Advertisment

Bigg Boss 19 Double Eviction: ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन! दो कंटेस्टेंट्स का सफर हुआ खत्म

रियलिटी शोज़ : टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. हर एपिसोड में जहां झगड़े, दोस्ती और सियासत देखने को मिलती है

New Update
Bigg Boss 19 Double Eviction
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़ : टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. हर एपिसोड में जहां झगड़े, दोस्ती और सियासत देखने को मिलती है,वहीं इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन (Double Eviction) का बड़ा धमाका होने वाला है.अब जब दीवाली वीक के कारण पिछले हफ्तों में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था, इस बार दो-दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

Advertisment

Read More : ‘The Ba*ds of Bollywood’ के बाद Aryan Khan का नया मिशन – राज कॉमिक्स के सुपरहीरोज़ को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी?

 इस हफ्ते कौन हैं नॉमिनेट?

Bigg Boss 19 Elimination

पिछले हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में चार कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया था —

  1. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

  2. प्रणित मोरे (Pranit More)

  3. नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama)

  4. बसीर अली (Baseer Ali)

बिग बॉस हाउस में इन चारों को लेकर माहौल पहले से ही गरम था, और अब जब सलमान खान ने वीकेंड का वार में डबल एविक्शन का संकेत दिया है, तो फैंस के बीच उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है.

डबल एविक्शन में इन दो का कटेगा पत्ता?

Bigg Boss 19

सोशल मीडिया और बिग बॉस से जुड़े फैन पेजों के अनुसार, इस हफ्ते शो से बाहर होने वाले दो कंटेस्टेंट्स हैं —नेहल चुडासमा,बसीर अली.रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहल को सबसे कम वोट्स मिले हैं, जिससे उनका बाहर होना तय माना जा रहा है. वहीं बसीर अली को लेकर भी खबर है कि वे एविक्ट हो चुके हैं.हालांकि, बसीर की टीम ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है कि यह “फेक न्यूज” है और बसीर अभी भी शो का हिस्सा हैं.अब असली सच्चाई तो वीकेंड के वार में ही सामने आएगी जब सलमान खान खुद दोनों नामों की घोषणा करेंगे.

Read More:  ‘दृश्यम 3’ से परेश रावल ने किया किनारा, बोले — “स्क्रिप्ट शानदार थी, लेकिन...."

सलमान खान लगाएंगे फटकार

Bigg Boss

वीकेंड का वार हमेशा की तरह इस बार भी धमाकेदार रहेगा. प्रोमो के अनुसार, सलमान खान इस हफ्ते नीलम गिरी की क्लास लगाएंगे.दरअसल, नीलम के रवैये को लेकर घर में काफी विवाद रहा. जब तान्या मित्तल ने फरहाना भट्ट से बात की, तो नीलम और बाकी घरवालों ने उन्हें निशाना बनाया था.अब सलमान इसी मुद्दे पर नीलम से सख्त सवाल करते नजर आएंगे.इसके साथ ही, मृदुल तिवारी, जो हाल ही में घर के नए कैप्टन बने हैं, उन्हें भी सलमान से खरी-खोटी सुनने को मिलेगी.

 घर में बढ़ा तनाव और नए समीकरण

Bigg Boss 19

डबल एविक्शन की खबर के बाद घर का माहौल और तनावपूर्ण हो गया है.तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट की दोस्ती को लेकर फिर से चर्चा तेज है, वहीं अमाल मलिक, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज के बीच भी नए समीकरण बनते दिख रहे हैं.घर के अंदर हर कोई अब सेफ रहने के लिए अपनी स्ट्रैटेजी बदल रहा है.

read more : दीपिका पादुकोण ने की प्रभास की ‘स्पिरिट’ के टीजर की तारीफ, लेकिन फिल्म से बाहर होने पर जताया अफसोस?

FAQ

Q1. इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ में कितने कंटेस्टेंट्स का एविक्शन होगा?

इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा यानी दो कंटेस्टेंट्स घर से बाहर जाएंगे.

Q2. कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं?

इस हफ्ते गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, नेहल चुडासमा और बसीर अली नॉमिनेट हुए हैं.

Q3. सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कौन एविक्ट होगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहल चुडासमा और बसीर अली इस हफ्ते बाहर हो सकते हैं.

Q4. क्या बसीर अली सच में एविक्ट हो गए हैं?

अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बसीर की टीम ने इसे “फेक न्यूज” बताया है.

Q5. सलमान खान वीकेंड का वार में किसकी क्लास लेंगे?

 इस हफ्ते सलमान नीलम गिरी को उनके बर्ताव के लिए फटकार लगाएंगे.

Read More :  ‘स्त्री 2’ के सिंगर सचिन सांघवी पर गंभीर आरोप: शादी और एल्बम में मौका देने का झांसा देकर किया यौन शोषण

Amaal Mallik| Bigg Boss 19 Nomination | 'Bigg Boss 19

Advertisment
Latest Stories