/mayapuri/media/media_files/2025/11/15/maxresdefault-85-2025-11-15-16-35-35.jpg)
लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) से लोगों के चेहेते और यूट्यूबर मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) मिड-वीक एविक्शन में घर से बाहर हो गए. घर से बेदखल होने के बाद मृदुल ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने सफर, दोस्ती, एविक्शन और शो में दिखाए गए विजिबल पैटर्न पर अपनी राय रखी. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घर के कई सदस्य असहज थे और क्यों वह मानते हैं कि उनकी एविक्शन सही नहीं थी. आइये जानते हैं उन्होंने इस इंटरव्यू में और क्या कहा...
एविक्शन पर भी जताई नाराजगी
मीडिया से बात करते हुए मृदुल ने मेकर्स के अनफेयर फैसले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा, “जब ये लोग (जिन्होंने बिग बॉस हाउस में लाइव वोटिंग की थी) अंदर आए थे, तो बिग बॉस द्वारा उन्हें घर के अगले कैप्टन के लिए वोट करने के लिए कहा था. उनको एलिमिनेशन के बारे में नहीं बताया गया था. वो लोग मुझे कप्तान के रूप में देख चुके हैं, और वे भी चाहते थे कि गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) कैप्टन बने, इसलिए ज्यादातर वोट उनके पक्ष में गए. मैं भी चाहता था कि गौरव भाई जीते, और कैप्टन बने, लेकिन ये टास्क एलिमिनेशन के लिए है, यह पता नहीं था.' (Bigg Boss 19 Mridul Tiwari eviction details)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/actor_mridul-689942.webp)
इसके बाद मृदुल ने अपने वोट बैंक पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा, “घर में हर कोई कहता था कि अगर मैं फिनाले तक खड़ा रहा, तो कोई मुझे वोटिंग में हरा नहीं सकता. तान्या मित्तल (Tanya Mittal) तक ने बोला था—‘हम सब मिलकर भी तुम्हें बराबर नहीं कर सकते.’ उन सबको डर था कि मैं वोटिंग में बहुत मजबूत हूँ.”
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/08/29/tanaya-matatal_bcebca9be749862bc678f0c018495131-392831.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
स्पीच का सबसे मजबूत हिस्सा काट दिया गया
वहीं आउटपुट पर नाखुशी जताते हुए मृदुल ने कहा, “मैंने अपने भाषण में कहा था—‘यूपी, दिल्ली, हरियाणा, एमपी और राजस्थान के लोग मुझे बेटे की तरह मानते हैं.’ यह सबसे ज़ोरदार हिस्सा था, पर टीवी पर नहीं दिखाया गया. अगर 5 मिनट का स्पीच नहीं दिखा सकते, तो कम से कम 1 मिनट तो दिखाते.” (Mridul Tiwari mid-week eviction interview)
![]()
फरहाना है टॉक्सिक
इस दौरान मृदुल ने फरहाना भट्ट (Farhana Bhat) के बारे में कहा, “बिग बॉस हाउस में फरहाना भट्ट काफी बवाल मचा चुकी हैं. वो कई ऐसी चीजें करती हैं जिससे घरवाले दुखी होते हैं. लेकिन फैंस को उनका अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. उन्होंने आगे कहा, 'फराहना बहुत बुरी हैं. वो हमेशा लोगों की नजरों में रहना चाहती हैं. मैंने उनकी एक भी बात पर यकीन नहीं किया. फराहना तारीफ के लायक नहीं था.”
जब मृदुल से पूछा गया कि उन्हें घर में सबसे टॉक्सिक कौन लगता है, तो उन्होंने फरहाना का नाम लिया. उन्होंने कहा कि लोगों से जान-बूझकर लड़ना, उनकी अटेंशन पाना और परेशानी पैदा करना, उनका गेम प्लान है.
