/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/bigg-boss-malti-2025-12-08-17-21-58.jpg)
‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 19) को अपना विनर मिल चुका है, लेकिन फिनाले से ठीक पहले मालती चहर (Malti Chahar) शो से बाहर हो गईं. घर से निकलने के बाद उन्होंने अपने पूरे सफर और अनुभवों पर चुप्पी तोड़ी है. दोस्ती, ड्रामा, बुलीइंग और गलतफहमियों से भरे दो महीनों के बाद मालती पहले से कहीं ज्यादा मजबूत दिखाई देती हैं. उनका कहना है कि इस सफर ने उन्हें अपनी बात निडर होकर रखना सिखाया—और बाहर आकर लोगों से मिल रहा प्यार उनके लिए किसी भी ट्रॉफी से बड़ी जीत है. आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा…
शो के अंदर आप और प्रणित मोरे (Pranit More) की दोस्ती काफी चर्चा में रही, लेकिन घर से बाहर निकलते समय आपने उन्हें न गले लगाया और न बात की. क्या आप दोनों सच में अच्छे दोस्त थे?
देखिए, मैं सुबह से यही बात समझा रही हूँ और सच में थक चुकी हूँ. मैंने किसी के साथ भी विक्टिम कार्ड नहीं खेला. लेकिन आखिरी दिनों में मुझे काफी बुरा बर्ताव झेलना पड़ा. प्रणित मोरे ने मुझे मज़ाक में बहुत जोर से किक किया था—पीठ पर. शो के फॉर्मेट में ऐसी चीज़ें दिखाई नहीं जातीं. उस समय मैंने कोई मुद्दा नहीं बनाया, न रोई, न हंगामा किया. प्रणित बार-बार मेरे पीछे बातें भी कर रहा था. जब मैंने ये एपिसोड में देखा तो मुझे बहुत दुख हुआ. अगर उसकी गलती न होती तो वह मांफी न मांगता. मैंने दोस्ती निभाई, लेकिन मुझे उसी दोस्त से किक भी मिली. ये सवाल लोग मेरी तरफ से क्यों नहीं सोचते? (Malti Chahar Bigg Boss 19 Exit Interview)
/mayapuri/media/post_attachments/ed71c964-378.png)
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/12/04/article/image/Pranit-More-Kicks-Malti-Chahar-1764815287279-727838.webp)
घर में आपको काफी बार बुली भी किया गया. उस समय आपने खुद को कैसे संभाला?
पूरे दो महीने मैं बुली हुई हूँ. 14–15 लोग मेरे खिलाफ थे. लेकिन मैंने कभी नीचा स्तर नहीं अपनाया. न गाली दी, न किसी को बुरा बोला. मेरी फैमिली बाहर ये सब सुन-सुनकर टूट गई थी. मेरे भाई को तो स्लीपिंग पिल्स तक लेनी पड़ी क्योंकि लोग मुझे बहुत गलत नामों से बुला रहे थे. मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हूँ, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मेरे इमोशन्स नहीं हैं. मैं बहुत इमोशनल पर्सन हूँ.
![]()
कई बार ऐसा लगा कि आप लोगों की बातों को नज़रअंदाज़ कर जाती थीं, जिससे लोग सोचते थे कि आप भावुक नहीं हैं?
ये मेरी सबसे बड़ी गलतफहमी रही. लोग सोचते हैं कि जो रोता नहीं, वो दुखी नहीं होता. लेकिन घर में हर चीज़ दिखती नहीं और हर राय समझ नहीं आती. मैं बताना चाहती हूँ—मैं बहुत इमोशनल हूँ. लेकिन मैं कैमरे के आगे रोकर फुटेज नहीं लेना चाहती थी. यही वजह है कि लोग मेरे इमोशन्स को निगलैक्ट कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1200_-/2025/10/befunky-collage-38-1759736474-965463.jpg)
अमाल मलिक (Amaal Mallik) के साथ आपकी बॉन्डिंग भी चर्चा में रही. बाहर आने के बाद उन्होंने कई बातें मानीं भी और नकारीं भी. इस बारे में आप क्या कहेंगी?
