/mayapuri/media/post_banners/f6a081a449c9da1d0376924e42c619bb0ab55e320b45ec314faa07415116144a.jpg)
इन दिनों परिवार के साथ सलमान खान पनवेल फार्महाऊस में बिता रहे हैं समय
23 मार्च को जब लॉकडाऊन की घोषणा हुई तो उससे पहले ही परिवार के साथ कुछ सुकून के पल बिताने सलमान खान पनवेल फार्महाऊस चले गए थे। लेकिन तभी लॉकडाऊन हो गया और वो वहीं पर फंसे हैं। हालांकि इस टाइम को वो खूब इन्जॉय भी कर रहे हैं।
लेकिन क्या आपने कभी इस फार्महाऊस के अंदर और बाहर की तस्वीरें देखी हैं…आपको मालूम है कि सलमान का ये पनवेल फार्महाऊस कितना शानदार है। क्या आप जानते हैं इस फार्महाऊस पर जिम से लेकर पूल और घुड़सवारी तक हर चीज़ मौजूद है। इसीलिए मुंबई की भागदौड़ से दूर जब भी सलमान को राहत की सांस लेनी होती है तो वो पहाड़ों के बीच बसे इस खूबसूरत बंगले पर आ जाते हैं। आज हम आपको इस फार्महाऊस की खूबसूरत तस्वीरें दिखा रहे हैं।
सलमान खान के फार्महाऊस की कुछ तस्वीरें
/mayapuri/media/post_attachments/3f1ac72c8267e17492ee8be2fbb56c9fbdb13040c809347d42b2c6f59ffa9ce6.jpg)
अभिनेता सलमान खान पनवेल फार्महाऊस का नाम अर्पिता फार्महाऊस है। इस वक्त सलमान के साथ उनकी बहन अर्पिता अपने पति और बच्चों के साथ हॉलीडे इन्जॉय कर रही हैं
/mayapuri/media/post_attachments/e16c587895195dd7bd67b15b9189d6d19d2488cd75f984f4e3c56cc1541c00f4.jpg)
बॉलीवुड के भाईजान अकसर समय निकालकर इस फार्महाऊस में परिवार तो कभी फिल्मी दुनिया के दोस्तों के साथ जाते हैं और समय बिताते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/aa2b28d131745a07a2ac0c72da7c49f27125a179de409e5659eeadabedcc08e7.jpg)
एक्टर सलमान खान का ये पनवेल वाला फार्महाऊस बेहद खूबसूरत है।
/mayapuri/media/post_attachments/fe658cfbc30a2355a3ce9d87c788fcd9cea38c98818826f61339354a68e567f4.jpg)
फार्महाऊस में जिम से लेकर स्विमिंग पूल तक सब कुछ है। और इस वक्त पनवेल फार्महाऊस के जिम में सलमान खूब पसीना बहा रहे हैं। उनकी कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/1924ad1163cfbf3214069c2182532af9496f9f29ee653f6a53d61ba866c68438.jpg)
इस वक्त सलमान खान पनवेल फार्महाऊस में अपने कुछ करीबी दोस्तों और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मौजूद हैं। लॉकडाऊन खुलने के बाद ही वो मुंबई लौट पाएंगे। सलमान खान का ये फार्महाऊस 150 एकड़ में फैला हुआ है।
जैकलीन और यूलिया भी हैं सलमान खान के साथ
सलमान खान के साथ इस वक्त बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज़ और सलमान की क्लोज़ फ्रेंड लूलिया वंतूर भी फार्महाऊस पर मौजूद है। और अक्सर वहां की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं। जैकलीन ने हाल ही में उन्होने जिम में एक्सरसाइज़ करते सलमान खान की तस्वीर भी शेयर की थी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)