Advertisment

Bigg Boss 18 से बाहर आते ही Shilpa Shirodkar ने कहा करण...

बिग बॉस 18 में 100 दिन पूरे करने के बाद अब शिल्पा शिरोडकर घर से बाहर हो गई हैं. घर से बाहर आते ही उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके हिसाब से कौन बिग बॉस का विनर नहीं होगा...

New Update
Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar SHOCKING EVICTION Interview Reaction on Vivian VS Karanveer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिग बॉस 18 में 100 दिन पूरे करने के बाद अब शिल्पा शिरोडकर घर से बाहर हो गई हैं. घर से बाहर आते ही उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके हिसाब से कौन बिग बॉस का विनर नहीं होगा.

बिग बॉस 18 के घर से शिल्पा शिरोडकर बाहर आ चुकी हैं. बाहर आने के बाद शिल्पा ने घर के लोगों से अपने रिश्तों के बारे में मीडिया से बात की. उन्होंने मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में करणवीर और विवियन डीसेना के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की. वहीं, शिल्पा ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि उनके हिसाब से कौन बिग बॉस 18 का विनर नहीं होना चाहिए. अपने इस इंटरव्यू में  शिल्पा ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं.

J

बिग बॉस के घर से बाहर आकर आप कैसा महसूस कर रही है?
घर से बाहर आने पर मैं बहुत दुखी हूँ कि जीत के इतने करीब आकर भी बाहर आ गई. लेकिन कहीं न कही मैं ख़ुश भी हूँ कि मैंने घर में 100 दिन बिता दिए और ये मेरी ज़िन्दगी के बहुत ही खूबसूरत दिन थे. मेरा सपना था कि मैं बिग बॉस के घर में जाऊं. मेरी सारी भावनाएं बिग बॉस के घर में देखने को मिली और अब जब मैं घर से बाहर आई हूँ तो मैं मजबूत बनकर निकली हूँ.

आपकी एक रील वायरल हुई है, जिसमें हमने देखा है कि आप कह रही है कि मैं टॉप 5 में हूँ. लेकिन अब आप बाहर है. इस बारे में आप क्या कहना चाहूंगी?
हाँ मैंने कहा था ऐसा, लेकिन अब मैं क्या कहूँ मेरी भविष्वाणी गलत साबित हो गई.

आप करण पर भरोसा करती थी, लेकिन उसने आपको धोखा दिया. इस बारे में आप क्या कहेंगी?
करण और मेरा रिश्ता बहुत अलग है. वह मेरे लिए हमेशा एक दोस्त की तरह रहे हैं. बिग बॉस के घर में जब सब मेरे खिलाफ थे, करण ने हमेशा मेरा समर्थन किया. सबने कहा कि करण तुम शिल्पा का साथ छोड़ दो, लेकिन उसने मेरा साथ नहीं छोड़ा.

 L

बिग बॉस के घर में ऐसा भी हुआ था जब विवियन आपसे नाराज हो गया और उसने कहा कि आप उन दोनों में से किसी एक को चुने, तब आपने करण को चुना. इस बारे में आप क्या कहेंगी?
 मेरा पहला रिश्ता बिग बॉस में विवियन के साथ ही बना था. शुरूआत में विवियन मेरे अच्छे दोस्त थे, लेकिन बाद में उनका रुझान बदलने लगा, खासकर जब वह अविनाश और ईशा के साथ ज्यादा समय बिताने लगे. वे कही बार मेरे पास आते और कहते कि उन्हें कुछ बात करनी है, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि  वो बात करने आते थे. तो मेरा मानना यही है कि अविनाश के आने के बाद उनका रुझान उसकी तरफ ज्यादा हो गया था. इसलिए मैंने करण का नाम लिया.

टिकट टू फिनाले के टाइम पर सलमान ने कहा कि अगर करण और चुम को पता था कि वो टॉप 5 में है तो वे आपके लिए खेल सकते थे. इसपर क्या कहेंगी आप?
नहीं, करण को अपना जवाब पूरा करने का मौका नहीं मिला. उसका ये मतलब नहीं था कि मैं शिल्पा को टॉप 5 में नहीं देखना चाहता. जब उसे मौका मिला तो उसने कहा कि वह विवियन, चुम, अविनाश और शिल्पा को टॉप 5 में देखना चाहते हैं. मैं गौर करना चाहूंगी कि उसने रजत का नाम नहीं लिया.

L

आपने विवियन से कई बार माफ़ी मांगी. इस बारे में आप क्या कहेंगी?
कई बार नहीं एक बार. माफी मांगना कोई बड़ी बात नहीं है. अगर आप कुछ गलत करते हैं और आप इसके लिए सच में खेद महसूस करते हैं, तो माफी मांगनी चाहिए. मैंने विवियन से माफी मांगी क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरी कुछ बातें उसे दुख पहुंचा सकती थीं और मुझे नहीं लगता कि सॉरी बोलने से आपकी रिसपेक्ट कम होती है. आपको नहीं पता कि आपको कब माफ़ी मांगने का मौका मिले. जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर निकल रही थी तो विवियन मेरे पास आया और खुद सॉरी बोला.

अविनाश के बारे में आप क्या कहेंगी?
मैं नहीं समझ सकती कि अविनाश ने बिग बॉस में 102 दिनों तक क्या सोचा. वह अभी बहुत युवा है और उसे ज्यादा अनुभव और परिपक्वता की ज़रूरत है.  मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले समय में और परिपक्व होगा और अपने एक्सपीरियंस से सीखने के बाद सबसे बेहतर तरीके से बात करेगा.

L

आप टॉप 3 में किस- किस को देखती है? 
करण, चुम और विवियन

आप किसे बिग बॉस 18 का विजेता बनते हुए देखना चाहती है?
करण

अगर करण नहीं तो आप बिग बॉस का विजेता किसे बनाना चाहती है?
चुम

अगर वोटिंग की बात हुई और लिस्ट में विवियन और रजत का नाम हुआ, तो आप किसे चुनेंगी?
विवियन

K

आपको बता दें कि शिल्पा 90 के दशक की हिट एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फ़िल्मों जैसे- गज गामिनी, जय हिन्द, बदमाश, गीता, दंड नायक, हिटलर, मृत्युदंड, बंदिश, रिटर्न ऑफ ज्वैलथीफ, हम हैं प्रेमी, रंगबाज़, अपने दम पर, रघुवीर, बेवफ़ा सनम, गोपी किशन, जुआरी, हम हैं बेमिसाल, गोपाला, छोटी बहू, परवाने, पहचान, आँखें, प्रतीक्षा, ख़ुदागवाह, तिलक, दिल ही तो है, अपराधी, स्वर्ग यहाँ नर्क यहाँ, दो मतवाले, हम, योद्धा, बेनाम बादशाह, लक्ष्मण रेखा, और त्रिनेत्र, न्याय अन्याय, पाप की कमाई, किशन कन्हैया और भ्रष्टाचार में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने टीवी शो ‘एक मुट्ठी आसमान’ में भी अभिनय किया है. 

Written by PRIYANKA YADAV

Read More

चाकू लगने के बाद Saif Ali Khan खतरे से बाहर, टीम ने जारी किया बयान

सैफ अली खान के परिवार को अस्पताल में मिलने की अनुमति नहीं, जानें वजह!

सैफ अली खान पर हमला होने के बाद करीना कपूर की टीम ने जारी किया बयान

सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला, लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं एक्टर

Advertisment
Latest Stories