/mayapuri/media/media_files/2025/01/14/Muz774Llm3shx557ja7H.jpg)
‘बिग बॉस 18’ के घर से बाहर आने के बाद चाहत पांडे ने अपने ऊपर उठाये गए सवालों के जवाब दिए हैं. इसके साथ ही वह रजत और अविनाश पर जमकर बरसी है.
‘बिग बॉस 18’ के घर से इस बार चाहत पांडे बेदखल हुई है. अब घर से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने ऊपर उठाये गए सवालों के जवाब दिए हैं. साथ ही वह रजत और अविनाश पर जमकर बरसी है. बाहर आने के बाद चाहत ने एक प्रेस कांफ्रेस के ज़रिये मीडिया से बातचीत की. क्या कुछ कहा चाहत ने, आइए जानते हैं.
बिग बॉस के घर में आपकी रजत के साथ खूब दोस्ती देखी गई, इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?
रजत के साथ मेरा कभी दोस्ती का रिश्ता नहीं था. वह मुझे अक्सर चोट पहुंचाते थे और फिर बाद में बात करके मुझे शांत करने की कोशिश करते थे. वह कभी अपनी बातों पर नहीं टिकते थे, हमेशा मुकर जाते थे. वह दूसरों से कहते थे कि मैं आपके साथ हूँ, लेकिन बाद में किसी और के साथ दिखते थे. यह मुझे बहुत बुरा फील कराता था. मुझे रजत पहले चोट मारता था फिर मलहम लगाता था.
अविनाश और आपका रिश्ता कैसा था? लास्ट के एपिसोड में हमने बहुत कुछ देखा, आप क्या कहेंगी?
मुझे लगता है कि अविनाश ने जो भी किया, वह सिर्फ फुटेज के लिए था. उन्होंने मेरे सम्मान को ठेस पहुँचाई और मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाए. अगर अविनाश की बहन मेरी जगह होती, तो क्या वह वही बातें अपनी बहन के बारे में कहते? यह बहुत चोट पहुँचाने वाली बात थी. तभी तो मेरी माँ ने मेरा साथ दिया. मुझे लगता है कि वे सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ये सब करते हैं.
आपके पीठ पीछे करण ने भी बहुत कुछ कहा है, उन्होंने कहा कि आप नाटक कर रही है. आपकी इस बारे में क्या राय है?
जब करण ने कहा कि मेरे आंसू “मगरमच्छ के आंसू” है, तो मुझे बहुत दुख हुआ. जब मैं घर के अंदर थी, तब मुझे पता ही नहीं था कि उसने क्या कहा है. बाहर आने के बाद जब मैंने देखा तो मुझे बहुत दुःख हुआ. वह सीनियर हैं, उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उनका यह व्यवहार मुझे चौंका गया, क्योंकि मैंने हमेशा सोचा था कि वह एक जिम्मेदार इंसान होंगे. उन्होंने किसी की फीलिंग्स का मजाक उड़ाया, जो मुझे बिल्कुल सही नहीं लगा.
विवियन के साथ आपकी लड़ाई हुई तो दर्शकों ने कहा कि विवियन ज्यादा फेमस है. इस बारे में आप क्या कहेंगी?
शुरुआत में, विवियन के साथ मेरे मतभेद थे. वह एक सीनियर आर्टिस्ट है और लोग उनके सामने झुके रहते थे, लेकिन मैं उनके रुखे और घमंडी तरीके से बात करने का विरोध करती थी. यहीं सब प्रॉब्लम शहजादा और श्रुतिका को भी थी. लेकिन जब उनकी पत्नी शो में आई तो विवियन में बदलाव आया और वह मुझसे अच्छे तरीके से बात करने लगे. उनकी पत्नी के जाने के बाद, उनका नजरिया मेरे प्रति बदल गया और उन्होंने मुझसे बेहतर व्यवहार करना शुरू कर दिया.
बदलाव तो रजत के अन्दर भी देखे गए. आपकी इस बारे में क्या राय है?
रजत के बारे में मेरा अनुभव मिला-जुला रहा. पहले वह छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाते थे, लेकिन बाद में वह शांत रहने लगे थे. हालांकि, उन्होंने हमेशा मेरी पीठ पीछे मजाक किया. बिग बॉस के दौरान उन्होंने और मैंने एक डांस किया था औए ये डांस उन्हें मैंने ही सिखाया था. तो साथ रहते- रहते आपका थोड़ा बहुत बोंड बना जाता है. लेकिन कुछ चीज़े ऐसी है, जो मुझे नहीं पसंद.
