Advertisment

Sunny Deol ने पिता Dharmendra की जयंती पर शेयर किया अनसीन वीडियो

ताजा खबर: Dharmendra Birthday: धर्मेंद्र की पहली बर्थ एनिवर्सरी पर उनके बेटे सनी देओल ने उन्हें इमोशनल श्रद्धांजलि देते हुए दिल को छू लेने वाला वीडियो मोंटाज शेयर किया.

New Update
sunny deol
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dharmendra Birth Anniversary: बॉलीवुड के "ही-मैन" धर्मेंद्र (Dharmendra) अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 24 नवंबर को आखिरी सांस (Dharmendra Death) ली. एक्टर आज 90 साल के हो जाते. आज 8 दिसंबर 2025 को धर्मेंद्र की पहली बर्थ एनिवर्सरी (Dharmendra Birth Anniversary) है. इस मौके पर एक्टर के बेटे सनी देओल ने अपने पिता को याद किया. पिता धर्मेंद्र की पहली बर्थ एनिवर्सरी पर उनके बेटे सनी देओल ने उन्हें इमोशनल श्रद्धांजलि देते हुए एक दिल को छू लेने वाला वीडियो मोंटाज शेयर किया.

Advertisment

Dharmendra Birthday: धर्मेंद्र के जन्‍मदिन पर इमोशनल हुए हेमा मालिनी

सनी देओल ने अपने पिता को दी इमोशनल श्रद्धांजलि (Sunny Deol shares unseen emotional video of father Dharmendra)

आपको बता दें धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने अपने पिता को इमोशनल श्रद्धांजलि देते हुए एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया. वीडियो में पहाड़ के नज़ारे का मज़ा लेते हुए पिता-बेटे की एक शांत क्लिप पोस्ट करते हुए, सनी ने लिखा, "आज मेरे पिता का जन्मदिन है. पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर लव यू पापा. मिस यू". 

Dharmendra की याद में फूट-फूटकर रोए Salman Khan, बोले-'हमने ही-मैन खो दिया'

अभय देओल ने किया धर्मेंद्र को याद (Abhay Deol remembers Dharmendra)

वहीं धर्मेंद्र के भतीजे और एक्टर अभय देओल ने भी आज उन्हें याद किया. एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "शायद 1985 या 86 का समय रहा होगा. मुझे अभी-अभी डांटा गया था इसलिए मैं परेशान था. (Abhay Deol remembers Dharmendra) उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया, अपने पास बिठाया और कहा, “रोशनी देखो”, और फोटोग्राफर से यह तस्वीर क्लिक करवाई. मैं उस पल का इंतज़ार कर रहा हूं जब मेरा समय आएगा और मैं उन्हें फिर से ये शब्द कहते हुए सुनूंगा. आज उनका जन्मदिन था".

Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का हुआ निधन

धर्मेंद्र का निधन कब हुआ था? (When did Dharmendra die?)

dharmendra

बता दें धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में  निधन हुआ था. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ (Dharmendra Death Reason)रहे थे. उन्होंने जुहू में अपने घर पर आखिरी सांस ली, जहां ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने बिना किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के चुपके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके लिए उनकी बहुत आलोचना हुई. अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन के बाद (Dharmendra death)देओल परिवार ने 27 नवंबर को एक प्रेयर मीट रखी गई थी. इसमें परिवार और इंडस्ट्री के कई बड़े नाम जैसे सलमान खान, रेखा और ऐश्वर्या राय धर्मेंद्र को याद करने पहुंचे थे.

Dharmendra: गंगा में विसर्जित हुईं धर्मेंद्र की अस्थियां, पैपराजी पर भड़के सनी देओल

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म (Dharmendra last film)

Ikkis news

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' (Ikkis) है, जो एक वॉर ड्रामा है जिसमें उन्होंने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के  पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर का रोल किया था. यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को उनकी मौत के बाद रिलीज़ होगी. यह दशकों के करियर के बाद उनकी आखिरी स्क्रीन अपीयरेंस होगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. सनी देओल ने यह अनदेखा वीडियो क्यों शेयर किया? (Why did Sunny Deol share this unseen video?)

A. उन्होंने यह वीडियो धर्मेंद्र की याद में और उनके प्रति अपना प्यार व सम्मान व्यक्त करने के लिए शेयर किया.

Q2. वीडियो में क्या देखने को मिला? (What does the video feature?)

A. वीडियो में धर्मेंद्र के पुराने, खूबसूरत और भावुक पलों की झलक देखने को मिली, जिन्हें फैंस ने बेहद पसंद किया.

Q3. सनी देओल ने वीडियो शेयर करते समय क्या कहा? (What did Sunny Deol say while posting the video?)

A. उन्होंने बताया कि पिता की यादें उनके लिए हमेशा खास हैं और यह वीडियो उन भावनाओं को फिर से जगाने का तरीका है.

Q4. क्या इस वीडियो पर सेलिब्रिटीज या फैंस ने प्रतिक्रिया दी? (Did celebrities or fans react to the video?)

A. हाँ, कई सितारों और फैंस ने कमेंट कर इसे बेहद भावुक और दिल छू लेने वाला बताया.

Q5. क्या सनी देओल आगे और यादगार पलों को शेयर करने वाले हैं? (Will Sunny Deol share more such memories in the future?)

A. उन्होंने संकेत दिया कि वह अपने पिता की यादों को फैंस के साथ हमेशा साझा करते रहेंगे.

Tags : sunny deol | sunny deol new movie | sunny deol new movie update | sunny deol news | Dharmendra | Dharmendra death | dharmendra daughter | Dharmendra debut film | Dharmendra Deol 

Dharmendra Birthday: धर्मेंद्र के जन्‍मदिन पर इमोशनल हुए हेमा मालिनी

Advertisment
Latest Stories