Advertisment

Bigg Boss 19: Nehal Chudasama ने कहा Amaal को दोगला, Farhana के साथ कायम है दोस्ती

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) से हाल ही में एलिमिनेट हुईं कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) ने मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार से एक एक्सक्लूसिव बातचीत में शो के अंदर हुए झगड़ों...

New Update
Bigg Boss 19 Nehal Chudasama calls Amaal a hypocrite maintains friendship with Farhana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) से हाल ही में एलिमिनेट हुईं कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) ने मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार से एक एक्सक्लूसिव बातचीत में शो के अंदर हुए झगड़ों, फरहाना भट्ट (Farhana Bhat) और बसीर अली (Baseer Ali) के साथ रिश्तों, तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और ज़ीशान क़ादरी (Zeishan Quadri) को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

Advertisment

READ MORE: Ashnoor Kaur: बिग बॉस ने अभिषेक-अशनूर को नियम तोड़ने पर सुनाई खरी-खोटी

आइए जानते हैं इस बातचीत के खास अंश...

Nehal Chudasama On Her Eviction

आपका एलिमिनेशन काफी अप्रत्याशित था. उस वक्त क्या महसूस हुआ?

सच कहूँ तो मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. मेरा दिल टूट गया. मैं आज भी उस दर्द से गुजर रही हूँ, लेकिन चेहरे पर नहीं दिखाती. बाहर आकर मुझे गौहर खान (Gauahar Khan) जैसी सेलिब्रिटी का सपोर्ट मिला, जिससे मुझे बहुत खुशी हुई.

Nehal Chudasama GAUHAR On Her Eviction

आपकी और फरहाना की दोस्ती में दरार कब और कैसे आई?

असल में Weekend Ka Vaar वाले एपिसोड में जब शहबाज़ और नीलम गिरी ने फरहाना को 'चमचा' कहा, वहीं से बदलाव शुरू हुआ. इसके बाद घरवालों ने स्थिति का फायदा उठाया और हमारे बीच गलतफहमियाँ बढ़ाने की कोशिश की. फरहाना उस माहौल में बहक गईं, और यहीं से दूरियाँ आ गईं.

READ MORE: Bigg Boss 19 में अनफेयर एविक्शन पर फूटा Baseer Ali का गुस्सा, Nehal-Farhana को लेकर किया बड़ा खुलासा

9626-farrhana-bhatt-and-nehal-chudasama

आपने अमाल मलिक के बारे में भी कहा कि वो डबल फेस्ड हैं, लेकिन फिर भी सीक्रेट रूम से लौटकर आपने उनसे कुछ नहीं कहा, क्यों?

क्योंकि मैं इमोशनल इंसान हूँ. उनके लिए मेरे मन में एक भाई जैसा लगाव था. इसलिए जब घर लौटी और उनका व्यवहार थोड़ा ठीक लगा, तो मैंने सोचा, चलो नजरअंदाज़ कर देती हूँ. पर यही मेरी सबसे बड़ी गलती थी क्योंकि उन्होंने कई बार हदें पार कीं. अब पीछे मुड़कर देखती हूँ तो लगता है कि मुझे उन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए था. 

4952-nehal-chudasama-and-amaal-mallik

गौरव ने आपको नॉमिनेट किया था, जबकि आप उन्हें नॉमिनेट नहीं करना चाहती थीं. इसपर क्या कहेंगी?

हाँ, उन्होंने मुझे नॉमिनेट किया और बाद में बोले — “अब दाल कौन बनाएगा?” मैंने कहा, “नीलम बनाएगी, और कौन?” मैंने उन्हें साफ कहा था कि मैं तुम्हें नॉमिनेट नहीं करती, लेकिन खैर, ये उनका फैसला था. शायद उन्हें लगा कि मैं दोबारा भी एलिमिनेट हो सकती हूँ.

Nehal-Chudasama-sparks-drama-in-Bigg-Boss-19-by-calling-Gaurav-Khanna-‘kaleshi-2025-08-8e78ee55f7ff37c7f8b74cd50a235cf6

तान्या मित्तल को लेकर आपका रिएक्शन बहुत चर्चा में रहा. क्या अब भी आप उन्हें माफ़ नहीं करेंगी?

नहीं, बिल्कुल नहीं. तान्या ने जो किया वो बहुत गलत था. उसने गलत बातें फैलाईं, कॉन्टेक्स्ट बदला और रिश्तों में दरारें डालीं. उसने मुझसे माफी मांगी थी, लेकिन मैंने साफ कहा — मैं उसे कभी माफ नहीं करूंगी क्योंकि जब कोई मेरी नज़रों से गिर जाता है, तो फिर रिश्ता खत्म हो जाता है.

nehal chudasama tanya mital

सोशल मीडिया पर आपकी और बसीर अली की बॉन्डिंग को लेकर लोगों ने कहा कि वो फेक थी. इस पर आप क्या कहेंगी?

