Advertisment

Bigg Boss 19 में अनफेयर एविक्शन पर फूटा Baseer Ali का गुस्सा, Nehal-Farhana को लेकर किया बड़ा खुलासा

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में अगर अभी तक सबसे ज्यादा शॉकिंग एलिमिनेशन कोई हुआ है, तो वह बसीर अली (Baseer Ali) का है. बीते वीकेंड के वार में नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) के साथ-साथ बसीर अली के शो...

New Update
Baseer Ali anger erupted over the unfair eviction in Bigg Boss 19 made a big revelation about Nehal Farhana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में अगर अभी तक सबसे ज्यादा शॉकिंग एलिमिनेशन कोई हुआ है, तो वह बसीर अली (Baseer Ali) का है. बीते वीकेंड के वार में नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) के साथ-साथ बसीर अली के शो से निकलने पर खुद सलमान खान भी शॉक्ड रह गए थे, क्योंकि उन्हें इस सीजन के फाइनलिस्ट के रूप में देखा जा रहा था. अब बाहर निकलने के बाद बसीर अली ने अपने एलिमिनेशन को अनफेयर बताया है.

Advertisment

एविक्शन के बाद मीडिया से बातचीत में बसीर ने शो, अपने वोट्स और सोशल मीडिया सपोर्ट को लेकर कई खुलासे किए. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा...

READ MORE: Bigg Boss 19: Baseer Ali को थी ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले तक पहुंचने की उम्मीद

maxresdefault

आपका बिग बॉस के घर से बाहर आना बहुत हैरान करने वाला था. सभी लोग इस एक्शन से अपसेट हैं. जब आप बैग पर पंचिंग कर रहे थे, तब एलिमिनेशन का कार्ड गिर गया. सलमान सर ने कहा कि आप घर से बाहर हो गए. वो मोमेंट आपके लिए कैसा था और कितना शॉकिंग था?

ईमानदारी से कहूं तो उस वक्त मैं बिल्कुल तैयार नहीं था ये मानने के लिए कि मैं एविक्ट हो गया हूं. पूरी शाम जब मिका पाजी और सोनाक्षी सिन्हा जी घर आए थे, तब सलमान सर (Salman Khan) बार-बार कह रहे थे कि आज सिर्फ एक व्यक्ति घर से जाएगा. जब मेरे और नेहल (Nehal) के बीच मस्ती वाला फन एलिमेंट चल रहा था, तो एक्टिविटी के दौरान सलमान सर मज़ाक में बोल रहे थे — “अगर तुम दोनों में से एक घर में रहे और एक बाहर जाए, तो बाहर वाला क्या करेगा?” इस बात से तो यही लग रहा था कि उस रात सिर्फ एक ही सदस्य जाएगा. लेकिन शायद यही किस्मत का खेल था, या यूं कहूं अल्लाह की मर्ज़ी कुछ और थी. नेहल के एविक्शन के तुरंत बाद मेरा नाम भी ले लिया गया, और मैं भी बाहर हो गया. मेरे लिए ये वाकई चौंकाने वाला पल था. उस वक्त मैं पूरी तरह सुन्न पड़ गया था, और सच कहूं तो अभी भी इस सच को पूरी तरह स्वीकार करने में थोड़ा वक्त लग रहा है.

6714-bigg-boss-19s-baseer-ali-admitted-not-being-able-to-control-words-when-angry-will-make-mistakes

आप अपने एविक्शन के लिए किसे जिम्मेदार मानते हैं — खुद को, अपनी टीम को या यूनिवर्सिटी को?

