/mayapuri/media/media_files/2025/01/14/da6lg7wtbZ2OAxhnOIsE.jpg)
रणबीर कपूर और करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी से शादी कर ली हैं. कपल ने गोवा में शादी रचाई हैं. अलेखा और आदर की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कपल की शादी की तस्वीरें
आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी समारोह 12 जनवरी 2025 को गोवा में हुआ था. आधार ने शादी के लिए ग्रे कलर का सूट चुना जिसमें वह बेहद डैशिंग लग रहे थे. वहीं अलेखा आडवाणी सफेद ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अलेखा ने अपने लुक को मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स से पूरा किया.इसमें कई तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं. इन तस्वीरों में यह जोड़ी खूब रोमांस करती नजर आ रही है. कपल के दोस्तों ने उनकी शादी के खास पलों की झलकियां अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
साल 2023 में आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने एक दूसरे को किया था प्रपोज
आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने नवंबर 2023 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था, जब उन्होंने साथ में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और उन्हें 'अपने जीवन की रोशनी' बताया था. इससे पहले वे करीना और सैफ अली खान द्वारा आयोजित दिवाली समारोह में एक साथ देखे गए थे. अलेखा ने 2023 में करीना की पार्टी में अदार के साथ अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई थी. अलेखा वे वेल की संस्थापक हैं जो वेलनेस इवेंट, वर्कशॉप और इंटरेक्टिव सेशन आयोजित करती है.
तारा सुतारिया को डेट कर चुके हैं आदर जैन
अलेखा आडवाणी से पहले आदर जैन पहले तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे. तारा और आदर की मुलाकात 2018 में करण जौहर की दिवाली पार्टी में हुई थी और 2020 में उन्होंने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक कर दिया. तारा को अक्सर कपूर परिवार के साथ लंच पर देखा जाता था और कथित तौर पर दोनों के बीच का रिश्ता काफी मजबूत था और वे सगाई करने की योजना बना रहे थे लेकिन किसी कारणवश उनका रिश्ता ज्यादा समय के लिए नहीं टिक पाया. इसके बाद आधार और अलेखा को बॉलीवुड पार्टियों और इवेंट्स में एक साथ देखा गया.
Read More
शाहरुख खान संग 'इंस्पेक्टर गालिब' को फिर से शुरू करेंगे मधुर भंडारकर?
Hina Khan ने कैंसर के इलाज के बीच गृह लक्ष्मी के प्रमोशन पर दिया बयान
Hrithik Roshan ने शेयर किए 'Kaho Na Pyaar Hai' के अनसीन नोट्स