अमाल मलिक को मैं पहले से जानती थी. हम उसी इंडस्ट्री में काम करते हैं. तीन महीने पहले हम मिले थे और नंबर एक्सचेंज हुए थे—ये एक नॉर्मल चीज़ है. शो में मैंने उन्हें कॉम्प्लिमेंट दिया कि वह अच्छे लग रहे हैं. इस पर वह बहुत डिफेंसिव हो गए. मैंने उन्हें पूछा भी कि क्यों इतना बच रहे हो? शो में बहुत लड़ाई हुई थी हमारी, लेकिन कई बातें दिखाई नहीं गईं. आखिर में उन्होंने मुझसे माफी मांगी, और माफी वही माँगता है जिसे पता हो कि उसने गलती की है. (Bigg Boss 19 Emotional Journey)
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/11/03/article/image/amaal-mallik-malti-chahar-1762151596677-618419.webp)
बाहर आने के बाद आपकी फैमिली का अमाल मलिक के बारे में क्या कहना था?
फैमिली वीक में मेरे भाई ने अमाल मलिक को सिर्फ एक बात कही—“शो देखकर तुम्हें पता चलेगा कि मेरी बहन ने तुम्हारे बारे में कभी गलत नहीं बोला. लेकिन अमाल मलिक ने इसे मानने से मना कर दिया. बाद में उसने खुद भी माना कि उसने कुछ बातें कही थीं. मैंने कभी उसकी बुराई नहीं की. वह मुझे दोगला (दोहरा व्यवहार) कहता था, लेकिन मैंने हमेशा उसकी दोस्ती निभाई. (Bigg Boss 2025 Contestant Stronger After Show)
Also Read:Nikita Rawal रहीं हैरान, जब सनी लियोनी ने सेट पर वो कर दिखाया जिसकी उसे उम्मीद नहीं थी
/mayapuri/media/post_attachments/5d1670ec-ace.png)
तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के साथ आपका विवाद भी काफी वायरल हुआ. इस बारे में आपका क्या कहना है?
तान्या मित्तल का तो आप सबने देखा ही है. मैं पकड़-पकड़ कर उसके झूठ साफ़ नहीं करना चाहती. उसके बारे में जो मैंने कहा था, वह सच था—उसने मेरे सामने किस किया था. अगर मैंने कहा होता तो कैमरे में मेरी रिएक्शन दिखती. मैं झूठ नहीं बोलती, न शो में बोला न बाहर बोलूँगी.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202510/malti-chahar-and-tanya-mittal-064228207-16x9_0-985181.jpg?VersionId=.7YHqcBXsGz6T116Yb1HQkoY2PrrsZku)
आपके हिसाब से शो ने आपकी पर्सनैलिटी में कौन से बड़े बदलाव किए?
मैं एक इंट्रोवर्ट लड़की हूँ, ज़्यादा एक्सप्रेस नहीं करती. लेकिन बिग बॉस ने मुझे अपनी आवाज़ खोलने पर मजबूर किया. अब मैं चीज़ों को खुलकर बोलती हूँ, अपनी बात रखती हूँ. और सबसे अच्छी बात—जो प्यार मैं लोगों से पा रही हूँ, वह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. (Malti Chahar Life Lessons Bigg Boss)
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2025/12/03/1985480-malti-eliminated-bb19-900457.webp)
क्या आप इस शो में आकर पछता रही है?
नहीं, बिल्कुल नहीं! मैं किसी भी चीज़ पर पछताती नहीं हूँ—ना अपने फैसलों पर, ना अपने अनुभवों पर. बिग बॉस मेरे लिए एक सीख था, एक सफर था, और हर सफर कुछ न कुछ ज़रूर सिखाता है. गलतफ़हमियाँ लोगों की हो सकती हैं, मेरी नहीं. मैंने ये शो अपने मन से किया और आज भी अपने इस कदम पर पूरा यकीन है. (Malti Chahar Fans Love and Support)
FAQ
Q1: मालती चहर बिग बॉस 19 से कब बाहर हुईं?
A1: फिनाले से ठीक पहले।
Q2: बिग बॉस 19 में उनका अनुभव कैसा रहा?
A2: दो महीनों के दौरान दोस्ती, ड्रामा, बुलीइंग और गलतफहमियों से भरा सफर।
Q3: इस सफर ने मालती को क्या सिखाया?
A3: उन्हें अपनी बात निडर होकर रखने और कठिन परिस्थितियों का सामना करने का अनुभव मिला।
Q4: बाहर आने के बाद उन्हें सबसे बड़ी जीत क्या लगी?
A4: लोगों से मिल रहा प्यार, जो किसी ट्रॉफी से बड़ी जीत के बराबर है।
Q5: मालती का शो से बाहर आने के बाद दृष्टिकोण कैसे बदला?
A5: वह पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और आत्मविश्वासी नजर आ रही हैं।
Malti Chahar Full Interview | 'Bigg Boss 19 | amaal mallik in bigg boss 19 | Friendship and Drama | Bigg Boss 2025 Updates not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)