/mayapuri/media/media_files/2025/11/11/maxresdefault-77-2025-11-11-18-23-03.jpg)
‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के घर से हाल ही में बाहर हुए कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) ने हाल ही में मीडिया से बात की, जहाँ उन्होंने अपने सफर, रिश्तों, विवादों और साथी प्रतियोगियों के साथ समीकरणों पर खुलकर बात की. इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने पूरे दिल से गेम खेला, लेकिन आखिरकार यह एक खेल है — जहां हर कोई अपनी रणनीति से चलता है. आइये जानते हैं कि उन्होंने मीडिया को क्या कहा...
बहुत से लोगों का कहना है कि आप टॉप 2 या टॉप 1 के लिए मजबूत दावेदार थे, लेकिन मेकर्स ने आपको बाहर निकाल दिया ताकि आपको बड़ा फैन बेस दिखाया जा सके?
देखिए, मैं इसे फेयर या अनफेयर नहीं कहूंगा, लेकिन इतना ज़रूर कहूंगा कि मैंने पूरी जान लगाकर खेला. पहले दिन से ही मैं पूरे जोश में था. मैंने कभी कोई भावना नहीं छिपाई — चाहे दोस्ती निभानी हो, कप्तानी टास्क करना हो या किसी से भिड़ना हो. मैं हर चीज़ में दिल से था. सलमान खान (Salman Khan) सर ने भी कहा था कि मैं हर जगह फैल रहा हूँ, और शायद उन्हें लगा कि मैं और मज़बूत हो रहा हूँ. तो शायद यही सही समय था मुझे निकालने का — आखिरकार ये गेम है. मैंने रिश्ते निभाए, लोग गेम खेलते रहे. (Abhishek Bajaj Bigg Boss 19 contestant)
/mayapuri/media/post_attachments/8242ac60-892.png)
प्रणित मोरे (Pranit More) ने आपको नहीं, बल्कि अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) को चुना — क्या आपको बुरा लगा?
देखिए, उसे किसी एक को चुनना ही था. अशनूर ने भी अच्छा खेला. लेकिन हाँ, उस वक्त मैं बहुत इमोशनल था क्योंकि पता था कि हम दोनों में से एक को जाना है. मुझे बुरा लगा क्योंकि जो लोग हमारे बीच दूरी बनाना चाहते थे, वो अपने इरादों में कामयाब हो गए.
/mayapuri/media/post_attachments/uploads_2019/newses/bigg-boss_463583949_sm-833612.webp)
क्या प्रणित मोरे (Pranit More) के साथ झगड़ा आपके एलिमिनेशन की वजह बना?
प्रणित बहुत स्मार्ट हैं, वो किसी भी इश्यू में गहराई तक नहीं जाते. लेकिन लोगों ने समझ लिया था कि मैं किसी की भीड़ का हिस्सा नहीं हूँ. मैं अपनी राय पर डटा रहता हूँ, और शायद यही बात उन्हें असुविधाजनक लगी. मुझे कंट्रोल करना मुश्किल था, और मैं दिन-ब-दिन स्ट्रॉन्ग हो रहा था — शायद यही वजह बनी.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202511/pranit-more-035431953-16x9_0-989445.jpg?VersionId=.WlNH4J1fUtL_pybK3wQYzoeGp3qTIAS&size=690:388)
फैंस आपको और अशनूर को बहुत पसंद कर रहे हैं. आप इस बारे में क्या कहेंगे?
वो उस घर में मेरे लिए बहुत खास थी. मुझे अच्छा लगा कि मुझे कोई ऐसा मिला जो मेरी सोच और मूल्यों को समझता था. हम दोनों के विचार मिलते थे. वो ईमानदार और भावनात्मक इंसान है. मैं बस यही चाहता हूँ कि वो वहाँ मज़बूती से टिके रहे. हमारा रिश्ता पूरी तरह ऑर्गैनिक था.
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2025-11-03/tbopzusr/amisha-2025-11-03T161328.028-554600.jpg)
जब आप और अशनूर को निकाला गया, तो कहा गया कि अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने शेहबाज़ बडेशा (Shehbaz Badesha) को इशारा दिया था — इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है ?
सब लोग अपने-अपने तरीके से खेल रहे थे. ये ऐसा खेल था जिसमें हर कोई बस खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था. अमाल ने भी वही किया जो बाकी सब कर रहे थे — खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश. मुझे उससे कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि आखिर ये खेल ही कुछ ऐसा है — जहां हर कदम सोच-समझकर रखना पड़ता है, वरना आप बाहर हो जाते हैं. (Bigg Boss 19 latest news Abhishek Bajaj)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/10/news18-8-2025-10-a30850579d89bae4959a8e3cb9da8db0-432170.png)
सलमान खान ने गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) को ‘सुपरस्टार’ कहा, आपकी इसपर क्या राय है?
