Advertisment

Indian Idol 15 के रंजिनी, चैतन्य व रितिका ने दी नए साल की शुभकामनाएं

इंटरव्यूज: इंडियन आइडल के सितारे रंजिनी सेन गुप्ता, चैतन्य देवधे और रितिका राज ने अपने दर्शकों से साल 2024 के अपने अनुभव साझा किए और सभी को नए साल की शुभकामनाएं भी दी.

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
happy-new-year
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रंजिनी सेन गुप्ता

जब भी मैं अपनी ज़िन्दगी को देखती हूँ और कोई कठिनाई आती है, तो मैं सोचती हूँ कि एक साल पहले कहां थी और आज देखती हूँ कि मैं अब कितना बेहतर हो गई हूँ इसलिए मुझे लगता है कि नया साल, नए अवसर लाता है और आप हर साल बेहतर होते जाते हैं तो इस साल आप अद्भुत होंगे. आप और बेहतर बनेंगे, पहले से भी बेहतर काम करेंगे. मैं आप सभी को एक बहुत ही खुशहाल नया साल और 2025 की शुभकामनाएं देती हूँ. धन्यवाद.”

मैं एक बात और कहना चाहती हूँ कि अगर आपके पास कोई पैशन है, जैसे हम सिंगर बनना चाहते हैं, लेकिन मेरे परिवार में मैं पहली सिंगर हूँ. मुझे पता था कि मैं सिंगर बनूँगी,  मुझे ये नहीं पता था कि कैसे बनूँगी.  मुझे बस ये पता था कि सिंगर बनना है. अगर आपके पास पैशन है  और आप दिल से कुछ चाहते हैं, तो वो जरूर होगा. खुद पर विश्वास रखो और ये नया साल आपको आपके मंजिल तक जरूर पहुँचाएगा.

चैतन्य देवधे

2024 मेरे लिए बहुत लकी है. यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं,  बल्कि हमारे सभी कंटेस्टेंट्स के लिए भी जो इंडियन आइडल में आए हैं, उनके लिए भी लकी है. इंडियन आइडल सभी कंटेस्टेंट्स के लिए लकी रहा है क्योंकि हमें इतनी सारी उम्मीदें और लोगों की दुआएं मिली हैं. लोग जो कहते हैं, 'चैतन्य, ये करो, वो करो,' मैं तो बस उन्हीं उम्मीदों को पूरा करने के लिए यहाँ आया हूँ.  मुझे इंडियन आइडल में बहुत प्यार मिला है. इसने मेरी पूरी ज़िन्दगी बदल दी है. 

अब मैं यह बात तीनों की तरफ से बोल रहा हूँ. नए साल का एक ही वादा है. हम शो में बने रहें और आप सभी हमें वोट करें,  सभी को प्यार और दुआएं दें.

रितिका राज


2024 मेरे लिए फिल्म के क्लाइमेक्स की तरह बदलाव लेकर आया, क्योंकि 2024 के पहले हिस्से में मैंने बहुत संघर्ष किया. खासकर जून तक,  जब मुझे नहीं पता था कि इंडियन आइडल मेरी ज़िन्दगी में आने वाला है. जब आप एक साल पहले को देखते हैं,  तो यकीन नहीं होता कि आज ज़िन्दगी का पूरा रुख बदल चुका है तो मेरे लिए 2024 बहुत लकी रहा. इस साल मैंने बहुत कुछ सीखा. इस साल जो सबसे बड़ी बात मैंने सीखी, वो ये है कि ‘जैसा है वैसा रहो.’  फिर आप लंबा रास्ता तय कर सकते हो, वरना आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. मैं उम्मीद करती हूँ कि 2025 भी मेरे लिए उतना ही शानदार होगा,  जैसे कि 2024 था और पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्तों.

टेलेंट और मेहनत के बारे में बात करते हुए रितिका ने कहा कि बड़ी फैमिली, किसी भी बड़े बैकग्राउंड की कोई जरूरत नहीं. अगर हम जैसे साधारण घर के बच्चे ये कर रहे हैं, तो आप भी करेंगे. उम्मीद कभी मत छोड़ना.अंत में रंजिनी,  चैतन्य और रितिका ने 1976 में आई फिल्म चलते-चलते का गाना ‘ चलते-चलते मी यह गीत याद रखना, कभी अलविदा ना कहना’ गाकर सुनाया. 

By- Priyanka Yadav

Read More

Vidya Balan Birthday Special: एक्ट्रेस की पुरस्कार विजेता फिल्में

Yash ने अपने बर्थडे के लिए फैंस से की ये खास अपील

Shah Rukh Khan समेत इन स्टार्स ने की PM Modi की तारीफ, जानें वजह

मराठी एक्ट्रेस Urmila Kothare की कार की टक्कर से हुई मजदूर की मौत

Advertisment
Latest Stories