माॅडल श्रेया गुप्ता पर फिल्माया गया शरद राय का लिखा धमाल आइटम गीत- ‘शीला बदनाम हुई...’
| 23-03-2021 4:30 AM No Views

वेब सीरीज इनदिनों बॉलीवुड की नब्ज़ बन चुकी हैं। अब सीरीज में तरह तरह के प्रयोग किये जा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयोग है वेब- सीरीज ’मोंटेनियस हाउस’ में आइटम गीत रखे जाने का। मॉडल श्रेया गुप्ता पर एक दिल धड़काऊं हॉट आइटम गीत फिल्माया गया है। इस आइटम गीत में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की प्रेमिकाओं का जिक्र है। इस गीत को लिखा है ’’मायापुरी“ के पत्रकार शरद राय ने और गाया है शाहिद माल्या तथा रेखा राव ने। गीत के बोल हैं - ’’शीला बदनाम हुई हाय सल्लू तेरे लिए...।’’

- माधुरी राय