मुझे बताया गया कि मैं कम वोट्स की वजह से एविक्ट हुआ हूं, लेकिन ये पूरी तरह झूठ है जैसे ही बाहर आया और सोशल मीडिया देखा, नंबर्स खुद बोल रहे थे — जिस हफ्ते मैंने ‘बॉस मीटर’ और ‘मिनिस्टर ऑफ द वीक’ जीता, उसी हफ्ते मुझे बाहर कर दिया गया! मेरे 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, स्टोरी व्यूज़ 2 मिलियन तक जाते हैं. जिनके 30 मिलियन फॉलोअर्स हैं, उनके अकाउंट्स पर भी इतना एंगेजमेंट नहीं दिखता. ऐसे में ये कहना कि लोगों ने मुझे वोट नहीं किया या शो की टीम ने सपोर्ट नहीं किया — मानना मुश्किल है. हर सीजन में कुछ लोग शो की कहानी में फिट बैठते हैं, शायद इस बार मैं उस स्टोरी में फिट नहीं था.

3556-baseerali-farhana

अगर केमिस्ट्री और फ्रेंडशिप की बात करें, तो आपके पास एक समय पर फरहाना भट्ट (Farhana Bhat) के साथ एक खास बॉन्ड था, और बाद में नेहल के साथ भी क्लोजनेस दिखी. आपके हिसाब से चाहे वो फ्रेंडशिप हो या लव आपके लिए ज़्यादा प्यारा रिश्ता किसके साथ था?

बिल्कुल, मैं मज़ाकिया माहौल में ज़्यादा सहज था और वो मज़ा मुझे फरहाना (Farhana) के साथ मिला क्योंकि जो कुछ भी हमारे बीच हुआ, वो बिल्कुल सहज था उसमें कोई सोच-विचार या बनावट नहीं थी. वो कुछ बोलती थी, मैं उसके पीछे झाड़ू लगा रहा होता था. मैं नमाज़ पढ़ने के बाद दुआ करता था, तो वो मुस्कुराकर कहती थी “ए अल्लाह, इसकी आँखों में लड़कियाँ दिखना बंद कर दो, इसे कलर ब्लाइंड बना दो.” मतलब वो एकदम बचपने वाला, बेवकूफ़ी भरा, मासूम-सा मज़ा था और मैं हर पल का लुत्फ़ उठा रहा था. आप आज भी मेरे चेहरे पर वो खुशी देख सकते हैं, मुझे उसमें ज़रा भी परेशानी नहीं थी.

Baseer Ali and Nehal Chudasama

जब आप फ्रेंडशिप की बात करते हैं तो आप ज़्यादा कुछ नहीं कहते, लेकिन जब दूसरी टीम से कोई कुछ कहता है, तो आपको उस पर कमेंट करना ज़रूरी लगता है. इस पर आपका क्या कहना है?

क्यों नहीं बोलूं? जब तक मैं घर का मेंबर हूं, मेरे गले में माइक है और मैं 230 कैमरों और 700 माइक्स के बीच हूं, तो मुझे किसी भी मुद्दे पर सवाल उठाने का पूरा हक है. जब भी मुझे कुछ कहना होता है, मैं कहता हूं. रात के 3 बजे भी अगर मुझे किसी बात पर इश्यू उठाना हो, तो मैं उठाता हूं, सुबह 7 बजे भी बोलता हूं. यही तो शो का फॉर्मेट है — जो सही लगे, उस पर अपनी बात रखना. अगर किसी को दिक्कत है, तो सामने आकर मुझे रोक ले और दिखा दे. चाहे नेहल बोले या न बोले, मैं ज़रूर बोलूंगा और अगर मैं नहीं बोलूं, तो शायद वो बोलेगी. लेकिन किसी के पास इतना दम नहीं है कि हमें बोलने से रोक सके.

hq720 (1)

अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने कहा है कि अब कोई ग्रुप नहीं है सिर्फ वो और शहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) ही ग्रुप में हैं, तो ज़ीशान क़ादरी (Zeishan Quadri) के एक्शन और इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है?