ये बिल्कुल गलत है. हमारी दोस्ती सच्ची थी. हम एक-दूसरे के साथ कम्फर्टेबल थे, एक-दूसरे की बात समझते थे. अगर किसी ने इसे फेक कहा, तो वो सिर्फ बाहर की नज़र से है. घर के अंदर हालात और इमोशंस अलग होते हैं. मैं मानती हूँ कि बाहर आने के बाद कुछ गलतफहमियाँ हुई हैं, लेकिन वो एक रियल बॉन्ड था.

baseer-ali--nehal-chudasama-21324240-16x9_0

शो में आपकी और फरहाना की दोस्ती चर्चा में रही. क्या अब भी आप दोनों के बीच रिश्ता कायम है?

हाँ, बिल्कुल. मैंने हमेशा कहा है कि प्यार कभी खत्म नहीं होता, बस हम दिखाना बंद कर देते हैं. शायद मैंने दिखाना बंद किया, लेकिन हमारी दोस्ती खत्म नहीं हुई. फरहाना भी रोई थी, उसने खुद कहा कि मुझसे कई गलतियाँ हुईं. मुझे खुशी है कि उसने खुद अपनी गलती स्वीकार की. मैं चाहती हूँ कि वो शो जीते.

nehal farhana

सलमान खान ने आपके और बसीर के रिश्ते को ‘सिचुएशनशिप’ कहा था. इस पर आप क्या कहेंगी?

जैसा मैंने कहा, वो न तो रिश्ता था, न कोई सिचुएशनशिप. वो बस एक दोस्ती थी जो धीरे-धीरे गहराती जा रही थी. हम दोनों एक-दूसरे के साथ खुश रहते थे, एक-दूसरे की बात समझते थे, और वही केमिस्ट्री लोगों को अलग लगी. लेकिन सच्चाई बस इतनी थी कि वो एक प्यारा बंधन था — जिसमें न स्वार्थ था, न दिखावा.

nehal baseer salman

आपने कहा कि तान्या के अलावा ज़ीशान क़ादरी को भी आपने कॉल आउट किया था. क्यों?

हाँ, क्योंकि वो भी बहुत मैनिपुलेटिव थे. वो घर में डबल गेम खेल रहे थे, वे दोगले इंसान है. मैं सिर्फ एक इंसान पर फोकस नहीं कर रही थी. मैंने सबकी सच्चाई सामने लाई — तान्या की, ज़ीशान की, और यहां तक कि अमाल मलिक की भी. मुझे सिर्फ एक अफसोस है कि मैं अमाल को खुलकर एक्सपोज़ नहीं कर पाई, क्योंकि मैं इमोशनल इंसान हूँ और उन्हें भाई की तरह मानती थी. लेकिन अगर मौका मिला, तो अब मैं ज़रूर उन्हें कॉल आउट करूंगी.

nehal zeishan

फरहाना और बसीर के बीच आपके नाम को लेकर असहजता की बातें हुईं. क्या फरहाना आपसे इनसिक्योर थीं?

ये सवाल वही बेहतर जवाब दे सकती हैं, लेकिन अगर उन्हें इनसिक्योरिटी थी, तो उन्होंने ही तो हमारे बीच स्पार्क क्रिएट किया था. मैंने उनसे पूछा था — “क्या तुम्हें बसीर पसंद है?” उन्होंने कहा, “नहीं.” तो जब खुद उन्होंने ऐसा कहा, फिर बाद में सवाल क्यों उठाया? मेरी और बसीर की बॉन्डिंग सच्ची थी, कोई फेक लव एंगल नहीं.

3556-baseerali-farhana

अब जब आप शो से बाहर हैं, तो किससे दोस्ती जारी रखना चाहेंगी — फरहाना या बसीर से?

ये पूरी तरह सिचुएशन पर निर्भर करेगा. मैं दिल से रिश्ते निभाने वाली इंसान हूँ. मैं हमेशा रिश्ते जोड़ने की कोशिश करती हूँ. अगर दोनों तरफ से चाहत होगी, तो रिश्ता फिर से जुड़ जाएगा. मैं किसी से बैर नहीं रखती.

152534299

टॉप 5 की बात करें, तो कौन-कौन वहां तक पहुंचेगा?

मेरे हिसाब से फरहाना शो जीत सकती हैं. टॉप 5 में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), शहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) एंटरटेनमेंट और तान्या मित्तल भी रहेंगे — भले ही वो डेल्यूजन फैला रही हैं, लेकिन शो में मसाला जोड़ रही हैं.

आगे क्या प्लान है? क्या फिर किसी रियलिटी शो में दिखेंगी?

अगर भगवान चाहेंगे, तो जरूर. हर तरह के शो के लिए तैयार हूँ और सबसे ज़रूरी — मैं उन सभी का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया. अजनबियों से इतनी मोहब्बत मिलना वाकई बहुत बड़ी बात है.

Written by PRIYANKA YADAV

Tags : Nehal Chudasama | Amaal Mallik and Nehal Chudasama | Amaal Mallik and Nehal Chudasama fight | Amaal Mallik and Nehal Chudasama viral fight | Miss Diva Universe 2018 Nehal chudasama | Bigg Boss 19 Nehal Chudasama Eviction Interview Shocking Reaction On Farhana | Nehal Chudasama Exclusive Interview After Eviction | Nehal chudasama in Bigg Boss 19 | Nehal Chudasama Interview First After Eviction From Bb 19 | Nehal Chudasama Speaks on Her Eviction | amaal mallik in bigg boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 captain

Advertisment
Latest Stories