/mayapuri/media/media_files/2025/08/25/abhishek-bajaj-said-about-bigg-boss-19-that-my-strategy-will-be-made-after-going-inside-the-house-2025-08-25-16-33-34.jpg)
Abhishek Bajaj Special Interview: टीवी और फ़िल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj now in Bigg Boss season 19) अब पहली बार रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 today episode) का हिस्सा बनने जा रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस के घर में जाने से पहले अभिषेक ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बिग बॉस (Abhishek Bajaj met salman khan) के ऑफर, तैयारी, रणनीति और लव एंगल सहित कई विषयों पर अपनी राय दी (Abhishek Bajaj journey). आइए जानते हैं अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj bigg boss 19 interview) का यह खास इंटरव्यू...
सबसे पहले, इस नई जर्नी के लिए बधाई. आपने पहले भी ऑफ़र मिलने की बात कही थी. इस बार ही क्यों चुना?
धन्यवाद! दरअसल मैंने इंडस्ट्री में लगभग सबकुछ कर लिया था – टीवी शो, शॉर्ट फिल्म्स, वीडियो. लेकिन रियलिटी शो कभी नहीं किया. बिग बॉस का ऑफ़र आया और लगा कि अब सही समय है (Abhishek Bajaj work experience). पहले ‘खतरों के खिलाड़ी’ (is Abhishek Bajaj in Khatron Ke Khiladi) भी सोचा था लेकिन वो कैंसिल हो गया. तो फिर ये मौका मिला और मैंने हाँ कह दी.
इस सीज़न की थीम राजनीति है. इस पर आपका क्या कहना है?
सच कहूँ तो मैंने कभी राजनीति नहीं की. ना किसी की चुगली, ना ही चालबाज़ी. मैं दिल से बहुत क्लियर और काइंड हार्टेड इंसान हूँ. दोस्ती करता हूँ तो सच्चे दिल से करता हूँ और दुश्मनी तो मैं करता ही नहीं हूँ. तो ये मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा.
बिग बॉस में झगड़े और दबाव वाली स्थितियाँ होती हैं. ऐसे में आप कैसे हैंडल करेंगे?
मैं किसी के साथ गलत नहीं करता और किसी को मेरे साथ गलत करने भी नहीं देता. अगर मुझे स्टैंड लेना पड़ेगा तो ज़रूर लूँगा. लेकिन कोशिश होगी कि समझा-बुझाकर सुलझाऊँ.
बिग बॉस शो सुनते ही आपके मन में सबसे पहले क्या आता है?
कैदखाना (Captive)! क्योंकि वहाँ दुनिया से कटकर रहना होता है. असली चुनौती वहीं है – इतनी एक्सट्रीम सिचुएशन में खुद को संभालना.
क्या इस बात का दबाव रहेगा कि लाखों लोग आपको देख रहे होंगे?
हाँ, ज़रूर रहेगा. लेकिन मैं मानता हूँ कि हर इंसान परफेक्ट नहीं होता. ग़लतियाँ सब करते हैं. इम्परफेक्शन के बावजूद अगर इंसान नेकदिल है तो लोग उसे पहचानते हैं और स्वीकार करते हैं.
बिग बॉस के घर में आपकी स्ट्रैटेजी क्या होगी?
ईमानदारी से कहूँ तो कोई पहले से स्ट्रैटेजी नहीं है. मेरा मानना है कि असली स्ट्रैटेजी तो घर के अंदर जाकर ही बनेगी. वहां का माहौल और परिस्थितियाँ अलग होती हैं.
घर के काम जैसे झाड़ू-पोछा, बर्तन धोना, खाना बनाना –आप ये सब कैसे हैंडल करेंगे?
यही टेंशन है (हँसते हैं). पिछले 10 साल से बाहर से खाना मंगाने की आदत है. अब खाना भी बनाना होगा और बर्तन भी धोने होंगे. लेकिन सीख लूँगा, कर लूँगा.
सलमान ख़ान के वीकेन्ड अटैक के लिए कितने तैयार हैं?
वे हमारे सीनियर हैं, हमने हमेशा उनकी बातें सुनी हैं. अगर राय सही होगी, तो समझूंगा और अपना पक्ष रखूंगा.
आपने कहा कि आप अलग छाप छोड़ना चाहते हैं. कैसे?
मैं कभी कॉपी नहीं करता. चाहे ऑडिशन हो या कोई प्रोजेक्ट, मैं हमेशा अपना रास्ता चुनता हूँ. मेरे मॉरल वैल्यूज़ वही रहेंगे लेकिन मेरा व्यवहार अलग हो सकता है.
