Advertisment

Tanya Mittal: Gaurav Khanna की जीत पर तान्या मित्तल ने कसा तंज

ताजा खबर: Tanya Mittal: तान्या मित्तल ने गौरव खन्ना की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं. इसके साथ उन्होंने शो में अपनी इमोशनल जर्नी के बारे में भी बात की.

New Update
gaurav tanya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Tanya Mittal: गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' ( Bigg Boss 19) के विनर बन गए हैं.एक्टर की जीत से हर कोई खुश हैं. वहीं अब बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल  (Tanya Mittal) ने गौरव खन्ना की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं. इसके साथ- साथ उन्होंने शो  शो में अपनी इमोशनल जर्नी के बारे में भी बात की.

Advertisment

Gaurav Khanna: गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विनर, एक्टर ने जाहिर की खुशी

गौरव खन्ना की जीत पर बोली तान्या मित्तल (Tanya Mittal speaks on Gaurav Khanna's victory)

आपको बता दें बिग बॉस 19 के फिनाले में पहुंचे पांच कंटेस्टेंट में से गौरव खन्ना विनर रहे. फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि प्रणीत मोरे सेकंड रनर-अप रहे.तान्या टॉप चार में पहुंचीं और अमाल पांचवें स्थान पर पहुंचे.वहीं तान्या मित्तल ने गौरव खन्ना की जीत पर तंज करते हुए हुए कहा, "क्या GK ने अभी कुछ किया? GK कुछ करे या न करे, मुझे क्या फर्क पड़ता है? मेरी दुनिया मेरे आस-पास ही घूमती है".

तान्या मित्तल ने घर में अपने आखिरी दिनों को किया याद (Tanya Mittal recalls her last days at home)

Tanya Mittalवहीं तान्या मित्तल को घर में अपने आखिरी दिनों में उन्हें पेड़ों से बात करते हुए देखा गया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें घर में कितना अकेलापन महसूस होता था.उन्होंने कहा, “अगर मेरे दोस्त होते, तो मुझे बेजान चीज़ों से बात नहीं करनी पड़ती. इतने सारे लोगों के आस-पास होने के बावजूद, मैं अकेला और बहुत अकेला महसूस करती थी. मेरा कोई दोस्त नहीं था. मेरी नजर में मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया, और किसी न किसी समय हर कोई मुझसे बुरा बोलता था और मुझ पर चिल्लाता था”.

Bigg Boss 19: Ashnoor Kaur ने Gaurav Khanna के सपोर्ट ना करने पर जताई नाराजगी

नीलम गिरी को अपना दोस्त मानती थी तान्या मित्तल

tanya mittalअपनी बात को जारी रखते हुए तान्या मित्तल ने आगे कहा, “मैं नीलम गिरी को अपनी दोस्त मानती थी, और मैं सच में उसकी परवाह करती थी, लेकिन उसने भी मुझे जज किया और मेरी दोस्ती पर सवाल उठाए.वह भी मुझ पर चिल्लाई और सोचा कि मैं यह सब सिर्फ गेम खेलने के लिए कर रही हूं.मेरा एकमात्र दोस्त कल्पू काका (पेड़) था, और मैं उसे अपने साथ लाना चाहती थी, लेकिन बिग बॉस ने मुझे इसकी इजाज़त नहीं दी”.

Sunny Deol ने पिता Dharmendra की जयंती पर शेयर किया अनसीन वीडियो

गौरव खन्ना को मिला इतना कैश प्राइज (Gaurav Khanna got this much cash prize)

gaurav khanna

बता दें अमाल मलिक पांचवें, तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर रहे. शो जीतने के बाद गौरव को बिग बॉस ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का कैश प्राइज़ मिला. फिनाले की बात करें तो कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अरमान मलिक और करण कुंद्रा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह जैसे कई स्टार्स शामिल हुए.  शो के दौरान सलमान धर्मेंद्र को याद करते हुए इमोशनल हो गए. 

कौन हैं तान्या मित्तल?

tanya mittal

तान्या मित्तल एक इंडियन एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, पहले की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वे मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 जीतने, अपना ब्रांड "हैंडमेड लव" शुरू करने और 2025 में बिग बॉस 19 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर हाल ही में काफी मशहूर हुईं. वे अपने शानदार लाइफस्टाइल के दावों और स्पिरिचुअल कंटेंट के लिए जानी जाती हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. Tanya Mittal ने Gaurav Khanna के बारे में क्या कहा? (What did Tanya Mittal say about Gaurav Khanna?)

A. Tanya Mittal ने कहा कि Gaurav Khanna अपनी मेहनत, सादगी और पॉजिटिव एटिट्यूड की वजह से लोगों के दिल जीतते हैं.

Q2. क्या Tanya Mittal ने Gaurav Khanna की किसी उपलब्धि की तारीफ की? (Did Tanya Mittal praise any of Gaurav Khanna’s achievements?)

A. हाँ, उन्होंने कहा कि उनकी हाल की उपलब्धि पूरी तरह deserved है और वह हमेशा अपने काम को दिल से करते हैं.

Q3. क्या Tanya Mittal ने Gaurav Khanna के गेम/परफॉर्मेंस पर टिप्पणी की? (Did Tanya Mittal comment on Gaurav Khanna’s performance/game?)

A. उन्होंने बताया कि Gaurav हमेशा संतुलित, शांत और ईमानदारी से अपना प्रदर्शन करते हैं — यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.

Q4. क्या Tanya Mittal ने Gaurav Khanna को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं? (Did Tanya Mittal extend good wishes to Gaurav Khanna?)

A. हाँ, उन्होंने उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स और करियर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं.

Q5. क्या Tanya Mittal और Gaurav Khanna के बीच किसी सहयोग की बात है? (Is there any collaboration between Tanya Mittal and Gaurav Khanna?)

A. अभी तक किसी ऑफिशियल कोलैबरेशन की जानकारी नहीं है, लेकिन Tanya Mittal ने कहा कि वह भविष्य में ऐसे अवसरों का स्वागत करेंगी.

Tags : Tanya Mittal | Bigg Boss 19 contestant Tanya Mittal | Bigg Boss 19 Tanya Mittal | Tanya Mittal Eviction Interview | tanya mittal family | Tanya Mittal lifestyle | tanya mittal education | tanya mittal business | Gaurav khanna | Gaurav Khanna wife | Gaurav khanna Interview

Advertisment
Latest Stories