अविका गौर और वर्धन पुरी ने खोले एक-दूसरे के राज़ महेश भट्ट की हॉरर फिल्म ब्लडी इश्क में नज़र आने वाले अविका गौर और वर्धन पुरी के बीच खासी दोस्ती है. वे एक-दूसरे के साथ अच्छा बांड शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने मायापुरी से खास बातचीत की... By Shilpa Patil 01 Sep 2024 in इंटरव्यूज New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर महेश भट्ट की हॉरर फिल्म ब्लडी इश्क में नज़र आने वाले अविका गौर और वर्धन पुरी के बीच खासी दोस्ती है. वे एक-दूसरे के साथ अच्छा बांड शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने मायापुरी से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने अपनी दोस्ती और एक-दूसरे के सीक्रेट से पर्दा उठाया. आप दोनों की पहली मुलाकात कैसी रही? वर्धन ने अविका के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी पहली मुलाकात बहुत ही अच्छी रही. उस दिन हमारा लुक टेस्ट था. ये वैनीटी वैन में आई. इसने मुझे हाय-हेल्लो किया. मेरा हालचाल पूछा. इसकी आँखों में दयालुता थी, इसे किसी दिखावे की ज़रूरत नहीं पड़ी. फिर हमारा मेकअप, स्टाइल वगेरा हुआ. अविका ने कहा कि मैं वर्धन से बहुत एटीट्यूट के साथ मिली थी. लेकिन वर्धन ने इस बात को नाकारा. आगे अविका ने कहा कि हम घंटों-घंटों बात कर सकते हैं, बिना किसी टॉपिक के, और हम दोनों बहुत खाना खाते हैं. पहली मुलाकात के बाद आपका एक-दूसरे पर क्या इम्प्रेशन पड़ा? वर्धन ने अविका के बारे में बताया कि वह बहुत दयालु थी. वही अविका ने बताया कि वर्धन सबसे मिल रहा था और मेरा मन कर रहा था कि कह दूँ “तू यहाँ से चला जा.” आप दोनों एक-दूसरे के बारे में बताए कि वो 3 चीजे क्या थी, जो आप सेट पर कैरी करते थे? वर्धन ने कहा कि अविका एक नियोन टीशर्ट, जो मुझे बहुत पसंद है. एक फैंसी ब्रांडेड बैग और एक महंगा और कूल परफ्यूम, जो इसे किसी खास ने गिफ्ट किया था. अविका ने कहा कि वर्धन के पास हमेशा चुकुन्दर के पराठे, ज्वार खाखरा, जिसे मैं भी खाती थी. ये इसे रोज़ खा सकता है, पता नहीं कैसे ये रोज़ एक-सा खाना कैसे खा लेता है, और हाँ इसकी वैनीटी में भगवान की एक तस्वीर भी थी, जिसे देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा था. तीसरी चीज़ होगी इसका आसिस्टेंट वैनकी, अगर हम कॉफ़ी पीने भी जाऐगे तो हमारे साथ ही जाएगा. WRITTEN BY PRIYANKA YADAV Read More: Stree 2 की सफलता पर अपारशक्ति खुराना ने दी प्रतिक्रिया प्रभास की Kalki 2 में शामिल होंगे Nani, तेलुगु स्टार ने तोड़ी चुप्पी बड़े मियां छोटे मियां के बाद YRF संग काम करेंगे Ali Abbas Zafar 'Emergency' को सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेट, कंगना ने किया दावा हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article