बाहर आने के बाद जब मेरी मुलाकात जीशान से हुई उन्होंने मुझे कई बातें बताईं. उन्होंने कहा कि अमाल ने बहुत विरोधाभासी बातें कही हैं. जब हम सब एक साथ थे, तब भी, दोस्ती में रहते हुए, उसने कुछ ऐसी बातें कहीं — कुछ चुगली की, कुछ शब्द बोले, कुछ बयान दिए — जो हमारे अपने ग्रुप के खिलाफ थे. ये सब सुनकर मैं थोड़ा चौंक गया. सच कहूं तो इस समय मैं कोई ठोस बयान देने से बच रहा हूं, क्योंकि पहले मुझे अमाल से खुद बात करनी है. मुझे उसका नजरिया समझना है — कि उसने ऐसा क्यों कहा, क्यों ऐसे कदम उठाए, इसके पीछे उसकी क्या सोच थी. फिलहाल मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन हां, समय के साथ सब स्पष्ट हो जाएगा. शो जल्द ही खत्म होने वाला है, और जब हम सब बाहर होंगे, तो मैं खुद उससे यह सब जानूंगा. उसके बाद ही मैं इस पर खुलकर कुछ कहने की स्थिति में रहूंगा.

152997004

प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने वीडियो डाला है कि बसीर वोट्स के बिना बाहर नहीं हो सकता. ये मेकर्स की साजिश है. आप क्या कहेंगे?

मुझे कुछ कहने की ज़रूरत ही नहीं है, क्योंकि सब कुछ अपने आप कहा जा रहा है. मैं बस सब कुछ होने दे रहा हूं. इस शो की ऑडियंस को मैं सच्चाई बताना चाहता हूं — इस शो में आना मेरा सपना था और वो सपना मैंने इसलिए देखा क्योंकि प्रिंस नरूला जैसे कंटेस्टेंट्स इस शो का हिस्सा रहे हैं. मैंने उन्हें इस शो में देखा, उन्होंने जैसे खुद को पेश किया, जैसे इस शो को एक अलग मुकाम तक पहुंचाया वो मेरे लिए प्रेरणा हैं, मेरे आइकॉन हैं. अगर आज वो मेरे समर्थन में बोल रहे हैं, तो मुझे एक शब्द कहने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती.

baseer-ali--nehal-chudasama-21324240-16x9_0

आप अपने और नेहल के बारे में क्या कहना चाहेंगे?

मैंने साफ़-साफ़ कहा है, सलमान खान (Salman Khan) के सामने, बाकी कंटेस्टेंट्स के सामने, सबके सामने — कि नेहल और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. यहां तक कि जब मालती (Malti) मेरे बेडरूम में आई और बोली कि “वो तुम्हारी गर्लफ्रेंड है,” तो मैंने तुरंत कहा — “वो मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है, वो मेरी फ्रेंड है.” अब ये कौन कह रहा है कि हम प्यार में हैं? मैंने शुरू से ही स्पष्ट कर दिया है कि प्यार बहुत बड़ा शब्द है — और उस मुकाम तक पहुंचने के लिए पहले दोस्ती का मजबूत होना ज़रूरी है. फिलहाल, हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और अपनी दोस्ती को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

l2n2419o_bigg-boss_625x300_26_October_25

क्या आपने ये सुना? जब हमने नेहल से बात की, तो उसने कहा कि वो कहीं न कहीं आपसे लव में है.

हाँ, बिल्कुल! जहां से ये सब शुरू हुआ था नेहल ने फरहाना (Farhana) से कुछ बातें कही थीं, जिसकी वजह से फरहाना ने मुझे बताया कि उसे लगता है नेहल के दिल में मेरे लिए कुछ फीलिंग्स हैं. यही वजह थी कि नेहल और मैं बैठकर बातें करने लगे, ताकि चीज़ें क्लियर हो सकें, क्योंकि हमारी फ्रेंडशिप में कुछ ऐसे हिस्से थे, जिनमें स्पष्टता लाना ज़रूरी था. उसके बाद शायद हम ये सोच पाते कि आगे क्या हो सकता है, लेकिन उससे पहले ही मेरी जर्नी खत्म हो गई. 

untitled-design-(2)1

अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर आप क्या कहेंगे? क्या बाहर आकर उनसे मिलना चाहेंगे?

