Advertisment

शाहरुख खान संग 'इंस्पेक्टर गालिब' को फिर से शुरू करेंगे मधुर भंडारकर?

ताजा खबर: मधुर भंडारकर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म इंस्पेक्टर गालिब के बारे में बात की, जिसके लिए वह शाहरुख खान से बातचीत कर रहे थे. 

New Update
Madhur Bhandarkar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मधुर भंडारकर बॉलीवुड के एक जाने माने फिल्ममेकर हैं. मधुर भंडारकर को अपनी सामाजिक कहानियों के जरिए कई एक्ट्रेस के करियर की दिशा बदलने के लिए जाना जाता है. इस बीच मधुर भंडारकर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म इंस्पेक्टर गालिब के बारे में बात की, जिसके लिए वह शाहरुख खान से बातचीत कर रहे थे. 

मधुर भंडारकर ने शाहरुख संग काम करने पर कही ये बात

बॉलीवुड निर्देशक मधुर भंडारकर शाहरुख खान के साथ 'इंस्पेक्टर गालिब' फिल्म  बनाना चाहते हैं | Entertainment

दरअसल, पिंकविला कि रिपोर्ट के मुताबिक, बातचीत के दौरान मधुर भंडारकर ने कहा, "वो रखी है पिक्चर मैंने. यह एक बहुत अच्छी स्क्रिप्ट थी. मैं हमेशा से वह फिल्म बनाना चाहता था. यह यूपी के एक पुलिस वाले के बारे में एक खूबसूरत विषय था. वो दुनिया अच्छी थी. वो हुआ नहीं, बाद में महामारी आ गई, फिर हमारा संपर्क टूट गया". 

मधुर भंडारकर ने किया ये खुलासा

इसके साथ- साथ मधुर भंडारकर ने अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए आगे कहा, "लेकिन निश्चित रूप से मैं किसी समय फिर से विचार करूंगा. मैं उस विषय पर बनाना चाहूंगा. यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, लेकिन एक वास्तविक क्षेत्र में. यह एक बहुत ही सामयिक विषय है. मैं इस पर काम करूंगा, मैं इसे किसी दिन पुनर्जीवित कर सकता हूं. एक दिन अगर मुझे लगा कि मुझे इंस्पेक्टर गालिब बनाना चाहिए, तो मैं निश्चित रूप से बनाऊंगा".

मधुर भंडारकर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में की बात

Director's Cut: Madhur Bhandarkar reveals how he ended up convincing  Prateik Babbar to act in India Lockdown

यही नहीं अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए मधुर भंडारकर ने कहा, "मैं अभी 2 स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूँ. एक बहुत ही दमदार मुंबई की कहानी है, एक खूबसूरत विषय जो मेरे पास है". वहीं दूसरे प्रोजेक्ट के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए मधुर भंडारकर ने कहा, "मैं बॉलीवुड की पत्नियों को दिखाना चाहता हूं. फिल्म इंडस्ट्री में पत्नियां किस तरह से मुश्किलों, उतार-चढ़ावों से निपटती हैं. यह वास्तविक जीवन नहीं है, लेकिन हां निश्चित रूप से यह बहुत से लोगों से प्रेरित या व्युत्पन्न है. इसमें काल्पनिक कथाएं भी होंगी. मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही दिलचस्प विषय है और मेरे पास यह टाइटल लंबे समय से है. बॉलीवुड की पत्नियां स्टेरॉयड पर पेज 3 की तरह है. यह जीवन का एक बहुत ही अलग दृष्टिकोण है और बहुत समकालीन है".

मधुर भंडारकर ने कई पॉपुलर फिल्मों का किया निर्देशन

मधुर भंडारकर बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता हैं. मधुर भंडारकर ने 1999 में आई फिल्म 'त्रिशक्ति' से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद यह सिलसिला जारी है. मधुर ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. मधुर भंडारकर को साल 2016 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया था.

Read More

Hina Khan ने कैंसर के इलाज के बीच गृह लक्ष्मी के प्रमोशन पर दिया बयान

Hrithik Roshan ने शेयर किए 'Kaho Na Pyaar Hai' के अनसीन नोट्स

सत्या के प्रभाव पर Manoj Bajpayee ने किया ये खुलासा

Sonu Sood ने फतेह को निर्देशित करने के पीछे की बताई असली वजह

Advertisment
Latest Stories