![]()
शो में उन पर लगे धक्का देने वाले आरोप पर मृदुल ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा, “सच बताऊँ तो मुझे आज तक समझ नहीं आया कि आखिर किस धक्के की बात हो रही है. घर में 200–250 कैमरे लगे होते हैं. अगर मैंने सच में किसी को पुश किया होता, तो वो क्लियरली दिखता. मुझे खुद नहीं पता किस बात को लेकर ऐसा कहा गया. फिर भी मैंने घर में सबके सामने माफ़ी माँगी, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि कोई मेरी वजह से असहज महसूस करे.” (Bigg Boss 19 popular YouTuber insights)
तान्या के बारे में मृदुल ने कहा
इस दौरान तान्या के बारे में मृदुल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनकी दोस्ती तान्या के साथ एकतरफा थी. दोनों शुरुआत में एक ही कैटेगरी से आए थे इसलिए उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग थी. तान्या ने कहा कि मैंने मृदुल को भाई माना है, लेकिन जैसे ही उसे मौका मिला, उसने मुझे तुरंत नॉमिनेट कर दिया. भाई बोलकर पीठ पीछे वार ये दोगलापन है. वो मुझे कहती थी कि मुझे आगे बढ़ते हुए देखना चाहती है लेकिन जब मेरा साथ देने की बारी आई तो कभी मेरा साथ नहीं दिया. (Friendship and conflicts inside Bigg Boss house)
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/10/09/article/image/bigg-boss-19-(19)-1759990125588-237756.webp)
गौरव उठाए ट्रॉफी
फिनाले को लेकर मृदुल ने कहा, “मैं टॉप 5 या टॉप 3 नहीं देखता, मैं सिर्फ़ विनर देखता हूँ और मैं चाहूँगा कि मेरा भाई गौरव खन्ना ही ट्रॉफी उठाए. अगर वो जीतता है, तो मेरी ही जीत है.” उन्होंने गौरव को मजबूत दावेदार बताया और कहा कि उनका गेमप्ले स्थिर और प्रभावशाली रहा है
Dharmendra life journey: धर्मेंद्र: ही-मैन की जिंदादिली, संघर्ष और सितारों-सी चमक से भरी यात्रा
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/gaurav-khanna-mridul-tiwari-bigg-boss-19-951213.webp)
फैंस के लिए संदेश
अपने फैंस को संदेश देते हुए मृदुल ने कहा, “मैं अपने सभी फैन्स और भाईयों से दिल से एक बात कहना चाहता हूँ. सबसे पहले, मैं उनसे माफ़ी मांगना चाहूंगा कि मैं इस बार ट्रॉफी घर नहीं ला पाया. चाहे मेरा सफर शो से फेयर तरीके से खत्म हुआ हो या अनफेयर तरीके से—मैं इस बात को स्वीकार करता हूँ कि मैंने अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी से खेला. अब मैं जल्द ही आप सभी से मिलने ग्रेटर नोएडा आऊँगा. आप सबसे आमने-सामने मिलकर आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ.” (Bigg Boss 19 contestant popularity impact)
Kunickaa Sadanand: ‘लेस्बियन है…?’ कुनिका सदानंद का मालती चाहर पर कमेंट, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/08/image-by-nvnbhanwala-naveen-bhanwala-2025-08-15b8ec11382950b6abbddb1b877a6522-944408.jpg)
आपको बता दें कि मृदुल तिवारी शो में करीब 80 दिन रहकर बाहर आए हैं. इस दौरान उन्हें फैंस का भरपूर सपोर्ट मिला.
FAQ
Q1: मृदुल तिवारी कब एविक्शन हुए?
A: मृदुल तिवारी बिग बॉस 19 के मिड-वीक एविक्शन में घर से बाहर हुए।
Q2: मृदुल तिवारी ने एविक्शन के बाद क्या किया?
A: घर से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और अपने सफर, दोस्ती और शो में दिखाए गए पैटर्न पर अपनी राय साझा की।
Q3: मृदुल तिवारी ने एविक्शन को सही क्यों नहीं माना?
A: उन्होंने बताया कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घर के कई सदस्य असहज थे, जिससे उनके एविक्शन पर सवाल उठते हैं।
Q4: मृदुल ने शो में किन पहलुओं पर खुलासा किया?
A: उन्होंने घर की दोस्ती, तनावपूर्ण परिस्थितियों और शो में दिखाए गए विजिबल पैटर्न के बारे में चर्चा की।
Q5: मृदुल तिवारी का बिग बॉस 19 में योगदान क्या था?
A: वह फैंस के प्रिय कंटेस्टेंट और यूट्यूबर थे, जिन्होंने शो में अपनी विनम्रता, हास्य और दोस्ताना व्यवहार से दर्शकों का दिल जीता।
Bigg Boss 19 | amaal mallik in bigg boss 19 | Bigg Boss 19 AI Doll Habubu to Add More Drama in Salman Khan Hosted Show Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 | Abhishek Bajaj talks about his weakness | Bigg Boss 19: Abhishek Bajaj Interview On His Entry | Bigg Boss 19 Big Fight | Bigg Boss 19 | Shehbaz Badesha First Interview After Losing To Mridul Tiwari In Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Confirm Contestant Mridul Tiwari Reacts On His Entry & More | Elvish Yadav's Friend Mridul CONFIRMED in Bigg Boss 19? | Bigg Boss 19 | Salman Khan | MRIDUL TIWARI not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)