/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/bigg-boss-19-neelam-giri-on-pranit-decision-friendship-with-tanya-and-gaurav-game-2025-11-13-18-26-27.jpg)
Neelam Giri On Her Eviction: लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (BB19) से हाल ही में नीलम गिरी (Neelam Giri) एविक्ट हो गई हैं. घर के अंदर अपनी मीठी और ईमानदार प्रकृति के लिए जानी जाने वाली नीलम ने शो के दौरान कई उतार–चढ़ाव देखे — दोस्ती, झगड़े और इमोशनल मोमेंट्स. शो से बाहर आने के बाद उन्होंने मायापुरी मैगज़ीन से एक खास बातचीत की.इस बातचीत में नीलम ने अपने गेम, दोस्ती, अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) और तान्या मित्तल (Tanya Mittal) से जुड़ी रिश्तों की समीकरण, प्रणीत मोरे के फैसले, और घर के बाकी कंटेस्टेंट्स पर खुलकर बात की.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/neelam-giri-on-her-eviction-2025-11-13-18-28-04.jpg)
आइए जानते हैं नीलम ने इस इंटरव्यू में क्या कहा...
घर से निकलते वक्त आपके चेहरे पर आंसू थे, वो पल आपके लिए कैसा था?
वो पल मेरे लिए बहुत दुखद था. सच कहूं तो मैं घर से निकलना नहीं चाहती थी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हुआ. अगर प्रणीत थोड़ा और दिल बड़ा करते तो शायद मैं घर में रहती.उन्होंने अपने दोस्त अभिषेक बजाज को निकाल दिया, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था. लेकिन आखिर ये एक गेम है, और जो भी जीतता है, वो पैटर्न के हिसाब से होता है.
क्या आपको लगता है कि प्रणीत मोरे (Pranit More) का फैसला गलत था?
हां, मुझे लगता है उनका फैसला बहुत गलत था.उन्हें अभिषेक बजाज को बचाना चाहिए था, लेकिन सलमान सर ने पहले अभिषेक बजाज को डांटा था, वो बात प्रणीत के दिमाग में रह गई और उन्होंने डर की वजह से गलत निर्णय लिया. हालांकि इस एलिमिनेशन से अश्नूर के लिए एक नई शुरुआत हो सकती है, अब वो खुलकर अपना गेम खेल पाएंगी.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/neelam-giri-pranit-2025-11-13-18-29-13.webp)
अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) के गेम को लेकर आपका क्या कहना है?
अशनूर बहुत अच्छी लड़की है, लेकिन वो अभिषेक बजाज के साथ रहते हुए शो में खो गई थीं. उन्होंने बाकी लोगों से ज्यादा जुड़ाव नहीं बनाया. मेरे घर में सभी से अलग-अलग इक्वेशन थे — फरहाना भट्ट से मेरी टकराहट थी, कुनिका मैम से मेरी अच्छी बॉन्डिंग, और मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari), जीशान कादरी (Zeishan Quadri), बसीर अली (Baseer Ali) और नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) सबके साथ भी अच्छे रिश्ते थे.
तान्या मित्तल के साथ आपकी दोस्ती काफी चर्चा में रही, लेकिन फिर दूरियां भी आईं. क्या हुआ था? क्या कहेंगी आप इस बारे में?
देखिए, मेरी दोस्ती बहुत सच्ची थी.लेकिन जब तान्या मित्तल फरहाना भट्ट (Farhana Bhat) के साथ बैठने लगी, तो मुझे थोड़ा बुरा लगा. मैंने रिएक्ट किया, फिर खुद को कंट्रोल किया. मुझे लगा कि मैं बहुत इमोशनल हो रही हूं, इसलिए थोड़ा प्रैक्टिकल बनना चाहिए. बाद में मैंने सभी के साथ नॉर्मल रहना शुरू किया और अपने गेम पर ध्यान दिया.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/bigg_boss_19_eviction-2025-11-13-18-29-50.webp)
क्या आपको लगता है कि तान्या मित्तल के साथ रहना आपके गेम के लिए नुकसानदायक रहा?
नहीं, मुझे ऐसा कभी नहीं लगा. मैंने अपनी दोस्ती निभाई. हां,अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) के आने के बाद चीजें बदलीं. वो डर गया था कि मैं कैप्टन बन जाऊंगी, इसलिए उसने कहा कि मैं तुम्हें ले डूबूंगा लेकिन असल में मैं ही उसे साथ लेकर घर से बाहर आ गई.
