/mayapuri/media/media_files/2025/02/27/ZgOWB6oHhcOzcrivyA0Z.jpg)
Akshara Singh and Vishal Aditya Singh launched Holi Song Jogira Sa Ra Ra
Akshara Singh and Vishal Aditya Singh launched Holi Song Jogira Sa Ra Ra: भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपनी एक्टिंग और आवाज से लाखों लोगों के दिल जीते हैं. अब वह अपने नए गाने 'जोगीरा सा रा रा' (Jogira Sa Ra Ra) के जरिये लोगों का दिल जीतने आ रही है. होली के इस एल्बम में उनके साथ टीवी के फेमस एक्टर और बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya) है.
बीते दिन, मंगलवार 25 फरवरी को अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) ने अपने गाने 'जोगीरा सा रा रा' (Jogira Sa Ra Ra) के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. जहां उन्होंने गाने का टीजर लॉन्च किया. इसके साथ ही गाने की स्टार-कास्ट ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए.
प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत अक्षरा सिंह (Akshara Singh)
और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) के डांस परफोर्मेंस से हुई. इसके बाद अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने गाने के बारे में बताते हुए कहा कि इस होली के गाने में दो बिहारी पहली बार एक साथ नजर आएंगे. मुझे बहुत खुशी है कि विशाल ने मुझे अपना समय दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस गाने के शब्द हिंदी में हैं, लेकिन उनकी खुशबू और रंग यूपी-बिहार वाली ही हैं.
विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) ने कहा
वही विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) ने कहा कि मैं इस गाने को लेकर बहुत उत्साहित था. अक्षरा और मैं दोनों बिहार से हैं, हम युवा हैं और हम चाहते थे कि कोई ऐसा गाना या कहानी हो जिसमें हम दोनों एकसाथ काम कर सकें. जब मैंने यह गाना सुना, तो मुझे लगा, यही वह गाना है जिसमें हम दोनों साथ आकर काम कर सकते हैं.
आपकी जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं तो आपका यह कोलैबोरेशन कैसे हुआ? इस बारे में कुछ बताएं.
इस सवाल के जवाब में अक्षरा ने कहा कि जब मैंने पहली बार यह गाना बनाया था तो उस वक्त मैं स्टूडियो में थी. जब इस गाने को फेस देने की बारी आई तो मुझे सबसे पहले विशाल जी का ही चेहरा दिखाई दिया. इसके बाद मैंने विशाल को कॉल किया और इन्होंने इस गाने के लिए हां कह दिया. इस दौरान अक्षरा ने यह भी कहा कि जब आप एक गाना बनाते हैं तो एक निर्माता के तौर पर आप घबराए हुए होते है कि यह गाना चलेगा या नहीं. इसके लिए एक श्रोता के रूप में मैंने विशाल को चुना और उनको मैंने यह गाना सुनाया उन्हें यह पसंद आया. इसके बाद हम इस गाने के फ्लोर पर आए और इसे शूट किया. आपको मैं एक बात बता दूं कि यह गाना हमने बनारस में शूट किया है. हमें इस गाने को करने में बहुत मजा भी आया.
विशाल- अक्षरा और मेरी पहले भी ऐसे ही एक गाने को लेकर बात हुई है, लेकिन उस वक्त हमारी बात नहीं बनी थी और इस बार हमारी बात बन गई. मैं एक बात और बताना चाहता हूं कि अक्षरा की मां मेरी फेवरेट एक्ट्रेस में से एक है और मेरी और उनकी बहुत बनती है. इस गाने के लिए मैंने सोचा कि मुझे अक्षरा सिंह के साथ काम करने का मौका मिल रहा है तो मुझे यह करना चाहिए और मेरे लिए यह एक फ्रेश कोलैबोरेशन होगा. आज तक मैंने हिंदी में ही काम किया है लेकिन अक्षरा यूपी- बिहार की स्टार एक्टर है. मैं इन्हें बहुत पहले से जानता हूं. बात करो इस गाने की तो यह गाना बिल्कुल वैसे ही है जैसे विदेश में रहकर अपने देश के त्यौहार की याद दिलाता है, इसलिए भी मुझे यह गाना करना था.
आप दोनों होली के लिए एक बेहतरीन गाना तो लेकर आ गए हैं लेकिन क्या आप हमें बताएंगे कि आप दोनों अपनी होली कैसे सेलिब्रेट करते हैं?
विशाल- मैं होली अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करता हूं अगर भांग मिल जाती है तो पी लेता हूं और रात को अच्छे पकवान खाकर सो जाता हूं . त्योहार का मजा अपनों के साथ ही आता है.
अक्षरा- मैं होली में मुंबई में रहना या काम करना पसंद नहीं करती हूं. मैं इसे अपने बचपन की तरह सेलिब्रेट करती हूं इसके लिए मैं पटना, बनारस या वृंदावन जाना पसंद करती हूं. अगर मुंबई में अपने लोग मिल जाए तो फिर बढ़िया है बाकी होली का असली मजा तो प्रवांचल में ही है.
इस दौरान विशाल ने भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में कहा कि मुझे लगता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी बहुत अच्छा काम हो सकता है. हमारे सिनेमा को थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन यह हो जाएगा. वही अक्षरा ने कहा कि अगर हमारी इंडस्ट्री में बड़े-बड़े लोग आए और पैसा लगे तो हमारी इंडस्ट्री और भी अच्छा काम कर सकती है. यहां से निकलने वाले लोग जो अपना नाम कमा चुके हैं अगर वही अपनी फीस कम कर ले तो भी बहुत बड़ी बात है.
भोजपुरी भाषा पर विशाल और अक्षरा ने कहा
भोजपुरी भाषा के सवाल पर विशाल ने कहा कि हमारी भाषा बहुत ही प्यारी भाषा है. बस आपके अंदर अपनी भाषा को कहने का आत्मविश्वास होना चाहिए. इस इवेंट के दौरान ही विशाल ने कहा कि हिंदी भाषा क्षेत्र के लोग ही सबसे ज्यादा हिंदी भाषी गानों को पसंद करती है. वही अक्षरा ने कहा कि मुंबई में रहने वाले उनके कई सारे दोस्त आज भी जब मिलते हैं तो भोजपुरी भाषा का ही इस्तेमाल करते हैं.
प्रेस इवेंट कार्यक्रम में विशाल ने अपने गाने 'जोगीरा सा रा रा' (Jogira Sa Ra Ra) की कुछ लाइनें भी गाकर सुनाई.
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और विशाल आदित्य सिंह ( Vishal Aditya Singh) का गाना ‘जोगीरा सा रा रा’ (Jogira Sa Ra Ra) 27 फरवरी को रिलीज होगा. इस गाने को अक्षरा सिंह और सुगम सिंह ने अपनी सुरीले आवाज से सजाया हैं. वहीं इसके बोल छोटू यादव ने लिखे हैं और लक्ष्मीकांत एलके ने इसका म्यूजिक दिया हैं.
by PRIYANKA YADAV
Read More
नेटिजेंस ने Ranbir Kapoor को दिया 'रेड फ्लैग वूमनाइजर का टैग, पत्नी Alia Bhatt ने ऐसे किया रिएक्ट
Chhaava: दिल्ली में 'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान लगी भीषण आग, बाल- बाल बचे फैंस