Advertisment

Bigg Boss 19 :  Pranit More Exclusive-  ‘अगर मैं नहीं जीतता, तो Gaurav जीतते’

बिग बॉस 19 के तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रणित मोरे ने शो के खत्म होने के बाद अपने अनुभव साझा किए, जिसमें उन्होंने घर में बिताए समय, चुनौतियाँ और सीखों के बारे में खुलकर बात की।

New Update
pranit more bb19
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

‘बिग बॉस 19’ का सफर खत्म हो चुका है, लेकिन घर से बाहर आते ही प्रणित मोरे (Pranit More) ने अपने अनुभवों पर खुलकर बात की. टॉप 3 में जगह बनाकर दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रणित ने इस सफर को उतार–चढ़ाव, दोस्ती, गलतफहमियों और सीख से भरा हुआ बताया. शो में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के साथ उनकी बॉन्डिंग, महाराष्ट्र से मिला अपार प्यार, मालती चाहर के साथ मतभेद, और फैंस की उम्मीदों पर उन्होंने बिना झिझक अपनी राय रखी. आइये जाने उन्होंने क्या कुछ कहा.... 

Advertisment

‘बिग बॉस 19’ में आपका सफर कैसा रहा?

बिग बॉस में आने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अंदर जाकर मुझे बहुत मज़ा आया. शुरुआत में थोड़ा संकोच था, पर जैसे-जैसे महाराष्ट्र और बाकी देश से प्यार मिला, मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ता गया. मैंने हमेशा रियल रहा, कोई फालतू लड़ाई नहीं की. टॉप 5 तक पहुंचना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि थी, और गौरव भाई के साथ टॉप में रहना मेरे लिए सबसे खास था.

क्या आपको उम्मीद थी कि आप टॉप 3 या विनर बनेंगे?

जीत की उम्मीद हर कोई करता है, लेकिन मैं टॉप 3 तक पहुंचकर भी बहुत खुश हूँ. लोगों का मिला प्यार ही मेरे लिए बड़ी जीत है. गेम में गलतियां भी हुईं, पर मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा.

Bigg Boss 19 Finale Top 3 Confirmed: Gaurav, Farrhana And Pranit Battle For  Trophy

गौरव खन्ना शो जीत चुके है, उनके विनर बनने पर क्या कहेंगे?

मेरे लिए गर्व का पल था. अगर मैं नहीं जीतता, तो मेरी पहली पसंद हमेशा गौरव भाई ही थे. उनकी जीत से मुझे ऐसा लगा जैसे मैं भी उनके साथ जीत गया.

Gaurav Khanna emerges as Bigg Boss 19 winner; Says, 'This is a win for  every person

अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) से आज मिलकर कैसा लगा?

थोड़ी बातचीत कम हुई, इसलिए शायद वो थोड़ा नाराज़ हैं. लेकिन दोस्ती में नाराज़गी होना भी सामान्य है. मैं उनसे बात करूंगा और यकीन है कि चीजें ठीक हो जाएंगी.

Also Read:Nikita Rawal रहीं हैरान, जब सनी लियोनी ने सेट पर वो कर दिखाया जिसकी उसे उम्मीद नहीं थी

बिग बॉस 19' में अभिषेक के एविक्शन के बाद भड़के लोग, प्रणित मोरे को बताया  सबसे दोगला कंटेस्टेंट - Bigg Boss 19 Abhishek Bajaj Eviction Pranit More  Gets Hatred From Audience -

मालती चाहर (Malti Chahar) के साथ हुए मतभेद पर क्या कहना चाहेंगे?

मेरी हमेशा यही कोशिश रही कि दोस्तों से ईमानदारी से बात करूं. अगर मालती चाहर को किसी मज़ाक से बुरा लगा, तो मैंने माफी भी मांगी थी. शायद शो में बातें साफ करने का मौका नहीं मिला. उम्मीद है बाहर सब ठीक हो जाएगा.

Bigg Boss 19: प्रणित मोरे ने मालती चाहर को मारी लात, फिनाले वीक में  कंटेस्टेंट्स के बीच हुआ बड़ा झगड़ा! - bigg boss 19 pranit more kicks malti  chahar deepak chahar sister got angry

क्या मालती ने आपको माफ किया है?