तान्या के बारे में घर में कहा गया कि वो फेक हैं, इस पर आपका क्या कहना है?
मैंने हमेशा उसे समझाया कि ज़रूरत से ज़्यादा दिखावा मत करो. मैं चाहती हूं कि वो अमीर निकले, ताकि लोग गलत साबित हों. वो मेरी सच्ची दोस्त है और मुझे वो बहुत पसंद है. वो एक अनोखी पर्सनालिटी है — “एंटीक पीस” जैसी!
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/neelam-giri-amaal-2025-11-13-18-30-38.jpg)
अमाल मलिक (Amaal Mallik) से आपकी दोस्ती भी सुर्खियों में रही. क्या वो केवल मज़ाक तक सीमित थी या कुछ और?
अमाल मलिक से मेरा रिश्ता सिर्फ मस्ती और दोस्ती का था.मैं उसकी टांग खींचती थी और उसे इसमें मज़ा आता था. उसने कभी मेरे पीछे कुछ गलत नहीं कहा, इसलिए मैं उस पर भरोसा करती हूं. वो प्यारा लड़का है, अच्छा गाता है और हर कोई उससे दोस्ती करना चाहता है.
अगर आप घर से बाहर नहीं होती तो आपको क्या लगता है कि किसे बाहर होना चाहिए था?
मेरे हिसाब से अशनुर को बाहर होना चाहिए था.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/neelam-giri-kunika-gaurav-2025-11-13-18-31-45.jpg)
कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) जी के साथ आपकी इक्वेशन काफी अच्छी रही. इस पर क्या कहेंगी?
हां, मुझे उनसे बहुत लगाव था. वो ऑथॉरिटेटिव हैं, लेकिन मैं हमेशा उनका सम्मान करती हूं. कभी आवाज़ ऊँची नहीं की. वो मेरे लिए मां जैसी थीं. अब भी मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं.
घर के कप्तान बनने को लेकर जीके गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के बारे में क्या राय है आपकी?
जीके थोड़े बॉसी नेचर के हैं. हमें लगता था कि वो ज्यादा काम करवाएंगे, इसलिए झिझक होती थी. लेकिन सच ये है कि वो कप्तानी को लेकर बहुत गंभीर हैं और मैं चाहती हूं कि वो कभी कैप्टन ज़रूर बनें.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/neelam-giri-and-gaurav-khanna-2025-11-13-18-32-25.webp)
अमाल मलिक और मालती चाहर (Malti Chahar) के बीच चल रही चर्चा पर क्या कहना चाहेंगी?
ये दोनों की पर्सनल बातें हैं. शायद बाहर आने के बाद सब साफ होगा. दोनों अच्छे दोस्त हैं, लेकिन अभी सच कोई नहीं जानता. हर कोई अलग बयान दे रहा है.
आप बाहर आने के बाद अपनी लोकप्रियता को कैसे देख रही हैं?
मैं बहुत खुश हूं. मुझे नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) जैसी सिंगर से तारीफ़ मिली — ये मेरे लिए सम्मान की बात है. अगर मुझे उनके साथ कोई प्रोजेक्ट करने का मौका मिले तो मैं जरूर करना चाहूंगी.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/neelam-giri-malti-chahar-2025-11-13-18-33-34.webp)
फैंस के लिए आपका क्या संदेश है?
मेरे फैंस ने मुझे जो प्यार और दुआएं दी हैं, वो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. आप सबने मुझे यहां तक पहुंचाया. बस यूं ही प्यार देते रहिए, मैं हमेशा आपको एंटरटेन करती रहूंगी.
READ MORE
दिल्ली क्राइम का तीसरा सीजन हुआ रिलीज़,जानिए कब और कहां देखे
सुनंदा शर्मा का फैन मोमेंट वायरल — कॉन्सर्ट में किया गले, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो!
Tags : Bigg Boss 19 Neelam Giri Eliminated | Neelam Giri Eviction Interview | Neelam Giri Eviction interview after Bigg Boss 19 | Neelam Giri First Interview After Evicted From Bigg Boss 19 | amaal mallik in bigg boss 19 | Bigg Boss 19 and Bigg Boss OTT4 | Bigg Boss 19 Big Fight | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 captain
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)