Advertisment

'Bhagya Lakshmi' की Aishwarya Khare अब रियल ऐश्वर्या के रूप में दिखेंगी 'Chhoriyan Chali Gaon' में

टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे जिन्होंने ‘विषकन्या’ और ‘भाग्यलक्ष्मी’ जैसे सीरियल्स में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है, अब एक नये रियलिटी शो ‘छोरियां चली गाँव’ में नज़र आने वाली है...

New Update
Chhoriyan Chali Gaon Aishwarya On Doing First Reality Show
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे (Aishwarya Khare) जिन्होंने ‘विषकन्या’ और ‘भाग्यलक्ष्मी’ जैसे सीरियल्स में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है, अब एक नये रियलिटी शो ‘छोरियां चली गाँव’ (Chhoriyan Chali Gaon) में नज़र आने वाली है. हाल ही में मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने ऐश्वर्या से मुलाक़ात की. इस खास बातचीत में उन्होंने अपने नए सफर, भाग्यलक्ष्मी से जुड़े जज़्बात, ग्रामीण जीवन की झलक, प्रतियोगिता के लिए तैयारी और रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) संग अनुभव के बारे में खुलकर बात की.

दर्शक आपको अब तक अलग-अलग किरदारों में देखते आए हैं. अब जब आप एक रियलिटी शो में खुद ऐश्वर्या के रूप में नजर आएंगी, कैसा लग रहा है?

यह मेरे लिए बहुत एक्साइटिंग अनुभव है.लोग हमेशा कहते थे कि ऐश्वर्या के बारे में जानना है, लेकिन सोशल मीडिया पर मैं ज्यादातर लक्ष्मी की ही तस्वीरें डालती थी. अब पहली बार मैं खुद ऐश्वर्या बनकर स्क्रीन पर आऊंगी — ये मेरे लिए भी नया है और दर्शकों के लिए भी!

इस शो के लिए आपने हां क्यों कहा? इसकी सबसे खास बात क्या रही?

शो का कॉन्सेप्ट बहुत अनोखा है. मैं एक कम्फर्ट ज़ोन में थी — सेट टाइमिंग, सुविधा, सब कुछ. लेकिन यहां मुझे एक बिल्कुल अलग माहौल में रहना होगा, उन लोगों के बीच जिनकी जीवनशैली मुझसे एकदम अलग है. जैसे मैं अगर फ्री हूँ तो दोपहर 12 बजे तक उठती हूँ, लेकिन वहां लोग सुबह 5 बजे उठते हैं! यही चुनौती थी — खुद को बदलने की, और इसी ने मुझे शो के लिए 'हां' कहने को मजबूर किया. 

aishwarya khare interview by shilpa patil
Aishwarya Khare Interview by Shilpa Patil

शो में सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स हैं. अब तक जिनसे मिली हैं, उनके बारे में क्या कहना चाहेंगी?

सभी लड़कियां बहुत पॉज़िटिव और वॉर्म हैं. कोई बहुत ज़्यादा कॉम्पिटिटिव माइंडसेट से नहीं आया है. सब अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकले हैं और सबका मकसद बस मज़े करना और कुछ नया अनुभव लेना है. मुझे सभी से मिलकर अच्छा लगा.

क्या आप कभी गांव गयी है या वहां रही हैं?

हां, बहुत बचपन में एक बार आगरा के पास दादी के गांव गई थी. तब मैं चौथी या पांचवीं क्लास में थी. हम दो दिन वहां रहे थे — बिजली नहीं थी, पानी बहुत ठंडा था, और मेरी दादी चूल्हे पर खाना बनाती थी. ये सारी चीजें मुझे आज भी याद हैं. एक और चीज़ है हम जब अपने घर का दरवाजा खिलते थे तो सामने सरसों का खेत था. मैं वहां रही हूँ लेकिन वहां की दिनचर्या के बारे में मुझे कुछ नहीं पता.

aishwarya khare bhagya lakshmi
Aishwarya Khare in Bhagya Lakshmi

आपका ज़ी टीवी के साथ एक खास जुड़ाव रहा है. आपने कई शोज़ में काम किया, जिसमें 'भाग्यलक्ष्मी' जैसे हिट शो को आपने चार साल दिए. जब दर्शकों ने इतनी जल्दी आपको अपना लिया और फिर शो का समापन हुआ, तो उस पल को आपने कैसे महसूस किया? 

