Advertisment

दीपशिखा नागपाल ने नए शो, किरदार और कलाकारों के साथ अनुभव को शेयर किया

शक्तिमान, सोनपरी और रामायण जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल इन दिनों कलर्स के सीरियल ‘मेघा बरसेगा’ में छाई हुई है...

New Update
Deepshikha Nagpal On New show, Different Character, experience with Cast & More
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शक्तिमान, सोनपरी और रामायण जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल इन दिनों कलर्स के सीरियल ‘मेघा बरसेगा’ में छाई हुई है. सीरियल की पृष्ठभूमि से लेकर अपने किरदार तक क्या कुछ है खास, इस बारे में उन्होंने हमसे यानि मायापुरी से खास बातचीत की.

हंग

आप इस शो के बारे में क्या कुछ कहना चाहेंगी?

यह शो एक पंजाबी फैमिली पर आधारित है. जो अमृतसर में रहती है. शो में मैं मेरे भाई-भाभी, उनके बेटा-बहु और मेरी भतीजी मेघा है. ये कोई टिपिकल टीवी सीरियल नहीं लगता है. ये ऐसे लगता है जैसे आयुष्मान खुराना की ‘बधाई हो’ फिल्म की तरह पैरेनल सिनेमा चल रहा हो. सौरभ सर नेकोई इस सीरियल के लिए बहुत अच्छे किरदार चुने है.

आप अपने किरदार के बारे में कुछ बताएं?

इस सीरियल में मेरे करेक्टर का नाम गोल्डी है. जो मेघा की बुआ है और जिसकी शादी हो चुकी है. लेकिन वो भी एक छोड़ी हुई औरत है. यही वजह है कि वो मेघा से खुद को जुड़ा हुआ पाती है. गोल्डी इन्फुलेंसर को अन्फुलेंसर कहती है, कोरियोग्राफर को चोरियोग्राफर बोलती है. गलत इंग्लिश बोलने के बाद भी उसका कॉन्फिडेंस ऐसा है कि मानो वो ही सही बोल रही हो और आप गलत. गोल्डी बहुत कांफिडेंट रहती है. लेकिन आते-जाते सबको ताने मारती है. कही भी फ़ोन निकालकर रील बनाने लगती है. वह अपनी फैमिली से बहुत प्यार भी करती है.

यजु

आप अपने किरदार से खुद को कितना कनेक्ट फील करती है?

मैं गोल्डी से बहुत कनेक्ट फील करती हूँ. मैं भी गोल्डी की तरह कभी-कभी गलत इंग्लिश बोल देती हूँ. कभी-कभी अकबकाने लगती हूँ. मैं भी उसी की तरह नाम भूल जाती हूँ. मैं भी मस्तीखोर हूँ और तो और मैं भी गोल्डी की तरह ही सब बातें दिल में रखती हूँ और अपनी पर्सनल लाइफ कभी पब्लिक के सामने नहीं लाती, बस खुश रहती हूँ. गोल्डी के लिए मुझे कोई एक्टिंग नहीं करनी पड़ी. मैं असल मैं ऐसी ही हूँ.

सबके साथ काम करके आपको कैसा लगा?

मुझे सबके साथ काम करके अच्छा लगा. शो में मेरे भाई का रोल निभाने वाले अक्षय के साथ मैंने फिल्म में काम भी किया है. मैंने उन्हें 20 साल बाद देखा. सेट पर मैं सिर्फ उनको ही जानती थी, बाकी सबसे मैं बाद में मिली. नेहा जो मेघा का किरदार निभा रही है, ने बहुत अच्छा काम किया है. वह बहुत ही नेचुरल एक्टर है. शो में मेरी भाभी का रोल करने वाली गीता बिस्ट सब अच्छे हैं. ऐसा लगता है सब अपने रोल के लिए एकदम परफेक्ट है. मेरी सबके साथ एक बोन्डिंग हो गई है.

हज

आपके किरदार और मेघा के किरदार के साथ एक-सी घटना हुई है, आप इसे कैसे देखती है?  

मेघा और मेरा किरदार छोड़ी हुई औरतों का है. ये बहुत ही इमोशनल है. गोल्डी मेघा से बहुत प्यार करती है. गोल्डी के अपने बच्चे नही हैं इसलिए वह चाहती है कि मेघा खुश रहे, उसे सारी खुशियाँ मिले.

आप अपने फैंस को क्या कहेंगी?

फैंस के लिए मैं कहूँगी कि आप सब मुझसेपूछ रहे थे कि मेरा नया शो कब आएगा तो ये मेरा नया शो है. कई दिनों तक वो घंटी नहीं बजी थी जो कहे कि हाँ मुझे ये रोल करना चाहिए. लेकिन हाँ इस रोल ने ऐसा महसूस करवा दिया था. इसलिए मैंने ये किया. आपने हमेशा ही मुझे अपना प्यार दिया है. इसी तरह मेरे इस किरदार को भी अपना प्यार दें और आप सभी मेरा ये सरियल ज़रूर देखें. 

WRITTEN BY PRIYANKA YADAV

Read More:

TMKOC शो को छोड़ने पर शरद सांकला उर्फ ​​अब्दुल ने तोड़ी चुप्पी

रणबीर की एनिमल और शाहरुख की देवदास को लेकर राजकुमार राव ने दिया बयान

Chiranjeevi के बर्थडे पर फिल्म 'Vishwambhara' की पहली झलक आई सामने

Ranveer Singh की Don 3 में इस भूमिका में नजर आएंगी Sobhita Dhulipala?

Advertisment
Latest Stories