अगर बिग बॉस हाउस में लव एंगल हुआ तो?
ये बहुत एक्सट्रीम सिचुएशन होती है. हो भी सकता है, नहीं भी. मैं कह नहीं सकता. लेकिन हाँ, तीन महीने में प्यार हो सकता है.
आपके लिए प्यार की परिभाषा क्या है?
मेरे लिए प्यार पैशन है, पागलपन है. जिसके लिए आप कुछ भी कर सकते हैं. और मेरा मानना है कि प्यार समय के साथ बढ़ता है.
अगर आपका कोई दोस्त बिग बॉस के घर में आया और आपकी उससे दुश्मनी हो गई तो आप क्या करेंगे?
देखिये, मैं किसी से कोई दुश्मनी नहीं रखता.
आप दर्शकों के लिए क्या संदेश देना चाहेंगे?
हमेशा की तरह अपना प्यार बनाए रखें, मुझे जीत दिलाएं और मैं जो भी करूंगा—ईमानदारी के साथ करूंगा.
FAQ About Abhishek Bajaj
अभिषेक बजाज कौन है? (Who is Abhishek Bajaj?)
अभिषेक बजाज एक भारतीय अभिनेता हैं जो स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, चंडीगढ़ करे आशिकी और बबली बाउंसर जैसी फिल्मों के साथ-साथ बिट्टी बिजनेस वाली जैसे टीवी शो के लिए जाने जाते हैं.
अभिषेक बजाज ने क्या काम किया है? (What work has Abhishek Bajaj done?)
अभिनेता अभिषेक बजाज ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, चंडीगढ़ करे आशिकी, बबली बाउंसर और द कॉइन जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा, उन्हें परवरिश और सिलसिला प्यार का जैसे टेलीविजन शो और वेब सीरीज जुबली टॉकीज- शोहरत में उनके काम के लिए भी जाना जाता है. फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने से पहले, वह टेलीविजन और विज्ञापनों से अपना करियर शुरू करने के बाद से ही इंडस्ट्री में हैं.
अभिषेक बजाज का रिश्ता किससे है? (Who is relative of Abhishek Bajaj?)
अभिषेक बजाज ने अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा जिंदल से सगाई कर ली है. दोनों 29 नवंबर को अपने गृहनगर दिल्ली में शादी करेंगे और इस खास मौके के लिए उन्होंने एक भव्य समारोह की योजना बनाई है.
अभिषेक बजाज की पत्नी कौन हैं? (Who is Abhishek Bajaj's wife?)
पराशा ढांडा और अभिषेक बजाज ने @jwmarriottphuquoc के असीम आकर्षण के बीच विवाह बंधन में बंध गए. लुभावने तटीय दृश्यों और विरासती फ्रांसीसी वास्तुकला की भव्यता से घिरी, उनकी शादी भारतीय परंपराओं का एक जीवंत उत्सव थी, जिसने एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया.
बिग बॉस 19 कब शुरू हुआ? (When did Bigg Boss 19 start?)
बिग बॉस सीज़न 19, 24 अगस्त से शुरू हुआ. पिछले सीज़न की तरह, इस साल भी घर को ओमंग कुमार ने डिज़ाइन किया है.
Read More
Dinesh Mangaluru Passes Away: ‘KGF’ फेम एक्टर दिनेश मंगलुरु का 55 साल की उम्र में हुआ निधन
Bigg Boss 19 में Salman Khan ने प्यार को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'मुझे सच्चा प्यार हुआ...'
Tags : Abhishek Bajaj | Abhishek Bajaj interview | Abhishek Bajaj chandigarh kare aashiqui | Abhishek Bajaj (Student of the year 2 fame) | about Abhishek Bajaj | interview Abhishek Bajaj | Bigg Boss 19 and Bigg Boss OTT4 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 comes back with a new season and a new logo | Bigg Boss 19 Confirm Contestant Full List | Bigg Boss 19 Contestants 2025 | Bigg Boss 19 contestants list 2025 | bigg boss 19 date | bigg boss 19 elimination | Bigg Boss 19: Abhishek Bajaj Interview On His Entry | salman khan big boss | Salman Khan Bigg Boss 19 Grand Premiere | salman khan bigg boss fight | Salman Khan | about salman khan | actor salman khan | Salman Khan News | salman khan news latest | salman khan news today | salman khan new look | salman khan new show | salman khan new update news | Salman Khan new video