एक टास्क के दौरान हमने देखा कि आपने रजत का धागा काट दिया. लेकिन क्या बाहर आने के बाद हमें रजत के साथ आपका कोई रिश्ता देखने को मिल सकता है?
रजत न कभी मेरा भाई था और न कभी मैंने उसे अपना दोस्त माना. मैंने कभी उसे भाई बोला ही नहीं और मुझे नहीं लगता कि रजत और मेरी कभी दोस्ती हो सकती है, क्योंकि वो पलटू है.
टिकट टू फिनाले पास आ गया है. क्या लगता है कि ईशा इसे डिसर्व करती है?
नहीं, मुझे नहीं लगता है कि ईशा इसे डिसर्व करती है. वो सिर्फ अविनाश के सहारे बिग बॉस के घर में यहाँ तक पहुंची है. अगर अविनाश को बाहर किया जाता है, तो ईशा का घर में कोई अस्तित्व नहीं रह जाएगा. वह अविनाश के बिना कुछ नहीं हैं, और मुझे लगता है कि उसे पहले ही बाहर किया जाना चाहिए था. साथ ही ईशा को यह अच्छा नहीं लगता था कि अविनाश मुझसे बात करे, वो मुझसे सिर्फ तभी बात करता था जब ईशा आस-पास नहीं होती थी.
ईशा ने ये भी कहा था कि आपका RK जी के साथ जुड़ाव है लेकिन बाद में उन्होंने माफ़ी भी मांगी. इस बारे में आप क्या कहेंगी?
मैं यहीं कहना चाहूंगी कि आप ये सब करना बंद कर दो, क्योंकि दर्शक सबकुछ देख रहे हैं. उन्हें पता है की आप क्या कर रही है.
आप टॉप 3 में किसे देखना चाहती है?
मैं टॉप 3 में करण, विवियन और चुंग को देखना चाहूंगी, क्योंकि ये तीनों गेम के लिहाज से बहुत मजबूत प्रतियोगी हैं.
आपकी केक के साथ एक फोटो भी वायरल हुई. क्या आप इसके पीछे की कहानी बताना चाहेंगी?
उसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है. सिर्फ एक फोटो की वजह से कोई कुछ भी कह रहा है. वो फोटो मेरे शो ‘नथ’ के दौरान की है. जहाँ मैं सभी के साथ बैठी हूँ और केक हमें हमारे फैन्स भेजते ही रहते हैं.
आपके और मानस के बारे में जो अफवाहें चल रही हैं, उनके बारे में क्या कहेंगी?
जो अफवाहें मेरे और मानस के बारे में चलीं, वह पूरी तरह से गलत थीं. मानस ने सामने आकर इन अफवाहों को साफ किया. वह बहुत सच्चे और अच्छे इंसान हैं. मैं मानस की बहुत इज्जत करती हूँ, क्योंकि उन्होंने मेरे लिए मीडिया में आकर सारी बातें स्पष्ट कीं. मैं मानस जैसा ही दोस्त और को-एक्टर चाहती हूँ.
आप किसे बिग बॉस के विजेता के रूप में देखती हैं?
मुझे लगता है कि यदि विवियन और करण टॉप 2 में होते हैं, तो विवियन असली विजेता हैं. हालांकि, मैं यह मानती हूँ कि अगर कोई रियल है, तो वह जीतने का हकदार है.
क्या चूम भी करण के बलबूते ही यहाँ तक पहुँची है? आप क्या चाहती है कौन जीते?
नहीं, ऐसा नहीं है. मैं चाहती हूँ कि चुंग जीतें, क्योंकि महिला शक्ति को जीतने का हक है. मुझे लगता है कि यह महिला शक्ति का समय है और इसलिए मुझे चुंग को जीतते हुए देखना अच्छा लगेगा.
बिग बॉस के घर से बाहर आई टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे ने कई टीवी शोज़ में काम किया है, जिनमें से कुछ के नाम है- हमारी बहू सिल्क, दुर्गा - माता की छाया,नाथ ज़ेवर या जंजीर, तेनाली रामा और पवित्र बंधन.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Aadar Jain ने मंगेतर Alekha Advani संग गोवा में रचाई शादी
शाहरुख खान संग 'इंस्पेक्टर गालिब' को फिर से शुरू करेंगे मधुर भंडारकर?
Hina Khan ने कैंसर के इलाज के बीच गृह लक्ष्मी के प्रमोशन पर दिया बयान
Hrithik Roshan ने शेयर किए 'Kaho Na Pyaar Hai' के अनसीन नोट्स