Aditi Tripathi: दीपिका से मुझे इतना प्यार नहीं था जितना अब होने लगा है

जब मैंने ये शो साइन किया था, तब मेरे ही जानने वालों ने कहा कि तुमको काली का रोल मिला है तुम ये क्यों कर रही हो. देखिये यह एक काली का रोल भर नहीं है, मैं बस एक रोल अदा कर रही हूँ...

New Update
Dil Ko Tumse Pyaar Huva actress Deepika Aka Aditi On Upcoming Exciting Episodes Controversy And More
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

‘दिल को तुमसे प्यार हुआ’ की मुख्य अदाकारा अदिति त्रिपाठी जो दीपिका का रोल निभा रही है, ने अपने रोल के बारे में मायापुरी से खुलकर बात की.  

शो का ट्रैक अब अच्छा जा रहा है. आगे क्या कुछ देखने को मिलेगा?

अभी डॉक्टर चिराग को प्यार हो चुका है. वो दीपिका से ये बता भी चुके हैं. हो सकता है कि दीपिका भी उन्हें अपनी फीलिंग्स बता दे. ये भी हो सकता है कि चीजें अच्छी हो. लेकिन दीपिका की ज़िन्दगी ऐसी है कि परेशानियां उसका पीछा छोड़ ही नहीं सकती. जहाँ ख़ुशी है, वहां प्रॉब्लम है, तो आने वाले समय में दीपिका की लाइफ में बहुत-सी प्रॉब्लम आने वाली है.  

शूटिंग में सबके साथ कितना मजा आ रहा है? क्या आप इसे एन्जॉय कर रही है?

देखिये जैसा सीरियल में दिखाया जाता है असल में ऐसा कुछ भी नहीं है. शो में मेरी माँ मुझे बहुत मारती है. लेकिन सेट पर मेरी सबसे जायदा उन्हीं से बनती है. अक्षय के साथ भी मेरी बहुत बनती है, बस वो कभी-कभी मुझे रोस्ट कर देते हैं और मैं सबसे छोटी भी हूँ तो इसलिए भी  वो ऐसा करते हैं. लेकिन शूटिंग में बहुत मजा आ रहा है. सब बहुत अच्छे हैं.

h

अक्षय आपकी टांग खिंचाई करते है?

दीपिका हँसते हुए कहती है“ हाँ करते हैं वो मेरी टांग खिंचाई. बहुत करते हैं.

शो को लेकर जो विवाद हुआ उसको आपने कैसे लिया?

जब मैंने ये शो साइन किया था, तब मेरे ही जानने वालों ने कहा कि तुमको काली का रोल मिला है तुम ये क्यों कर रही हो. देखिये यह एक काली का रोल भर नहीं है, मैं बस एक रोल अदा कर रही हूँ. हम जो सब सोचते है कि कोई ये काम क्यों करेगा, दीपिका वो सब करती है. तो ये अच्छा है ना, और शुरू में मुझे दीपिका से उतना प्यार नहीं था जितना कि अब हैं. दीपिका का कैरेक्टर मुझे बहुत पसंद हैं.

h

आजकल आडियंस आपके साथ आसानी से जुड़ जाती है, तो आप इसपर क्या कुछ शेयर करना चाहेंगी?

सेट के अलावा बाहर क्या कुछ चल रहा है मुझे इतना पता नहीं चलता. लेकिन इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के ज़रिये पता चलता रहता है कि वो हमसे बहुत प्यार करते हैं. हमारे लिए ये बहुत मायने रखता है.

आप अपने फैनस को क्या कहना चाहेंगी?

फैनस को मैं कहना चाहूँगी कि आप लोग जो हमें प्यार दे रहे हैं उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. कभी-कभी हम्हारे सन्देश आपको नहीं मिलते और कभी-कभी आपके. लेकिन आप अपना प्यार हमपर बनाए रखें.

nn

Dil Ko Tumse Pyaar Huva actress Deepika Aka Aditi On Upcoming Exciting Episodes, Controversy And More

BY – Priyanka Yadav

Read More:

ट्रोलिंग के बाद Ayesha Takia ने इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट

'Stree 2' ने बॉक्स ऑफिस पर किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार

TMKOC शो को छोड़ने पर शरद सांकला उर्फ ​​अब्दुल ने तोड़ी चुप्पी

रणबीर की एनिमल और शाहरुख की देवदास को लेकर राजकुमार राव ने दिया बयान

Latest Stories