Advertisment

सिड या कुंदन? सोनी सब के ‘ज़िद्दी दिल माने ना’ में संजना किसे चुनेगी?

New Update
सिड या कुंदन? सोनी सब के ‘ज़िद्दी दिल माने ना’ में संजना किसे चुनेगी?

इस सप्‍ताह सोनी सब का शो ‘ज़िद्दी दिल माने ना’ एक महत्‍वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गया है, जहां संजना (दिलजोत छाबड़ा) पहली बार कई भावनाओं का अनुभव कर रही है, क्‍योंकि उसे जिंदगी बदलने वाले कुछ निर्णय लेने हैं। आगामी एपिसोड्स दर्शकों को भावनात्‍मक सफर पर लेकर जायेंगे। इसमें वे देखेंगे कि संजना अपने परिवार के प्रति जिम्‍मेदारियों और अपने नये करीबी दोस्‍त सिड (कुणाल करण कपूर) के बीच फंस गई है।

Advertisment

publive-image

संजना और सिड की दोस्‍ती मजबूत हो रही है और इसी के साथ वह खुद को एक दोराहे पर खड़ा पाती है। वह सिड के लिये कुछ नई भावनाओं का अनुभव करती है, लेकिन उसे अपने परिवार की मांग पर कुंदन (अंगद हसीजा) के साथ रिश्‍ता बनाना है। उसका एक हिस्‍सा सिड को अपनाना चहता है, जो उसकी इज्‍जत करता है और वह जैसी है, उसे वैसे ही स्‍वीकार करता है, वहीं दूसरा हिस्‍सा कुंदन को स्‍वीकार करना चाहता है, जो अपनी मां की खुशी के लिये उसे बदलना चाहता है।

संजना किसे चुनेगी? अब क्‍या होगा?

publive-image

दिलजोत छाबड़ा, जोकि संजना की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा, ‘इस सीक्‍वेंस ने मुझे मेरे किरदार के विभिन्‍न पहलुओं को निभाने का मौका दिया और इसलिये यह चुनौतीपूर्ण तो था, लेकिन मुझे इससे काफी कुछ सीखने को भी मिला। संजना सिड और कुंदन के बीच  अटक कर र‍ह गई है। एक ओर सिड है, जोकि वाकई में उसकी  इज्‍जत करता है और वह जैसी है वैसी ही उसे पसंद है। वहीं दूसरी ओर कुंदन है, जो उसे एक ऐसा इंसान बनाना चाहता है, जोकि असल में संजना नहीं है। मैं संजना के इस नये पहलू को दर्शकों को दिखाने के लिये उत्‍साहित हूं। दर्शक देखेंगे कि संजना अपनी जिंदगी के इस नये बदलाव का सामना कैसे करेगी।’

देखते रहिये ज़िद्दी दिल माने ना’, सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी सब पर

आगे पड़े-मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सरकार से दिल्ली में कोविड के चलते सिनेमा हाल बन्द न करने के लिए किया प्रतिवेदन

Advertisment
Latest Stories