/mayapuri/media/media_files/2025/01/16/yzGaLJ51ttCdHtmvNLqY.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में चाकू से हमला किया गया. हमले के बाद एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वही अब करीना कपूर की टीम ने सैफ अली खान की चोटों के बारे में एक बयान जारी किया है, क्योंकि चोर के साथ हाथापाई में अभिनेता को कई चोटें आई हैं.
करीना कपूर की टीम ने जारी किया बयान
आपको बता दें करीना कपूर खान की टीम द्वारा जारी एक बयान में इस घटना को संबोधित करते हुए कहा गया, "कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के आवास में चोरी का प्रयास किया गया. सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके लिए वह अस्पताल में हैं और प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं. हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और कोई और अटकलें न लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है. हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं, क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है. आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद.
टीम करीना कपूर खान."
सैफ अली खान की टीम ने जारी किया बयान
यही नहीं सैफ अली खान की टीम ने भी बयान जारी रखते हुए आगे कहा कि, "श्री सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई थी. वह फिलहाल अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं. हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है. हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे."
चोरी के प्रयास के दौरान किया गया सैफ पर हमला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चोरी के प्रयास के दौरान, सैफ अली खान को घुसपैठिए ने छह बार चाकू घोंपा. चाकू का एक वार उनकी रीढ़ की हड्डी के बेहद करीब था, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई. लीलावती अस्पताल के डॉ. जलील पारकर ने स्क्रीन से सैफ की स्थिति और उनके इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी शेयर की. उन्होंने बताया कि रेस 3 के अभिनेता की सर्जरी हुई है और अब वह ठीक हो रहे हैं.
सैफ पर छह बार मारा गया चाकू
टीम ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, "सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया और उन्हें सुबह 3:30 बजे लाया गया. सैफ को छह बार चाकू मारा गया है और दो गहरे हैं. इसमें से एक रीढ़ के पास लगा है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है".
हमले के दौरान घर पर मौजूद नहीं थी करीना?
अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि चोरी के समय करीना कपूर खान घर पर मौजूद थीं या नहीं. हालांकि, पिछली शाम की उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी से पता चलता है कि वह एक डिनर पार्टी में शामिल होने गई थीं. करीना ने बहन करिश्मा कपूर और दोस्तों सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ अपनी शाम की झलकियां शेयर कीं.
Read More
सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला, लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं एक्टर
Army Day: Sunny Deol ने सेना दिवस पर जवानों के साथ बिताया समय
Jackie Shroff ने Baby John की बॉक्स ऑफिस पर असफलता पर तोड़ी चुप्पी
Armaan Malik ने Aashna Shroff संग अपनी मैरिड लाइफ के बारे में की बात