उस शो से मेरा बहुत इमोशनल जुड़ाव था. वो मेरे जीवन के सबसे अहम चार साल थे — एक कलाकार के तौर पर और एक इंसान के तौर पर. 'भाग्यलक्ष्मी' मेरे लिए माइलस्टोन जैसा था. जब शो खत्म हुआ, तो मैं दो-तीन हफ्ते तक किसी से ठीक से बात नहीं कर पाई. बहुत गहरा असर पड़ा. लेकिन ज़ी चैनल ने आगे बढ़ने में मेरी मदद की और कहा कि अब कुछ नया करना चाहिए. 

शो में कई अलग-अलग सोच और स्वभाव की लड़कियां हैं। किसी तरह के क्लैश से निपटने के लिए आप कितनी तैयार हैं?

भाग्यलक्ष्मी ने मुझे सिखाया कि अलग सोच वाले लोगों के साथ कैसे सामंजस्य बनाना है. सेट पर हम रोज़ 14 घंटे एक साथ बिताते थे. ये अनुभव अब रियलिटी शो में मेरे बहुत काम आएगा. टीमवर्क और सहनशीलता मेरी सबसे बड़ी सीख रही है. 

aishwarya khare
Aishwarya Khare

शो के होस्ट रणविजय के साथ काम करने को लेकर क्या सोचती हैं?

मैं बहुत एक्साइटेड हूँ. हम उन्हें बचपन से टीवी पर देखते आए हैं. उन्होंने बहुत लोगों के अनुभव देखे हैं, शो होस्ट किए हैं. मुझे लगता है कि वे हमें अच्छे से गाइड कर पाएंगे, खासकर जब शो हमें मानसिक और भावनात्मक रूप से भी चुनौती देगा.

आपको परिवार से क्या सलाह मिली?

उन्होंने कहा है कि मैं बहुत जल्दी लोगों पर भरोसा कर लेती हूँ, जो नुकसानदेह हो सकता है. इस बार मुझे खुद फैसले लेने होंगे, क्योंकि वहां मैं किसी से सलाह नहीं ले पाऊंगी. यही मेरी सबसे बड़ी सीख है — खुद पर भरोसा और सोच समझकर फैसले लेना. 

F

पैकिंग करते समय आपके लिए सबसे जरूरी चीज़ क्या थी?

कपड़े! क्योंकि मैं कभी स्टाइलिंग पर ध्यान नहीं देती थी. कभी स्टाइलिस्ट नहीं रखा, जो मन आया पहन लिया. अब जब मैं खुद ऐश्वर्या के रूप में नजर आऊंगी, तो खुद को अच्छे से प्रेज़ेंट करना जरूरी है. इस बार मैंने पूरी तैयारी की है.

आपके फैंस आपको रियल ऐश्वर्या के रूप में देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं. उन्हें क्या कहना चाहेंगी?

लक्ष्मी के रूप में आपने मुझे बहुत प्यार दिया, अब बस उसी का 75% प्यार भी अगर ऐश्वर्या को मिलेगा, तो मेरे लिए काफी है. ये शो बहुत अलग है, अनोखा है, और मुझे पूरा विश्वास है कि आपको मज़ा आएगा. प्लीज़ मुझे सपोर्ट करें. 

WRITTEN by PRIYANKA YADAV

Read More

Stuntman SM Raju dies: साउथ एक्टर Arya की फिल्म के सेट पर दर्दनाक हादसा, स्टंट आर्टिस्ट की कार सीक्वेंस करते समय हुई मौत

B Saroja Devi Death: तमिल एक्ट्रेस बी सरोजा देवी का हुआ निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Kota Srinivasa Rao Death: तेलुगु दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास का हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Deepika Padukone की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर Ram Gopal Varma ने दी प्रतिक्रिया

Tags : Chhoriyan Chali Gaon | Aishwarya Khare | Actor Aishwarya Khare | Aishwarya Khare in Tv Show Bhagya Lakshmi | bhagya lakshmi | bhagya lakshmi aaj ka episode | bhagya lakshmi actors | bhagya lakshmi latest news | bhagya lakshmi latest updates 

Advertisment
Latest Stories