अभी शायद नहीं, लेकिन सलमान सर से बात करते समय भी उसने कहा था कि अब दिल में ज़्यादा कुछ नहीं है. टीवी पर हर चीज बड़ी लगती है, लेकिन शो खत्म होते ही बातें आसान हो जाती हैं. मुझे लगता है कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा.

Malti Chahar biography Age Affair : Software Engineer से Actress बनाने का  दिलचस्प सफर - kamyabstory.in Startup Influencer Business Success Story

फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) का टॉप 2 में पहुंचना आपको फेयर लगा?

हर किसी की अपनी स्ट्रेटजी होती है. अगर फरहाना टॉप 2 तक पहुंचीं, तो ऑडियंस को उनमें कुछ पसंद आया होगा. यह शो ही ऑडियंस की पसंद पर चलता है, इसलिए मैं इसे फेयर ही मानता हूं.

Also Read: Sunny Deol ने पिता Dharmendra की जयंती पर शेयर किया अनसीन वीडियो

Bigg Boss 19 Grand Finale Farrhana Bhatt first runner up Gaurav Khanna wins  - India Today

आपके फैंस नाराज़ हैं कि आप टॉप 2 में नहीं पहुंचे – इस पर क्या कहना चाहते हैं?

मुझे अच्छा लगता है कि मेरे फैंस ने मुझसे इतनी उम्मीद रखी. पर हर किसी को अपनी-अपनी फेवरेट की जीत की उम्मीद होती है. यह गेम था – खत्म हो चुका है. आगे भी अगर उन्हें लगता है कि मैं सही हूं, तो वो मुझे सपोर्ट करते रहें.

महाराष्ट्र के लोगों ने आपको खूब सपोर्ट किया, क्या कहना चाहेंगे?

महाराष्ट्र के प्यार ने मुझे भावुक कर दिया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोग मुझे इतना अपनाएंगे. मैं हमेशा इस प्यार का शुक्रगुज़ार रहूंगा और पूरी ज़िंदगी इसका सम्मान करूंगा.

Pranit More Biography – Stand-up Comedian

शो खत्म होने के बाद किन कंटेस्टेंट्स के संपर्क में रहना चाहेंगे?

शो के दौरान सबकी स्ट्रेटजी अलग थी, इसलिए टकराव भी हुआ. लेकिन बाहर की लाइफ अलग होती है. जिनको मैंने दोस्त माना है—उनसे हमेशा संपर्क में रहूंगा, बाकी सब से मिलकर बातें हो जाएंगी.

Also Read: Sunaina Yella: फैंस की अटकलें हुईं सच: Khalid Al Ameri ने सुनैना येल्ला संग रोमांस को इंस्टाग्राम पर किया कन्फर्म

FAQ

Q1: बिग बॉस 19 में प्रणित मोरे की उपलब्धि क्या रही?

A1: प्रणित मोरे टॉप 3 में जगह बनाने में सफल रहे और दर्शकों का दिल जीता।

Q2: प्रणित ने शो के दौरान किन अनुभवों को साझा किया?

A2: उन्होंने शो के उतार-चढ़ाव, दोस्ती, गलतफहमियों और सीखों के बारे में खुलकर बात की।

Q3: गौरव खन्ना के साथ उनकी क्या बॉन्डिंग रही?

A3: प्रणित ने गौरव खन्ना के साथ अच्छे संबंध और सहयोग की बातें साझा की।

Q4: मालती चहर के साथ उनका अनुभव कैसा रहा?

A4: शो में मालती चहर के साथ मतभेद भी हुए, जिन्हें उन्होंने अपने अनुभव में शामिल किया।

Q5: फैंस के प्रति उनका संदेश क्या था?

A5: उन्होंने फैंस की उम्मीदों और प्यार के लिए आभार व्यक्त किया और अपने सफर के अनुभव साझा किए।

Comedian Pranit More | Pranit More in bigg boss 19 | 'Bigg Boss 19 | reality show | aamir ali reality shows not present in content

Advertisment
Latest Stories