बिल्कुल! गौरव काफी लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. इतने सालों का उनका अनुभव और समर्पण वाकई सराहना के काबिल है. ऐसी मेहनत को हमेशा पहचान और सम्मान मिलना चाहिए.
![]()
तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के साथ आपका समीकरण काफी चर्चा में रहा. उस पर आप क्या कहना चाहेंगे?
मैं हमेशा कहता हूँ कि हर चीज़ का एक पैटर्न होता है. तान्या मुझे सबके सामने अपमानित करती थी, लेकिन पीछे तारीफ भी करती थी. मैं समझ गया कि ये एक रणनीति है. मैंने क्लिप्स देखीं, तो मुझे एहसास हुआ कि उसकी मंशा अलग थी. इसलिए मैंने यह सब सामने लाने का फैसला किया. (Bigg Boss 19 house experiences Abhishek Bajaj)
![]()
तान्या के मामले में आपने कहा कि वो आपसे फ्लर्ट किया है, इसके बारे में बताये कुछ?
शायद फ्लर्ट शब्द को ज्यादा बड़ा समझ लिया गया, जबकि मैंने उसे इतना बड़ा नहीं समझा. मुझे सच में उसका फ्लर्ट लगा तो मैंने कहा. /mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/11/Tanya-mittal-slams-abhishek-bajaj-for-saying-she-flirts-with-him-on-bigg-boss-19-2025-11-e491ff50bd392a5dd18ad08df93efdec-16x9-634101.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
आपकी पुरानी रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर बातें हो रही हैं इसपर आप क्या कहना चाहेंगे?
जो बातें इस वक़्त फैलाई जा रही हैं, वो पूरी तरह झूठी और बेबुनियाद हैं. अतीत को खींचकर सामने लाना हमेशा आसान होता है, लेकिन उस इंसान की मेहनत, संघर्ष और सफर को समझना कोई नहीं चाहता. मैंने अपनी ज़िंदगी में हर एक मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है — दिन-रात एक किया है, कई बार ठोकरें खाईं, लेकिन हार नहीं मानी. बुरे वक़्त में अक्सर लोग आपका साथ नहीं देते, बल्कि कई बार आपका इस्तेमाल करते हैं. ऐसे वक़्त में इंसान को बहुत कुछ समझ में आता है — कौन अपना है और कौन सिर्फ दिखावे के लिए साथ है. इसलिए अब मैंने ठान लिया है कि ऐसे लोगों को जवाब देने या सफाई देने का कोई मतलब नहीं है. उन्हें नज़रअंदाज़ करना और अपने काम पर ध्यान देना ही सबसे सही रास्ता है.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-2025925917563564595000-xl-477096.webp)
अगर आपको मौका मिलता कि किसी और को बाहर भेजें तो किसे भेजते?
मैं सबको भेज देता, बस अशनूर को नहीं. हम दोनों टॉप 2 में होना चाहते थे. मैं शो में जीत के लिए ही आया था.
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/2025/11/09/1859417-arjun-2025-11-09t150428.979-928202.jpg)
Manish Malhotra बने प्रोडयूसर, Vijay Varma और Fatima के साथ लेकर आए ‘Gustaakh Ishq’
आपने जाते-जाते अशनुर को कहा कि किसी पर भरोसा मत करना, आपने ऐसा क्यों कहा?
मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि ये गेम अब उस चरण में आ गया है जहाँ सब आगे बढ़ना चाहते हैं, फिर चाहे उसके लिए किसी को भी पीछे छोड़ना पड़े, इसलिए किसी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता. (Bigg Boss 19 memorable moments Abhishek Bajaj)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202511/abhishek-bajaj--ashnoor-kaur--pranit-more-114327608-16x9_0-211369.jpg?VersionId=KOUxpfj90Urpk3HFXzr5V8yllRmeP1l_&size=690:388)
आखिर में, आप अपने फैंस के लिए क्या कहना चाहेंगे?
जब मैंने बाहर आकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएँ देखीं, तो मैं सच में भावुक हो गया. मैं हँसता था, तो वो हँसते थे; मैं रोता था, तो वो भी रोते थे. हम भावनात्मक रूप से जुड़े हुए थे. मैं बस इतना कहना चाहता हूँ —बजाज करेगा सबके दिलों पर राज!
ग्लोब ट्रॉटर का 'वाह-सम' गाना जारी - 15 नवंबर को भारत के अब तक के सबसे भव्य सुपर-रिवील से ठीक पहले!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)