देखिए, मैंने अभिषेक के साथ एक अच्छा कनेक्शन बनाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन बजाज ने हमेशा मुझे एक फ्रेंड की बजाय एक कॉम्पिटिटर के तौर पर देखा. अगर आपको याद हो वो नॉमिनेशन वाला टास्क, जिसमें हमें पानीपुरी से नॉमिनेट करना था — मैंने मृदुल (Mridul) और मालती को पानीपुरी खिलाई. लेकिन फिर अभिषेक बस बैलेंस बनाने के लिए फोर्सफुली आया और मुझे पानीपुरी खिला दी. तब मैंने उससे कहा था — “अगर तुम खुद को मेरा दोस्त कहते हो, तो क्या अगर तुम कुएं में गिर रहे हो, तो मेरी पैंट पकड़कर मुझे भी नीचे गिराओगे?” उस पल मुझे बहुत इरिटेशन हुई, क्योंकि मुझे लगा कि उसकी तरफ से दोस्ती कभी सच्ची थी ही नहीं. मैं मानता हूं और गर्व से कहता हूं कि मेरी तरफ से एक सॉफ्ट साइड थी, एक ईमानदार कोशिश थी — लेकिन वही चीज़ बाद में मुझे चोट पहुंचा गई. अब हमारे बीच कोई फ्रेंडशिप नहीं हो सकती. 

baseerpranit-1759252612698_d

आपने प्रणीत मोरे (Pranit More) को चैलेंज किया था कि देखते हैं कौन पहले बाहर आता. अब आप अपनी शर्त हार गए — क्या इस बात का बुरा लगा?

बुरा लगने से ज़्यादा, मैंने इसे स्वीकार कर लिया है क्योंकि ये शर्त मैंने खुद ली थी, अपने दिल से और जैसे ही मेरी एविक्शन हुई, प्रणीत गार्डन एरिया में मेरे सामने खड़ा था उसकी आंखों में आंसू थे. मैंने उससे कहा, “तुम अपनी शर्त जीत गए. उसने मुझे गले लगाया और कहा, “चुपकर यार!’ लेकिन मैं आज पूरी दुनिया के सामने कहना चाहता हूं — जब उसका सफर खत्म होगा और वो बाहर आएगा, तब हम दोनों मिलकर उस शर्ट का रिज़ल्ट निकालेंगे और यकीन मानिए, उस बेट का रिज़ल्ट ज़रूर आएगा. 

8303-baseer-ali-and-tanya-mittal

आप पहले भी रियलिटी शो कर चुके हैं, तो आपके हिसाब से इस शो का सबसे फेक कंटेस्टेंट कौन है, और किसमें जीतने का सबसे ज़्यादा पोटेंशियल है?

मेरी राय में, सबसे फेक कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) है और अगर बात करें विनर कैंडिडेट की, तो वो तो बाहर बैठा है यानी मैं खुद। (मुस्कुराते हुए). लेकिन अगर दिल से, बिना किसी पक्षपात के देखूं, तो मैं चाहूंगा कि अमाल मलिक (Amaal), शहबाज़ (Shahbaz) या नीलम गिरि (Neelam Giri) में से कोई एक ये शो जीते. 

READ MORE :‘Ram Aur Shyam’ के लिए रणबीर कपूर के अलावा दो सुपरस्टार्स हुए शॉर्टलिस्ट

Tags : baseer ali | Baseer Ali ANGRY Interview After Eviction | Baseer Ali ANGRY on His Unfair Eviction | Baseer Ali as Shaurya | Baseer Ali Breaks Silence on His Unfair Eviction | Baseer Ali BREAKS SILENCE: Unfair Eviction in Bigg Boss 19 | Baseer Ali First Interview After Eviction | Baseer Ali First Interview After Shocking BB 19 Eviction | Baseer Ali Gf | baseer ali kundali bhagya actor | Baseer Ali on his elimination from Bigg Boss 19 house | Gaurav Khanna vs Baseer Ali fight | actor Baseer Ali 

Advertisment
Latest Stories