेंट किया करते थे कि मुझे एक्टिंग में जाना चाहिए। एक्टिंग फिल्ड में किसी कोई ना जानने के कारण मैं हमेशा सोशल मिडिया साइट्स पर ऑडिशंस की पोस्ट ढूंढा करती थी, ताकि मैं ऑडिशन देने जा सकूँ।
श्रद्धा ने आगे बताया कि मैंने एकदिन यह फैसला किया कि मुझे अपनी टीचर की नौकरी छोड़नी होगी तब जाकर मैं अपने एक्टिंग करियर की ओर फोकस कर पाउंगी। इसलिए मैंने सबसे पहले कोलकाता छोड़ने का फैसला किया। जिसके बाद सीधा मैं मुंबई आ गई और सोशल मिडिया साइट्स पर ढूंढकर ऑडिशंस देने लगी और फाइनली मेरी मेहनत रंग लाइ और मैंने एक्टिंग लाइन में अपना कदम रखा। कई शोज़ करने के बाद आज मैं 'कार्तिक पूर्णिमा' शो में एक अहम किरदार निभा रही हूँ।
एक्ट्रेस श्रद्धा जायसवाल की एक्टिंग जर्नी के बारे में जानकार दर्शक उनके पैशन को एक्टिंग के रूप में टीवी स्क्रीन पर ना देखें यह भला कैसे हो सकता है।
देखिए 'कार्तिक पूर्णिमा ' शो हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ़ स्टार भारत पर।
और पढ़े: Mark Your Calendar: ठीक 135 दिन बाद, इस फिल्म में नजर आएँगे Shah Rukh Khan