/mayapuri/media/media_files/2024/12/06/vrp1bTrgsuHptq0sy9gi.jpg)
टीवी के सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक, ये रिश्ता क्या कहलाता है, में हाल ही में एक नए किरदार ‘अभिर’ की शुरुआत के साथ एक नया मोड़ आया है. शो में अभिर का किरदार टीवी एक्टर मोहित परमार निभा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मायापुरी मैगज़ीन को दिए अपने इंटरव्यू में शो में अपने किरदार, को- स्टार्स के साथ बोन्डिंग और राजन शाही के साथ काम करने को लेकर बात की, क्या कुछ कहा मोहित ने आइए जानते हैं.
मोहित, पांड्या स्टोर में आपको बहुत प्यार मिला था और अब आप इस नए शो से जुड़ रहे हैं. आप फिर से स्टार प्लस पर हैं, तो कैसा महसूस कर रहे हैं? कुछ शेयर करना चाहेंगे?
पांड्या स्टोर ने मुझे एक नई पहचान दी है. वह मेरा पहला शो था और वही मुझे घर-घर में ले गया. लोगों ने मुझे देखा और पसंद किया. मेरा किरदार बिल्कुल अलग था. यह शुरू में बहुत कॉमिक था, बाद में सीरियस हो गया, लेकिन लोगों को मेरी कॉमिक टाइमिंग बहुत पसंद आई. मेरी भाई की लड़ाइयां, भाभी के मजाक—यह सब अच्छा रहा. अब इस शो में मेरा किरदार बहुत अलग है. यह बहुत ही राउडी और रॉकस्टार टाइप है. मैं भी एक्सपेरिमेंट कर रहा हूँ और मुझे उम्मीद है कि आप इसे पसंद कर रहे होंगे. इस शो की बात करूं तो इसका फैन बेस बहुत बड़ा है. यह शो 15 साल से चल रहा है और यह एक लिजेंडरी शो है. जब भी कोई नया किरदार आता है, लोग उसे बहुत प्यार देते हैं और मुझे भी वह प्यार मिला है. मैं आशा करता हूँ कि मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूँगा.
आपका यह पहला मौका है जब आप राजन शाही के साथ काम कर रहे हैं. आपका उनके साथ अनुभव कैसा रहा?
हाँ, यह मेरा पहला मौका है. जैसे फिल्म इंडस्ट्री में यश राज और धर्मा प्रोडक्शंस हैं, वैसे ही टीवी इंडस्ट्री में डायरेक्शन और प्रोडक्शन में राजन शाही है. टीवी इंडस्ट्री में इनका नाम उसमें सबसे ऊपर है. हर एक्टर चाहता है कि वह इनके साथ काम करे. मुझे खुशी है कि यह मौका मुझे मिला. उम्मीद है भविष्य में भी मैं उनके साथ काम करता रहूँगा.
समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित, गरविता, रोमित आपकी सब के साथ बॉन्डिंग कैसी है?
सब कुछ धीरे-धीरे, नैचुरली हो रहा है. सब कुछ अच्छा है. प्रोडक्शन टीम और को-एक्टर्स भी अच्छे हैं. कुछ भी गलत नहीं है. सब कुछ अच्छा चल रहा है और आगे समय के साथ हमारी बॉन्डिंग और भी मजबूत होगी. दरअसल अच्छे चीजों को वक्त लगता है.
रोहित, इस शो में आपने एक ऐसा किरदार निभाया है जो बहुत अलग है. अपने फैंस को आप क्या कहना चाहेंगे?
हाँ, जब मुझे यह रोल मिला तो मैंने सोचा कि मुझे दोनों—नेगेटिव और पॉजिटिव—किरदार निभाने का मौका मिलेगा. मुझे वाकई कुछ नेगेटिव करना था. मुझे यह बहुत अच्छा लगा. सिमरन भी यही कर रही है, वह भी स्टार प्लस के साथ काम कर रही हैं. जब अंकित पांड्या स्टोर में आया था, तो मुझे लगा था कि इसमें बहुत कुछ करने को मिलेगा, लेकिन यहां यह किरदार भी ग्रे है, इसमें बहुत सारे शेड्स हैं. वह बहुत रोता है और उसका गुस्सा भी काफी हाई लेवल का है. इस किरदार में मुझे बहुत कुछ करने को मिला और मैंने कहा—यह तो मजेदार है. यह मुझे और बेहतर एक्टर बनाने में मदद करेगा, चाहे वह मेरी जिंदगी में हो या भविष्य में.
यह बहुत चैलेंजिंग और डिफिकल्ट लग रहा है, आपको इसे करने में कोई मुश्किल हो रही है?
हाँ, यह मुश्किल है, लेकिन मैं इसे कर रहा हूँ और उम्मीद है कि मैं जो भी कर रहा हूँ, आप उसे पसंद करेंगे. यह मेरे लिए नया है, लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूँ.
क्या आप अपने फैंस को कुछ संदेश देना चाहेंगे, जिन्होंने लंबे समय से आपको सपोर्ट किया है और अब आप सोशल मीडिया पर भी उनसे कनेक्ट हो रहे हैं?
आपका बहुत धन्यवाद. आपने मुझे पांड्या स्टोर में बहुत प्यार दिया. इस शो का भी एक बहुत बड़ा फैन बेस है और मैं चाहता हूँ कि जैसे आपने बाकी सभी किरदारों को प्यार दिया है वैसे ही मुझे भी वही प्यार दें. मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूँ कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूँ.
आपको बता दें कि इस शो में मोहित ने अक्षरा और अभिमन्यु के बेटे अभिर के रूप में एंट्री ली है. अब मोहित की एंट्री के साथ, प्रशंसक एक नई कहानी और दिलचस्प किरदार की गतिशीलता की उम्मीद कर सकते हैं. इससे पहले मोहित ने ‘पांड्या स्टोर’ में कृष पांड्या की भूमिका निभाई थी.
Written by PRIYANKA YADAV
Read More
Vikrant Massey ने करियर में मिली सफलता और असफलता के बारे में की बात
Mamta Kulkarni ने बताई 25 साल बाद भारत लौटने की असली वजह
Allu Arjun की फिल्म 'Pushpa 2: The Rule' ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन