/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/bigg-boss-19-neelam-eviction-first-interview-2025-11-12-17-51-14.jpg)
Neelam Giri Eviction interview after Bigg Boss 19: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के घर से हाल ही में नीलम गिरी (Neelam Giri) का सफर समाप्त हो गया है. बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. जहां उन्होंने अपने अनुभव, दोस्तों के साथ रिश्तों और शो में हुए उतार-चढ़ाव के बारे में अपनी राय शेयर की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा...
Bigg Boss 19 Neelam Eviction First Interview
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/bigg-boss-19-neelam-eviction-interview-2025-11-12-17-51-47.jpg)
अब आप बिग बॉस के घर से बाहर आ गई है लेकिन अगर आपको किसी को साथ बाहर लाने का अधिकार हो, तो आप किसे लाना चाहेंगी?
मुझे घर छोड़कर बहुत बुरा लग रहा है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी जल्दी बाहर आ जाऊंगी. मैं खुद को विजेता मानती हूं. अगर मुझे किसी को साथ ले जाने की ताकत मिलती, तो मैं अभिषेक को साथ ले जाती. उसने कहा था कि वह मुझे ले जाएगा, पर असल में मैं बाहर ले आई. मेरा सपना पूरा हुआ कि मैं अभिषेक को अपने साथ नीचे ले आई.
घर से बाहर आने के बाद आपको कैसी प्रतिक्रियाएँ मिल रही हैं?
मुझे लगता है कि मेरी इमेज घर में बहुत अच्छी रही है. मैं स्वभाव से हमेशा रिश्ते में सपोर्ट देने वाली हूं, और रिश्तों में थोड़ी पॉज़ेसिव भी हूँ. कुल मिलाकर मैं पॉज़िटिव रही, यह मेरे लिए गर्व की बात है. साथ ही मेरे लिए कुछ भी नकारात्मक नहीं रहा, ये भी मेरे लिए अच्छा रहा.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/neelam-2025-11-12-17-53-39.webp)
क्या तान्या मित्तल की दोस्ती ने आपके गेम पर असर डाला?
नहीं, ऐसा नहीं है. शुरुआत में मैं थोड़ी नर्वस थी, लेकिन बाद में खुल गई और खुद को खुलकर दिखाया. मैंने घर में हर किसी के साथ अलग-अलग समीकरण बनाए — किसी के साथ दोस्ती, किसी से तकरार, तो किसी से खास रिश्ता. बिग बॉस का अनुभव मेरे लिए बहुत सकारात्मक रहा.
‘नीलम बचाओ आंदोलन’ पर आपका क्या कहना है?
जीशान कादरी सर मुझसे बहुत प्यार करते हैं, वो मेरे लिए भावनात्मक हो गए थे. उन्होंने मुझे बचाने के लिए झंडा उठाया. लेकिन मैंने कभी किसी से नहीं कहा कि मुझे बचाओ. उन्होंने जो किया, वो प्यार और फिक्र में किया. मैं कमजोर नहीं थी, बल्कि मेरे बोलने से लोग असुरक्षित महसूस करने लगे थे.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/bb-remuneration-2025-11-12-17-54-47.webp)
क्या आपको लगता है कि अभिषेक का एविक्शन (बाहर होना) सही नहीं था?
हाँ, बिल्कुल गलत था. अभिषेक बहुत अच्छा खिलाड़ी था, उसे बाहर नहीं जाना चाहिए था. लेकिन उस व्यक्त प्रणित ने भावनात्मक तौर पर फ़ैसला लिया जोकि गलत साबित हुआ.
तान्या मित्तल और आपकी दोस्ती में दरार क्यों आई थी? क्या इसके पीछे फरहाना थी?
हाँ, जब तान्या मित्तल ने फरहाना भट्ट से बात करना शुरू किया, तो मुझे बुरा लगा. मैंने उसे कहा भी कि तुम मेरे दुश्मनों से बात क्यों कर रही हो. मुझे उससे बहुत उम्मीदें थीं. लेकिन बाद में समझ आया कि लोग हमारी दोस्ती तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. फिर भी तान्या मेरी अच्छी दोस्त है और मैं उसके लिए सिर्फ अच्छा ही चाहती हूं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/1897800136_neelam-giri-629366-2025-11-12-17-54-13.webp)
अमाल तान्या के बारे में बहुत बुरा- बुरा कह रहे हैं, कि थप्पड़ मारूँगा, कुत्ता बना दूंगा. आप इसपर क्या कहेंगी?
नहीं, अमाल किसी के लिए बुरा नहीं बोल सकता. अमाल मेरा अच्छा दोस्त है. अगर कोई मेरी और तान्या की दोस्ती तोड़ने की कोशिश कर रहा था, तो वो गलत थे. मैं चाहती हूं कि तान्या अमीर निकले और सबको गलत साबित करे, ताकि मैं कह पाऊँ कि मेरी दोस्त अमीर है.
अभिषेक बजाज और जीशान कादरी के बाहर आने पर आप क्या कहेंगी?
अभिषेक बजाज और जीशान कादरी का बाहर आनाबहुत शॉकिंग था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स इतनी जल्दी बाहर होंगे. अभिषेक और जीशान दोनों ही बहुत अच्छे खिलाड़ी थे.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/hq720-2025-11-12-17-56-13.jpg)
आप टॉप 5 में किसे देखती है?
मेरी नजर में टॉप 5 में अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और कुनिका मैम हैं.
आपके हिसाब से विजेता कौन होगा?
मेरे हिसाब से अमाल मलिक विजेता बनेगा, क्योंकि उसने पहले दिन से ही सबका दिल जीता है और मुझे उसका गेम को लेकर attitude बहुत पसंद है.
READ MORE:
Bigg Boss 19 Latest News: ‘बिग बॉस 19’ में फिर मचा घमासान, टूटी दोस्तियां और छिड़ा किचन वॉर!
Bigg Boss 19 New Promo : ‘बिग बॉस 19’ के घर में फिर बढ़ा हंगामा — मृदुल तिवारी को दिया गया सरप्राइज
Tags : Neelam Giri Eviction Interview | Bigg Boss 19 Neelam Giri Eliminated | Neelam Giri Eviction interview after Bigg Boss 19 | Neelam Giri First Interview After Evicted From Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 BIG TWIST | Bigg Boss 19 Big Fight | bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 captain
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)