अविका गौर और वर्धन पुरी ने खोले एक-दूसरे के राज़

महेश भट्ट की हॉरर फिल्म ब्लडी इश्क में नज़र आने वाले अविका गौर और वर्धन पुरी  के बीच खासी दोस्ती है. वे एक-दूसरे के साथ अच्छा बांड शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने मायापुरी से खास बातचीत की...

New Update
Avika Gor & Vardhan Puri Reveal Each Other’s Sec
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महेश भट्ट की हॉरर फिल्म ब्लडी इश्क में नज़र आने वाले अविका गौर और वर्धन पुरी  के बीच खासी दोस्ती है. वे एक-दूसरे के साथ अच्छा बांड शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने मायापुरी से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने अपनी दोस्ती और एक-दूसरे के सीक्रेट से पर्दा उठाया

आप दोनों की पहली मुलाकात कैसी रही?

वर्धन ने अविका के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी पहली मुलाकात बहुत ही अच्छी रही. उस दिन हमारा लुक टेस्ट था. ये वैनीटी वैन में आई. इसने मुझे हाय-हेल्लो किया. मेरा हालचाल पूछा. इसकी आँखों में दयालुता थी, इसे किसी दिखावे की ज़रूरत नहीं पड़ी. फिर हमारा मेकअप, स्टाइल वगेरा हुआ. अविका ने कहा कि मैं वर्धन से बहुत एटीट्यूट के साथ मिली थी. लेकिन वर्धन ने इस बात को नाकारा. आगे अविका ने कहा कि हम घंटों-घंटों बात कर सकते हैं, बिना किसी टॉपिक के, और हम दोनों बहुत खाना खाते हैं

UI

पहली मुलाकात के बाद आपका एक-दूसरे पर क्या इम्प्रेशन पड़ा?

वर्धन ने अविका के बारे में बताया कि वह बहुत दयालु थी. वही अविका ने बताया कि वर्धन सबसे मिल रहा था और मेरा मन कर रहा था कि कह दूँतू यहाँ से चला जा.”

आप दोनों एक-दूसरे के बारे में बताए कि वो 3 चीजे क्या थी, जो आप सेट पर कैरी करते थे?

UY

वर्धन ने कहा कि अविका एक नियोन टीशर्ट, जो मुझे बहुत पसंद है. एक फैंसी ब्रांडेड बैग और एक महंगा और कूल परफ्यूम, जो इसे किसी खास ने गिफ्ट किया था. अविका ने कहा कि वर्धन के पास हमेशा चुकुन्दर के पराठे, ज्वार खाखरा, जिसे मैं भी खाती थी. ये इसे रोज़ खा सकता है, पता नहीं कैसे ये रोज़ एक-सा खाना कैसे खा लेता है, और हाँ इसकी वैनीटी में भगवान की एक तस्वीर भी थी, जिसे देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा था. तीसरी चीज़ होगी इसका आसिस्टेंट वैनकी, अगर हम कॉफ़ी पीने भी जाऐगे तो हमारे साथ ही जाएगा.

WRITTEN BY PRIYANKA YADAV

Latest Stories