/mayapuri/media/media_files/2025/08/25/ashnoor-kaur-in-bigg-boss-19-interview-2025-08-25-16-12-39.webp)
Ashnoor Kaur Special Interview: टीवी की दुनिया की जानी-मानी और चहेती अदाकारा अशनूर कौर (Ashnoor Kaur in Bigg Boss 19), जिन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'पटियाला बेब्स' और 'सुमन इंदौरी' जैसे शोज से लोगों का दिल जीता है (Ashnoor Kaur TV serial), टीवी के चर्चित शो ‘बिग बॉस में (Bigg Boss 19 contestant Ashnoor Kaur) एंट्री ले चुकी है. (Bigg Boss 19 today news) बिग बॉस के घर में जाने से पहले अशनूर ने मीडिया से बात की (Bigg Boss 19 contestant). अपनी इस बातचीत में उन्होंने बिग बॉस का ऑफ़र मिलने की खुशी, कारण, तैयारी, स्ट्रैटेजी, सलमान खान (salman khan met Ashnoor Kaur) से मिलने की उत्सुकता और दोस्तों द्वारा दी गयी सलाह सहित कई मुद्दों पर बात की (Bigg Boss 19 today episode). आइये जानते हैं अशनूर ने क्या कुछ कहा (Bigg Boss 19 latest update)...
बिग बॉस का हिस्सा बनने पर आपकी एक्साइटमेंट कैसी है?
मैं बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हूँ. पेट में तितलियाँ उड़ रही हैं, लेकिन उतनी ही खुशी भी है. सच कहूँ तो, मैं बहुत समय से इस पल इंतज़ार कर रही थी.
आपको कई सालों से बिग बॉस के ऑफर आ रहे थे. फिर आपने इस सीज़न को ही क्यों चुना?
पहले मैं बहुत छोटी थी, कॉलेज में थी. फिर टीवी से थोड़ा ब्रेक लिया. कॉलेज खत्म होते ही ‘सुमन इंदौरी’ (Suman Indori) जैसे प्रोजेक्ट आ गए. टाइम ही नहीं मिला. इस बार सोचा कि अब सही वक्त है.
इस सीज़न की थीम राजनीति पर आधारित है. इस पर आपका क्या कहना है?
ये बहुत ही इंट्रेस्टिंग है, क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. इससे शो नया और फ्रेश लगेगा. स्ट्रैटेजी बनाना मुश्किल होगा क्योंकि कोई भी पहले से नहीं जान पाएगा कि आगे क्या होगा.
राजनीति से आपका जुड़ाव कैसा है?
मैंने ‘सुमन इंदौरी’ में एक पॉलिटिशियन का रोल निभाया था, लेकिन असल में राजनीति से दूरी ही बनाए रखती हूँ. अब जब थीम यही है, तो निभाना पड़ेगा, और अच्छे से निभाऊँगी.
बिग बॉस में आपकी स्ट्रैटेजी क्या होगी?
ईमानदारी से कहूँ तो, मेरी स्ट्रैटेजी सिर्फ़ यही है कि मैं असली ‘अशनूर’ बनकर रहूँ. दर्शक बहुत समझदार हैं, अगर आप कुछ छिपाएँगे या झूठा खेलेंगे तो उन्हें तुरंत पता चल जाएगा.
बिग बॉस में अक्सर झगड़े होते हैं. इसे आप कैसे हैंडल करेंगी?
मैं बेवजह किसी से झगड़ा नहीं करती, लेकिन अगर कोई मेरे साथ गलत करेगा तो चुप भी नहीं बैठूँगी. ज़रूरत पड़ने पर मैं खुद के लिए खड़ी रहूँगी.
क्या आपका बिग बॉस हाउस में रिलेशनशिप बनाने का मन है?
रिलेशनशिप नहीं, लेकिन हाँ, अगर किसी के साथ सच्चा कनेक्शन बनेगा तो उसे ज़रूर आगे बढ़ाऊँगी. मैं बहुत सोशल हूँ और मुझे दोस्त बनाना पसंद है.
आप सलमान खान से मिलने को लेकर कितनी उत्सुक हैं?
मैं बहुत एक्साइटेड हूँ, क्योंकि मैं उन्हें 12 साल बाद मिलने जा रही हूँ. बचपन में 5-7 साल की उम्र में मैंने उनके साथ काम किया था. इसके बाद बिग बॉस के स्टेज पर अपना शो भी प्रमोट करने गई थी. लेकिन अब बड़े होकर उनसे मिलना बहुत खास होगा.
