/mayapuri/media/media_files/2025/02/27/zUQFNMU8yFLLg0fxXxdD.jpg)
Mardaani 3 Latest Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) एक बार फिर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस काफी समय से फिल्म मर्दानी 3 (Mardaani 3) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच फिल्म मर्दानी 3 को लेकर लेटेस्ट जानकारी (Mardaani 3 Update) सामने आ रही हैं जिसको सुनकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाएंगे.
जून में शुरु होगी फिल्म की शूटिंग (Mardaani 3 Shoot To Begin From June)
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक जून तक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने की योजना बना रहे हैं. यशराज फिल्म्स की टीम प्री-प्रोडक्शन में पूरी तरह से जुटी हुई है. स्क्रिप्ट को दुरुस्त किया जा रहा है और लुक टेस्ट चल रहे हैं. नए टैलेंट को लाने के लिए ऑडिशन चल रहे हैं. एक स्ट्रॉग खलनायक को खोजने पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा, प्रोडक्शन टीम ने प्राथमिक शूटिंग लोकेशन तय कर ली हैं. एक्शन फिल्म का एक हिस्सा मुंबई और दिल्ली में फिल्माया जाएगा. अगले कुछ हफ्तों में, टीम उत्तर भारत में कुछ लोकेशन भी फाइनल कर लेगी".
रानी मुखर्जी ने फिल्म मर्दानी 3 को लेकर कही थी ये बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2024 में रानी मुखर्जी ने फिल्म के तीसरे पार्ट का एलान किया था. एक्ट्रेस ने फिल्म की घोषणा करते हुए कहा, "जब हमने मर्दानी 3 बनाने का फैसला किया, तो हम उम्मीद कर रहे थे कि हमें एक ऐसी स्क्रिप्ट मिलेगी जो मर्दानी फ्रैंचाइज़ की फिल्म देखने के अनुभव को और बेहतर बनाएगी. मैं इस बात को लेकर वाकई उत्साहित हूं कि हमारे पास जो कुछ भी है, उसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं और मैं बस यही उम्मीद कर रही हूं कि सिनेमाघरों में मर्दानी 3 देखने के बाद दर्शक भी ऐसा ही महसूस करें!"
फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं एक्ट्रेस
अपनी बात को जारी रखते हुए रानी मुखर्जी ने आगे कहा, "मर्दानी एक बेहद पसंद की जाने वाली फ्रैंचाइज है और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी एक निश्चित जिम्मेदारी है. हम इस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. मर्दानी 3 डार्क, जानलेवा और क्रूर है. इसलिए, मैं अपनी फिल्म के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं. मुझे उम्मीद है कि वे इस फिल्म को भी उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने हमेशा दिया है".
2014 में रिलीज हुई फिल्म मर्दानी ने जीत लिया था दर्शकों का दिल
यशराज फिल्म्स की मर्दानी (Mardaani) हिंदी सिनेमा की सबसे सफल महिला प्रधान फ्रेंचाइजी है. मर्दानी का पहला भाग (Mardaani Part 1) 2014 में रिलीज हुआ था और इसका सीक्वल (Mardaani Part 2) भी 2019 में आया. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रहीं. मर्दानी 3 का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे, जिन्हें वाईआरएफ ने भी तैयार किया है. उनकी क्षमता को आदित्य चोपड़ा ने पहचाना और सबसे पहले उन्हें बैंड बाजा बारात, गुंडे, सुल्तान, जब तक है जान, टाइगर 3 जैसी फिल्मों में सहायक भूमिका निभाने का मौका दिया. अभिराज वर्तमान में वॉर 2 के एसोसिएट डायरेक्टर हैं
रानी मुखर्जी का वर्कफ्रंट (Rani Mukerji Workfront)
रानी मुखर्जी की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में देखा गया था. उनके अभिनय को दर्शकों और आलोचकों ने समान रूप से सराहा था.
Read More
Chhaava: दिल्ली में 'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान लगी भीषण आग, बाल- बाल बचे फैंस