/mayapuri/media/media_files/2025/07/14/chinki-minki-fame-surabhi-mehra-said-about-the-show-chhoriyan-chali-gaon-this-show-was-a-hit-for-me-2025-07-14-17-55-38.jpeg)
चिंकी-मिंकी यानी सुरभि (Surabhi Mehra) और समृद्धि मेहरा सोशल मीडिया और टीवी की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक, इन जुड़वा बहनों ने अपने बेमिसाल कॉमिक टाइमिंग, एनर्जी और परफेक्ट सिंक से दर्शकों को खूब हंसाया है. लेकिन अब ये दोनों बहनें एक रियलिटी शो ‘छोरियां चली गाँव’ (Chhoriyan Chali Gaon) में पहली बार अलग-अलग टीमों में नज़र आएंगी. मायापुरी से खास बातचीत में सुरभि मेहरा ने अपने डर, तैयारी, बहन के साथ तालमेल और रणविजय (Rannvijay Singha) के साथ अनुभव सहित कई मुद्दों पर बात कीं. आइये जाने उन्होंने क्या कहा...
आपने कई टीवी शो और सोशल मीडिया प्रोजेक्ट किए हैं. अब इस रियलिटी शो में आने का फैसला क्यों लिया?
शो का कॉन्सेप्ट बहुत यूनिक और दिलचस्प है. नाम सुनते ही लग गया कि कुछ धमाकेदार होने वाला है. ज़ी टीवी पर आ रहा है, और जब ऑफर मिला तो हमने कहा — हम तो जा रहे हैं! और हां, जीतने भी आए हैं.
पहली बार आप दोनों बहनें अलग-अलग टीमों में रहेंगी. इसे लेकर क्या भावनाएं हैं?
हां, हम दोनों अलग-अलग खेलेंगी और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि किसने किस टीम के लिए खेला! मज़ा तो तब आएगा जब हम टास्क करके आ जायेंगे और फिर बतायेंगे कि टास्क किसने किया. यह सब बहुत मज़ेदार होने वाला है, पर सच कहूं तो मैं बहुत नर्वस भी हूँ. बहन का साथ तो है, लेकिन पता नहीं कितने दिन साथ रह पाएंगे.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/14/surabhi-mehra-with-shilpa-patil-2025-07-14-17-58-15.webp)
क्या कभी आपने ग्रामीण जीवन का अनुभव लिया है?
मेरी मम्मी करनाल से हैं, तो बचपन में हम दो-तीन बार गांव गए हैं. मैंने ट्रैक्टर और ट्रक देखा है. पर गाय-भैंसों के बीच कभी नहीं रही. अब मम्मी और दादी से टिप्स ले रही हूँ. साथ ही यूट्यूब भी देख रही हूँ कि कैसे दूध कैसे निकालते हैं, वगैरह- वगैरह.
आपने पैकिंग को लेकर भी बहुत तैयारी की है, उसके बारे में बताएं.
हां, अगर हम 15 दिन के लिए कपड़े ले रहे हैं, तो हर आउटफिट पर टैग लगा है. ये शूज़ इस ड्रेस के साथ, ये लिप कलर, ये हेयरस्टाइल, ये आईशैडो! सब कुछ पहले से तय कर लिया है. क्योंकि मुझे स्टाइलिंग में बहुत टेंशन रहती है.
क्या आपने शो के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर भी तैयारी की है?
हां, मैंने मेडिटेशन शुरू किया है. अगर पेशेंस खो दूं तो आगे कंपटीशन में टिकना मुश्किल हो जाएगा. मुझे गर्मी बहुत लगती है और वहां एसी नहीं होगा. ऊपर से देसी घी की महक मुझे पसंद नहीं है. खाना खुद बनाना पड़ेगा — कोई एवोकाडो या क्विनोआ नहीं मिलेगा! ऐसे में देखती हूँ कि मैं कैसे वहां एडजस्ट करती हूँ.
शो में सभी महिला प्रतियोगी हैं, तो आप टकराव की स्थिति को कैसे हैंडल करेंगी?
मैं झगड़ा पसंद नहीं करती. अगर किसी बात में मुझे गलत लगेगा, तो शांति से अपनी बात रखूंगी. चिल्लाने की बजाय मुझे सुलझाना बेहतर लगता है. वैसे शो पारिवारिक है, तो मुझे नहीं लगता कि कुछ बहुत नेगेटिव होगा. शो में सभी पॉज़िटिव वाइब्स के साथ आए हैं.
आपकी सभी कंटेस्टेंट्स से पहली मुलाकात कैसी रही?
सब बहुत अच्छे हैं, सभी अलग-अलग जगहों से हैं — कोई दिल्ली से, कोई गांव से, किसी को हिंदी नहीं आती. लेकिन मुझे सबकी वाइब अच्छी लगी. मेरा और समृद्धि का नेचर बहुत बबली है, तो हम सबके साथ जल्दी घुलमिल जाते हैं.
शो के होस्ट रणविजय को लेकर क्या एक्साइटमेंट है?
हम दोनों उनके बहुत बड़े फैन हैं. वे बहुत अच्छे इंसान हैं और इतने सारे शोज़ होस्ट कर चुके हैं कि उनकी एनर्जी ही कुछ और है. वैसे हम सब लड़कियां गॉसिप में लग जाती हैं और वो अकेले पड़ जाते हैं! लेकिन वो बहुत हंबल और डाउन-टू-अर्थ हैं, और उनके साथ शो करना बहुत एक्साइटिंग है.
सोशल मीडिया पर दोनों की अलग होने की खबरों से फैंस चिंतित हो गए थे. क्या कहना चाहेंगी?
अरे नहीं! हमने बस ये पोस्ट किया था कि हम शो में अलग-अलग कंटेस्टेंट्स हैं. लेकिन हम एक ही घर में रहेंगे और साथ हैं. चिंकी-मिंकी कभी अलग नहीं हो सकतीं! ये बस शो के लिए है.
जुड़वा होने के नाते एक जैसी बॉडी, मूवमेंट और डायलॉग डिलीवरी में कितना अभ्यास लगता है?
बहुत मेहनत लगती है. हमें साथ में उठना-बैठना, एक जैसी चीज़ें खाना, यहां तक कि एक साथ बोलना भी होता है. दो डायलॉग्स की परफेक्ट टाइमिंग के लिए हमने 6-7 महीने रिहर्सल की है. ये बिल्कुल भी आसान नहीं है.
अपने फैंस को क्या मैसेज देना चाहेंगी?
जिस तरह से आपने चिंकी-मिंकी को प्यार दिया है, अब जब हम अलग-अलग कंटेस्टेंट्स के रूप में आ रहे हैं, तो उसी तरह प्यार और सपोर्ट की जरूरत है. इस शो में आपको प्यार, टकराव, कॉन्फ़्यूजन, और बहुत सारा फन देखने को मिलेगा. हमारे लिए यह पहली रियलिटी जर्नी है — और हमें आपके साथ की ज़रूरत है.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
B Saroja Devi Death: तमिल एक्ट्रेस बी सरोजा देवी का हुआ निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Kota Srinivasa Rao Death: तेलुगु दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास का हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
Deepika Padukone की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर Ram Gopal Varma ने दी प्रतिक्रिया
Tags : Chinki Minki