आपकी माँ और दोस्तों ने आपको क्या सीख दी है, जो आप बिग बॉस हाउस में साथ ले जाएँगी?
मेरी मम्मी हमेशा कहती हैं – “कुछ भी हो, अपनी मानसिक शांति मत खोना.” दिन के अंत में खुद के साथ समय बिताना ज़रूरी है, ताकि आप अपने आप से जुड़े रहें और खुद को न खो दें. इसके अलावा बिग बॉस के घर में आने से पहले हिना खान और रोहित जी से मेरी बात हुई हैं.
आप जीत को कितना महत्व देती हैं?
ट्रॉफी ही मेरा मक़सद है. यही मोटिवेशन है जिससे मैं बिग बॉस हाउस में जा रही हूँ. उम्मीद है कि दर्शक मुझे मेरी असली पहचान में भी उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने मेरे किरदारों को दिया है.
अंत में, कॉलेज खत्म करने के बाद आपका अनुभव कैसा रहा?
कॉलेज मेरी ज़िंदगी के सबसे अच्छे सालों में से एक था. मैंने शूटिंग से ब्रेक लिया, लेकिन कभी इसका पछतावा नहीं हुआ. वो तीन साल मुझे आज जो मैं हूँ, उसमें ढाल गए.
FAQ About Ashnoor Kaur
अशनूर कौर किस राज्य से हैं? (Which state did Ashnoor Kaur come from?)
अशनूर कौर का जन्म 3 मई 2004 (18 वर्ष) को नई दिल्ली, भारत में हुआ था.
अशनूर कौर ने कहा काम किया है? (Where did Ashnoor Kaur work?)
अशनूर कौर ने झाँसी की रानी, ये रिश्ता क्या कहलाता है और पटियाला बेब्स जैसे टीवी शोज़ में प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं, साथ ही संजू और मनमर्जियाँ जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है. उन्होंने हाल ही में मास मीडिया में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है और वर्तमान में रियलिटी शो बिग बॉस 19 की प्रतियोगी हैं.
अशनूर कौर की सबसे अच्छी दोस्त कौन है? (Who is the best friend of Ashnoor Kaur?)
अशनूर कौर की सबसे अच्छी दोस्त जन्नत ज़ुबैर
क्या अशनूर कौर टॉपर हैं? (Is Ashnoor Kaur a topper?)
पटियाला बेब्स शो में अपनी भूमिका के लिए मशहूर अभिनेत्री अशनूर कौर ने सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 93% अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें 90% अंक की उम्मीद थी, लेकिन परिणाम देखकर उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ. अशनूर कौर संजू और मनमर्जियाँ जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
क्या रोहन मेहरा अशनूर कौर के असली भाई हैं? (Is Rohan Mehra the real brother of Ashnoor Kaur?)
अशनूर नौ साल की थीं जब उनकी पहली मुलाक़ात रोहन से हुई थी. अब 21 साल की हो चुकीं अशनूर कहती हैं, "शूटिंग के दौरान हमारी दोस्ती बहुत अच्छी हो गई थी. अब रोहन भैया हमारे परिवार का एक अभिन्न हिस्सा हैं."
Read More
Dinesh Mangaluru Passes Away: ‘KGF’ फेम एक्टर दिनेश मंगलुरु का 55 साल की उम्र में हुआ निधन
Bigg Boss 19 में Salman Khan ने प्यार को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'मुझे सच्चा प्यार हुआ...'
Tags : Ashnoor Kaur | Ashnoor Kaur Exclusive Interview | Ashnoor Kaur in bigg boss | Ashnoor Kaur Interview Before Entering BB 19 House | Ashnoor Kaur Shares New Year Plans | Ashnoor Kaur Speaks On Her Upcoming Bigg Boss Journey | Exclusive Interview of Ashnoor Kaur Before Entering Bigg Boss 19 House | Actor Ashnoor Kaur | Bigg Boss 19 and Bigg Boss OTT4 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 confirmed contestants list | Bigg Boss 19 Contestants 2025 | bigg boss 19 date | bigg boss 19 elimination | bigg boss 19 first elimination | about salman khan | actor salman khan | salman khan bigg boss | Salman Khan Bigg Boss 19 Grand Premiere | Salman Khan Interview | salman khan new look | Salman Khan News | salman khan new show | salman khan news latest | salman khan news today | salman khan new update news