पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज़ का ट्रेलर रिलीज़, एक घंटे में ही आ गए इतने व्यूज़ By Siddharth Arora 'Sahar' 23 Dec 2020 | एडिट 23 Dec 2020 23:00 IST in ट्रेंडिंग New Update Follow Us शेयर सोचिए आपको कैसा लगे अगर आपके ज़िंदा होने का आपसे प्रमाण माँगा जाए। आपको एक कागज़ दिखाया जाए जिसमें आप मृत घोषित हों और सारा गाँव आपके साथ ऐसा बर्ताव करे जैसे आप कोई गैर हो। कुछ ऐसी ही कहानी है पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म कागज़ की जिसे सतीश कौशिक ने निर्देशित किया है और इस फिल्म के निर्माता हैं 'सलमान खान। इस ट्रेलर में एक डायलॉग है जिसे सुनकर आपको हंसी भी आयेगी और उसी वक़्त आप सोचने पर भी मजबूर हो जायेंगे। पंकज त्रिपाठी एक चाय की दुकान पर बैठते हैं तो उनके साथ बैठा आदमी उनके पास से उठकर सामने बैठ जाता है, वो पूछते हैं 'हम क्या अछूत हैं?' सामने से जवाब आता है 'नहीं तुम भूत हो!' देखिए कागज़ का ये मज़ेदार ट्रेलर: कागज़ के इस ट्रेलर में हंसी भी है, दर्द भी है और प्रशासन के ऊपर एक बड़ा करारा प्रहार है जहाँ पंकज त्रिपाठी कहते नज़र आते हैं कि 'दिल आदमी के धड़कता है या कागज़ के? दर्द आदमी के होता है या कागज़ को? बच्चा आदमी का है या कागज़ का?' इस फिल्म में सिर्फ एक लाल बिहारी ही नहीं, जिनके ऊपर ये फिल्म आधारित है; बल्कि और भी उनके जैसे हज़ारों लोगों को दिखाया है जो अपने नाम अपनी पहचान को ज़िंदा साबित करने के लिए एक अरसे कागज़ ढूंढ रहे हैं। सलमान खान ने भी इस फिल्म के ट्रेलर को ट्वीटर पर शेयर करते हुए कहा कि ये हैं हमारे भरत लाल मृतक जिनसे पूरी दुनिया पूछ रही है कि प्रूफ क्या है कि तुम ज़िंदा हो? इस ट्रेलर को पिछले एक घंटे में ही करीब एक लाख लोग देख चुके हैं Yeh hai humaare Bharat Lal Mritak, jisse puri duniya puch rahi hai - #ProofHaiKya ki tum zinda ho? True story of a man who was declared dead on #Kaagaz. Premiering 7th January 2021 on @ZEE5Premium and simultaneously in selected theatres in UP.https://t.co/OW9Kvx5l26 — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 24, 2020 इस फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिक हैं, निर्माता सलमान खान व अन्य हैं और ये फिल्म 7 जनवरी को zee5 premium पर आने वाली है। हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article